यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (20+ तरीके) | YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (YouTube SE Paise Kaise Kamaye) | जानिए YouTube पर पैसे कमाने का तरीका क्या है |यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए और यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है? (How to Earn Money From YouTube in Hindi India)|यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए चैनल मोनेटाइज कैसे करे| youtube से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका| आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है| यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जरूरी चीज क्या है?आदि जैसे प्रश्नों के बारे में हम जानेंगे।

अगर आप इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं कि YouTube पर पैसे कैसे कमाए या आप अभी यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं। 

तब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि यह Article पढ़ने के बाद आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में पूरे तरीके से पता चल जाएगा। 

आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें YouTube से पैसे कमाने के सिर्फ कुछ तरीकों के बारे में ही पता होगा, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको YouTube से पैसे कमाने के तरीके एक से बढ़कर एक तरीकों के बारे में बताएंगे।

वर्तमान समय में इंटरनेट की आसान पहुंच ने ना सिर्फ लोगों के काम को आसान बना दिया है, बल्कि घर बैठे पैसे कमाने के नए-नए तरीकों को भी उजागर किया है। आप इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए यहां पढ़ सकते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

इसलिए अगर आप एक स्टूडेंट हैं अथवा एक प्रोफेशनल है और अपने खाली समय में Part Time काम करके YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन अगर आप नही जानते हैं कि YouTube के अलावा Online Paise Kamane Ka Tarika क्या है? तो आप इसे भी पढ़ सकते हैं।

अथवा YouTube को As A Career लेकर चलना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको YouTube से पैसा कमाने के बारे में पूरा Beginner Guide बताने वाले हैं कि आप अपनी YouTube से पैसे कमाने की Journey कैसे शुरू कर सकते हैं?

Bonus Points: इससे पहले कि आप हमारा यह Article पढ़ना शुरू करें, हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि हमारा यह Article (How to Earn Money From YouTube) पर आधारित है और काफी Detailed में लिखा गया है। 

Bonus Points: आपकी सुविधा के लिए आर्टिकल में जगह जगह पर वीडियो दिए गए हैं, जिससे आपको चीजों को समझने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

इस आर्टिकल में आपको YouTube channel शुरू करने से लेकर इससे पैसे कमाने तक का Complete Blueprint दिया गया है।

चूंकि हम अपने Article की Quality के साथ कभी भी Compromise नहीं करते हैं। जिसके कारण आपको यह article लंबा लग सकता है। इसलिए अगर अभी आपके पास इसे पूरा पढ़ने का समय नहीं है, तो आप इस Article को Bookmark भी कर सकते हैं।

चलिए अब हम आपको यह जानकारी देने का प्रयास करते हैं कि बिना किसी जानकारी के आप YouTube से पैसे कमाना कैसे शुरू सकते हैं? 

YouTube से पैसे कैसे कमाए? (YouTube Se Paise Kaise Kamaye) 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye (20+ tareeke)

आज के समय में YouTube को एक कैरियर के रूप में देखा जाना लगा है। बहुत सारे युवा ऐसे हैं, जो ना सिर्फ पैसे कमाने के लिए बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए YouTube को कैरियर के रूप में चुनना पसंद करते हैं। 

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं अथवा इसे एक कैरियर के रूप में ले जाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से कर सकते हैं।

यहां पर हमने YouTube पर चैनल बनाने से लेकर Step By Step Process के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है।

  1. सबसे पहले Setup करें और अपना YouTube Channel बनाएं
  2. अब अपने चैनल पर Video Upload करना शुरू करें
  3. अपने YouTube Channel को Grow करें और Audience बनाए
  4. उसके पश्चात अपने Channel को Monetize करें 
  5. Youtube से पैसे कमाना शुरू करें
  6. अपने यूट्यूब चैनल का विश्लेषण करें और उसे आगे बढ़ाएं
  7. अपने YouTube Video की marketing करें 
  8. YouTube पर अधिक पैसा कमाने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करें

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye: 

YouTube से कमाई का तरीकाऔसतन कितनी कमाई कर सकते हैं?
YouTube Monetization₹5 हजार/माह (आपकी मेहनत पर निर्भर है)
Affiliate Marketing₹1 लाख से अधिक (अच्छे एफिलिएट नेटवर्क पर)
Sell Servicesजितना चाहे कमाए (आपकी सर्विस पर आधारित)
Brands Sponsorshipएक हजार – एक लाख रुपए या अधिक
Digital Marketing5 लाख रुपए से अधिक कमाए
Channel Membershipमेंबरशिप चार्ज & ज्वाइंगिंग यूजर्स पर आधारित है
Sell Own Productsप्रोडक्ट की बिक्री & कीमत के अनुसार कमाएंगे
Brand Ambassador10 लाख रुपए से अधिक
Sell Your Own Courseजितना बेचेंगे उतना कमाएंगे
Merchandise Salesसमान की बिक्री के अनुसार
Online Business50 हजार रुपए (आसानी से)

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

YouTube पर पैसे कमाने की शुरुवात कैसे करें? 

YouTube पर पैसे कमाने की शुरुआत आप निम्नलिखित चरणों के साथ शुरू कर सकते हैं। हालांकि अगर आप सिर्फ YouTube से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं, तो आर्टिकल को आगे पढ़ सकते हैं। 

Step 1: अपना यूट्यूब चैनल बनाए 

YouTube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye की पूरी प्रक्रिया में सबसे पहला चरण यह होता है कि आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए। और YouTube Channel बनाने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की भी आवश्यकता होगी।

Google Account को आप Gmail ID के तौर पर भी ले सकते हैं, क्योंकि गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल आईडी की मदद से आप गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली कोई भी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

और ज्यादातर लोगों के पास उनके मोबाइल फोन में पहले से Google Account बना हुआ होता है। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप एक नया गूगल अकाउंट बना सकते हैं। 

चूंकि अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट मौजूद है, तो आप निम्नलिखित स्टेप के साथ अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

  • अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन में YouTube को Open करें और Sign in बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और उसके पश्चात create channel के Option पर क्लिक करें।
  • अब आपसे चैनल बनाने के लिए पूछा जाएगा, जिसमें आपको अपने चैनल का नाम चयन करने की आवश्यकता होगी।
  • जिसमें आप चाहें तो YouTube के द्वारा Suggest किए गए और आपके गूगल अकाउंट पर आधारित नाम का चयन कर सकते हैं।
  • या फिर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Custom Name चयन कर सकते हैं।
  • अब आपको YouTube की Search & watch नियमों पर सही का निशान लगाकर यूट्यूब चैनल Create करना है।
how to create a youtube channel

बधाई हो अब आपका यूट्यूब चैनल बन गया है और उसके पश्चात आप अपने चैनल को Optimised कर सकते हैं। जिसमें निम्नलिखित चीजें शामिल है।

  • अपने चैनल के लिए profile image का चयन करना 
  • अपने चैनल के लिए description जोड़ना
  • अपने चैनल में आवश्यक और उपयोगी लिंक जोड़ना (Social Media Pages Link, Website Links etc.)

यूट्यूब चैनल बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी: 

  • अपना YouTube चैनल Set-up करते वक्त Tags को अपने चैनल में अवश्य जोड़ें। इससे लोगों को आपका चैनल ढूंढने में आसानी होगी।
  • यह काम आप अपने चैनल की Advanced Settings में जाकर पूरा कर सकते हैं।
  • अपने चैनल का नाम छोटा रखें, इससे लोगों को आपका चैनल याद रखने में आसानी होगी।

आप नीचे दिए गए वीडियो में यह अच्छे से समझ सकते हैं कि YouTube Channel कैसे बनाएं? 

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

Step 2: यूट्यूब पर वीडियो Upload करना शुरू करें 

एक बार जब आपके चैनल का सेटअप पूरा हो जाए, तो उसके पश्चात आपको अपने YouTube Channel पर वीडियो सामग्री प्रकाशित करना शुरू कर देना चाहिए। 

अपने चैनल पर कोई अच्छे विषय से संबंधित वीडियो को प्रकाशित करें, जिससे आपको कमाई करने में ज्यादा संभावना होती है। अधिक कमाई वाले YouTube Channel Ideas नीचे दिए गए हैं। 

  1. Unboxing Channels
  2. Tech & Gadgets Review
  3. Business & Marketing
  4. Health & Fitness Tips
  5. Makeup & Beauty
  6. Cooking Videos
  7. How to Videos
  8. Courses & Tutorials 
  9. Electric Car Review
  10. Educational Videos

हालांकि इसके अतिरिक्त भी कई अन्य YouTube Channel Ideas हैं, जिन पर आप काम कर सकते हैं। लेकिन ऊपर बताए गए Ideas में आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं। 

एक बार जब आप अपने लिए एक अच्छा Video Topic चुन लेते हैं, उसके पश्चात आपको अच्छी Quality के और कम समय वाले वीडियो प्रकाशित करने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि लोग ज्यादा लंबा वीडियो देखना पसंद नहीं करते हैं। 

हालांकि अगर किसी विषय से संबंधित वीडियो काफी लंबा है, तो आप उसे अलग अलग Parts में Upload कर सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने YouTube Channel पर वीडियो प्रकाशित करने की consistency को बरकरार रखना चाहिए। इसके साथ ही आपके अंदर लगातार वीडियो बनाने का जुनून और धैर्य भी होना चाहिए। ताकि आप अपने चैनल को सफल बनाने तक उस पर पूरे मन के साथ काम करते रहें।

आपके लिए YouTube पर वीडियो प्रकाशित करने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव नीचे दिए गए हैं। 

  • शुरुआत में भले ही आप अच्छी quality के videos ना बना पाए, लेकिन नियमित रूप से अपने चैनल पर वीडियो प्रकाशित करते रहें।
  • चूंकि अभ्यास करने से आप और भी अच्छा कर सकते हैं। इसलिए हमेशा अपनी आने वाली वीडियो को पिछली वीडियो से बेहतर बनाने की कोशिश करें।
  • अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने के लिए एक अच्छे कैमरे का उपयोग करें या फिर एक अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।
  • समय के साथ अपने वीडियो की presentation skills को improve करते जाएं।
  • अपने Subscribers को अधिक से अधिक Engaged करने के लिए वीडियो प्रकाशित करने हेतु एक अच्छे समय का निर्धारण करें।
  • अपने YouTube के वीडियो में Title, Tags, Descriptions आदि को अच्छी तरह से शामिल करें।

आप नीचे दिए गए वीडियो में अच्छे से समझ सकते हैं कि YouTube Channel पर Video कैसे Upload करें? 

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

Step 3: अपने Subscribers बढ़ाएं 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके Channel पर अधिक से अधिक Subscribers होना लाभदायक होता है। 

आमतौर पर YouTube से होने वाली कमाई आपके वीडियो पर आने वाले views से होती है और यदि आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा Subscribers रहेंगे, तो इस बात की संभावना अधिक होगी कि आपके वीडियो पर Views भी काफी ज्यादा आएंगे। 

यही वजह है कि कई मामलों में यूट्यूब से होने वाली आपकी आय को Subscribers की संख्या भी प्रभावित करती है। 

क्योंकि YouTube को आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाने के लिए दर्शकों की आवश्यकता भी पड़ती है, जो लोग आपका वीडियो watch करते हैं। 

तो अब आप समझ चुके होंगे कि YouTube से पैसा कमाने के लिए कहीं न कहीं अधिक Subscribers की भी आवश्यकता है। 

हालांकि हो सकता है कि आप इस बात को लेकर परेशान हो जाएं कि काफी जल्दी ज्यादा से ज्यादा Subscriber अपने चैनल पर कैसे लाया जाए? 

तो हम आपको बता दें कि YouTube Channel पर कम समय में ज्यादा से ज्यादा Subscribers लाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है। बस इसके लिए आपको अपनी Targeted Audience हेतु Useful और knowledgeable videos बनाकर प्रकाशित करने की आवश्यकता है।

ताकि दर्शक आपके वीडियो को देखें और खुद ही आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करें।

अपने चैनल पर जल्दी से Subscribers बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव नीचे दिए गए हैं: 

  • लगातार नियमित तौर पर YouTube में वीडियो प्रकाशित करते रहें।
  • अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए उनके सवालों का जवाब दें।
  • अपने यूट्यूब वीडियो के लिए काफी अच्छे thumbnail का उपयोग करें, ताकि लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए आकर्षित हो जाएं।
  • अपने यूट्यूब वीडियो को अपने social media pages पर भी साझा करें और वहां पर भी अपनी Audience बनाने का प्रयास करें।
  • कभी कभी अपने दर्शकों के द्वारा पूछे गए सवालों अथवा कमेंट पर आधारित वीडियो बनाकर भी यूट्यूब पर प्रकाशित करें।

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

Step 4: अपने YouTube Channel को Monetize करें 

YouTube से पैसे कमाने का अगला Step यह है कि एक बार जब आपके चैनल पर views आना शुरू हो जाते हैं। और आपके channel पर कुछ मात्रा में subscriber भी हो जाते हैं। तब आप अपने चैनल को मुद्रिकृत (Monetize) करके पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको YouTube Partner बनना होगा और इसके कुछ नियम और शर्ते भी हैं, जिन्हें आपको फॉलो करने की आवश्यकता है। 

अगर आप नियम और शर्तों को फॉलो करते हैं, तो अपने YouTube Channel के मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका चैनल Monetize होने के पश्चात YouTube के द्वारा आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया जाता है, जिससे आपको कमाई होती है।

YouTube Partner Program से पैसे कमाने हेतु निम्नलिखित Monetization Policy को फॉलो करें: 

  • पिछले 12 महीने में आपके चैनल पर कम से कम 4000 watch hours पूरे होने चाहिए।
  • पिछले 12 महीने में आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers भी पूरे होने चाहिए।
  • आपको YouTube की Monetization Policy के साथ साथ Content Policy और Copyright Policy को भी Follow करना पड़ेगा। 

ध्यान दें: कि अगर आप YouTube पर कमाई करने हेतु YouTube के द्वारा बनाई गई इन नीतियों का पालन नहीं करते हैं, तब आप YouTube Partner Program में शामिल नहीं हो पाएंगे और फिर आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा!

अपने YouTube Channel को monetization के लिए Apply कैसे करें? नीचे दिए गए Video को देखें!

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

Step 5: YouTube Video से कमाई करें 

जब आप YouTube Partner Program में शामिल हो जाते हैं और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो उसके पश्चात आप अपने YouTube Video से कमाई करना प्रारंभ कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई को प्राप्त करने के लिए आपके पास Google AdSense का Account भी होना चाहिए, जो कि आप इस लिंक से बना सकते हैं। इस बात का ध्यान रखने की गूगल ऐडसेंस अकाउंट Set Up करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

अगर आप 18 वर्ष से कम है, तो आप गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए अपने माता पिता के दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं। 

तो यह था, यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य तरीका, लेकिन अब हम आपको 20 से भी अधिक ऐसे तरीके बताएंगे; जिनसे YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं।

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (20+ तरीके)

How to Earn Money on YouTube: youtube par paise kaise kamaye

आपने अक्सर इंटरनेट पर पढ़ा होगा या फिर YouTube पर वीडियो देखा होगा कि लोग यूट्यूब के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं और इसमें कोई शक नहीं कि आप भी YouTube से इतना पैसा कमा सकते हैं। बल्कि इससे भी अधिक कमाई कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी रखनी होगी, जिनकी मदद से YouTube पर पैसा कमाया जा सकता है। क्योंकि जब तक आप उन सभी पैसे कमाने के तरीकों और रणनीतियों के बारे में नहीं जानेंगे, तब तक आपके लिए यूट्यूब से इतने सारे पैसे कमाना मुश्किल रहेगा!

क्योंकि एक रिसर्च के मुताबिक बहुत सारे लोग YouTube पर रोजाना वीडियो प्रकाशित करते हैं। लेकिन पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी ना होने के कारण कमाई नहीं कर पाते हैं!

क्योंकि YouTube पर प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक है कि आपको यहां पर पैसा बनाने के लिए सबसे अच्छी और powerful strategies का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

इसलिए YouTube से पैसे कमाने के सर्वोत्तम और कुशल तरीकों के बारे में आगे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

#1. YouTube Video Monetize 

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि YouTube से कमाई करने का सबसे बड़ा स्रोत YouTube Partner Program में शामिल होकर अपने YouTube Videos पर विज्ञापन चलाना है।

कई Professional Youtubers इस तरीके से काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। हालांकि विज्ञापन के माध्यम से कमाई करने के लिए आपके चैनल पर पिछले 12 महीने में 1000 Subscribers और कम से कम 4000 watch hours पूरा होना चाहिए।

यहां पर आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि जो दर्शक YouTube पर Premium Subscription लिए होते हैं। वह तो विज्ञापन नहीं देखेंगे, तो फिर आपको उनके द्वारा देखे गए वीडियो पर कमाई कैसे होगी?

तो हम आपको बता देंगे कि YouTube अपने प्रीमियम सदस्यों से जो भी कमाई करता है उसमें से आपको भी Commission प्राप्त करने की अनुमति देता है।

#2. Affiliate Marketing 

Youtube par affiliate marketing kaise kare aur youtube se paise kamaye

बहुत सारे लोगों का YouTube से पैसे ना कमा पाने के पीछे का कारण यह होता है कि उनका चैनल YouTube के मोनेटाइजेशन पॉलिसी को follow नहीं करता है। इस वजह से उनके वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन का भुगतान उन्हे नहीं किया जाता है।

हालांकि ऐसे Youtubers अपने चैनल पर अमेजॉन पर listed प्रोडक्ट का वीडियो डालना शुरू कर सकते हैं और Amazon Influencer बनकर Affiliate Marketing  करते हुए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कहने का मतलब यह है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रोडक्ट से संबंधित वीडियो बना सकते हैं। 

उदाहरण के लिए अगर आपका चैनल Beauty से रिलेटेड है, तो आप best face wash under 500 rupees जैसे वीडियो बना सकते हैं और उसमें बताए गए Products का Buying Link वीडियो के Description में Provide कर सकते हैं।

इसके साथ ही अपने दर्शकों का सुझाव दे सकते हैं कि अगर किसी को वीडियो में बताए गए किसी Product को खरीदना है, तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन से खरीद सकते हैं। 

अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक के माध्यम से अमेजॉन पर जाकर कोई Products खरीदता है, तब आपको अमेजॉन की तरफ से कमीशन दिया जाएगा। इसी प्रोसेस को Affiliate Marketing भी कहा जाता है। हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना पड़ेगा।

आप चाहे तो अमेजॉन की जगह Flipkart Affiliate Program को भी Join कर सकते हैं। जिसके बारे में आगे के लेख में बताया है कि फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए? आप इस article को पढ़कर Flipkart Affiliate Marketing के बारे में भी जान सकते हैं।

यहां सीखें: YouTube पर Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

#3. Sell Services 

YouTube से पैसे कमाने का तीसरा सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप YouTube पर दूसरे लोगों को अपनी Services देना शुरू कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए जब आप YouTube पर वीडियो प्रकाशित करना शुरू करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपको थोड़ा बहुत Video Editing के बारे में भी जानकारी होगी। 

या फिर अगर आपको इसके बारे में काफी अच्छी जानकारी है, तो आप दूसरे Youtubers को Video Editing Services प्रदान करके काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

चूंकि अक्सर एक नए YouTube Channel में Monetization से पैसा बनाने में कभी-कभी काफी टाइम लग जाता है। इसलिए इस बीच आप Affiliate Marketing करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप रचनात्मक तरीके से वीडियो एडिटिंग कर लेते हैं और इस कौशल में काफी निपुण है, तो Fiverr और Upwork जैसे फ्रीलांस वेबसाइट पर आप प्रति घंटे का हजारों के बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

वही आप चाहे तो किसी कंपनी अथवा व्यवसाय को घर बैठे वीडियो एडिटिंग की सर्विस प्रदान करके भी ऐसा कर सकते हैं।

#4. Brands Sponsorship से पैसे कमाए 

India में YouTube के लिए sponsorship कैसे प्राप्त करें aur sponsorship se paise kamaye

इस बात में कोई शक नहीं है कि आप बिना बहुत अधिक सब्सक्राइबर के भी YouTube पर लाखों में पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ब्रांड स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने का तरीका चुनना होगा।

ऐसा इसलिए, क्योंकि बहुत सारे Brands अथवा व्यवसाय जो Tech, Gaming, Business, Health जैसे इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं; अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाने अथवा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छी रकम का भुगतान करने हेतु तैयार रहते हैं।

चूंकि अगर आपके चैनल पर organic visitors आ रहे हैं, तो यह आपके विषय से संबंधित ब्रांड के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने में सक्षम होते हैं। 

बहुत सारे Brands यूट्यूब पर Sponsored Video के लिए भुगतान इसलिए भी करते हैं, क्योंकि यह उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए YouTube पर चलाए जाने वाले विज्ञापन की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी तरीका है।

Brand Sponsorship के माध्यम से YouTube पर पैसा कमाते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें! 

  • अपने दर्शकों के साथ वीडियो में Paid or sponsored video का खुलासा अवश्य करें।
  • क्योंकि आपके दर्शक आप पर भरोसा करते हैं और अगर आपका वीडियो स्पॉन्सर्ड है, और आपने अपने दर्शकों को यह नहीं बताया, तो इससे उनका आप पर से भरोसा कम हो सकता है।
  • इसके साथ ही स्पॉन्सरशिप का खुलासा ना करना, यूट्यूब की नीतियों के खिलाफ है।
  • हमेशा उन्हीं उत्पादों को अपने वीडियो के माध्यम से बढ़ावा दें, जो आपके दर्शकों के हित में हैं।
  • हमेशा अपने Niche से संबंधित तथा लोकप्रिय और प्रतिष्ठित Brands के उत्पादों को ही Sponsor करें।

यहां सीखें: Sponsorship प्राप्त करके YouTube पर पैसे कैसे कमाए

#5. Digital Marketing से पैसे कमाए

Youtube par Digital Marketing karke youtube Se Paise Kaise Kamaye

चूंकि YouTube भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है, इसलिए आप YouTube के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग के कई पहलुओं पर काम कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप YouTube के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकते हैं अथवा कंटेंट मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसी चीजों पर काम करते हुए काफी अच्छा Revenue प्राप्त कर सकते हैं।

YouTube पर डिजिटल मार्केटिंग कैसे किया जा सकता है? अथवा डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है, या डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पूरा जानने के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

यहां सीखें: Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

#6. Channel Membership देकर पैसे कमाए 

आप अपने यूट्यूब चैनल के दर्शकों को अपने चैनल का सदस्य बनने के लिए राज्य करके भी YouTube channel membership के माध्यम से काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

YouTube Channel Membership फीचर यूट्यूब के द्वारा दिया गया एक ऐसा फीचर है, जिसमें अगर आपका कोई subscribe आपके चैनल का सदस्य बनना चाहता है, तो इसके लिए आप सदस्यता शुल्क लागू कर सकते हैं। और अगर कोई सदस्यता शुल्क का भुगतान करता है, तो आपको वह पैसा मिलेगा।

हालांकि अपने Subscribers को चैनल सदस्यता बेचने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 30 हजार या इससे अधिक Subscribers पूरे होने चाहिए।

#7. खुद का Product Sell करके पैसे कमाए 

अगर आप कोई व्यवसाय चलाते हैं या आपका अपना खुद का कोई उत्पाद है तो उसे आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेचकर काफी अच्छी धनराशि एकत्रित कर सकते हैं।

ज्यादातर मामलों में आपको यूट्यूब के माध्यम से अपना प्रोडक्ट बेचने और उसे वितरित करने के लिए एक delivery business की भी मदद लेनी पड़ सकती है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सिर्फ उत्पादों को बेचना चाहते हैं, लेकिन प्रोडक्ट के संग्रहण और कस्टमर तक वह प्रोडक्ट पहुंचाने की जिम्मेदारी के झंझट से बचना चाहते हैं। 

तो आप Shopify के माध्यम से ड्रॉपशिपिंग शुरू कर सकते हैं और इसमें भी काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

हालांकि आपको अपने चैनल के माध्यम से होने वाली खरीदारी को मैनेज करने के लिए एक अलग बेवसाइट अथवा लैंडिंग पेज भी बना लेना चाहिए। और जगह-जगह पर आवश्यकता पड़ने पर अपनी वेबसाइट के बारे में वीडियो पर मेंशन करते रहें।

#8. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए 

एक बार जब आप YouTube पर अपनी Niche से संबंधित Channels के बीच काफी लोकप्रिय हो जाते हैं, तो आपके Niche से संबंधित ब्रांड अथवा व्यवसाय के मार्केटिंग एजेंट भी आपसे संपर्क करने की कोशिश शुरू करने लगते हैं। 

इसीलिए अपने यूट्यूब चैनल के विवरण में अपना संपर्क ईमेल अवश्य प्रदान करें।

उदाहरण के लिए अगर आपका Gaming से संबंधित चैनल है और आपके पास बहुत ही अधिक मात्रा में Subscribers हैं, तो आप गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े किसी व्यवसाय के Brand Ambassador बनकर उसके उत्पादों को अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं।

यहां पर आपके लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि Sponsorship और Brand Collaboration दोनो बिल्कुल अलग-अलग चीजें हैं। एक तरफ जहां स्पॉन्सरशिप में आपको किसी स्पॉन्सर्ड वीडियो का भुगतान सिर्फ एक बार किया जाता है।

वहीं दूसरी ओर Brand Collaboration में आपको प्रतिमाह अथवा प्रति वीडियो के लिए नियमित रूप से भुगतान किया जाता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि किसी ब्रांड के साथ जुड़ना और कमाई करने के लिए उनके उत्पादों की समीक्षा करना, यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। जिनका आपको एक बार इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

#9. Superchat प्राप्त करके पैसे कमाए 

जब आप YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं, तो आपके प्रसंशक लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके लाइव चैट में अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए सुपरचैट के रूप में भुगतान कर सकते हैं। और यह भी YouTube के माध्यम से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका होता है।

आपने अक्सर देखा होगा कि जो भी लोग Gaming Industry से जुड़े हुए हैं, वह काफी ज्यादा Live Streaming करते हैं और इस दौरान उनको Subscribers अथवा उनकी वीडियो के दर्शकों के द्वारा Superchat के रूप में काफी अधिक धनराशि भुगतान की जाती है। 

Superchat देकर आपके दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने कमेंट को हाइलाइट कर सकते हैं, जिससे आप उनके कमेंट को पढ़ पाएंगे। 

आपको एक और चीज के बारे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि पहले इस फीचर को Fan Funding feature के रूप में जाना जाता था, लेकिन 2017 के बाद YouTube ने इसे Superchat में बदल दिया।

#10. Crowdfunding करके पैसे कमाए 

वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से डॉन मांगना काफी ज्यादा आम बात हो चुकी है और बहुत सारे लोग अच्छे कामों के लिए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से Crowdfunding भी करते हैं। जो कि यूट्यूब पर कमाई करने का एक अच्छा जरिया है।

भले ही आप किसी व्यक्तिगत अथवा यूट्यूब से संबंधित अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आवश्यक धनराशि को जुटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यूट्यूब पर मौजूद अपने प्रशंसकों से Crowdfunding करके धनराशि जुटा सकते हैं।

#11. YouTube पर Course Sell करके पैसे कमाए 

youtube par online course sell karke paise kamaye

आपके लिए यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और आकर्षक आओ सरिया आएगी यदि आप किसी विशिष्ट विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं या फिर पहले से ही आपके पास लोगों को शिक्षित करने का अनुभव प्राप्त है, तो आप अपने वीडियो के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको जिस विषय पर अच्छा नॉलेज है, उसी से संबंधित Course बनाइए और उसे अपने वीडियो के माध्यम से Promote करिए। अपने कोर्स को यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन बेचने के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या फिर लर्निंग कोर्स बनाकर अपने दर्शकों को अपना कोर्स खरीदने के लिए वहां पर भेज सकते हैं।

या फिर आप चाहे तो Udemy और Coursera जैसी वेबसाइट पर अपने कोर्स ऑनलाइन बेच सकते हैं।

हालांकि ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने दर्शकों के लिए प्रासंगिक कौशल सिखाने के बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए। यदि आपका कोर्स अथवा चीजों को सिखाने का तरीका आपके दर्शकों को पसंद आता है तो आप अपने कोर्स के माध्यम से काफी अच्छा पैसा रिटर्न में प्राप्त कर सकते हैं।

आप वीडियो कोर्स के अतिरिक्त अपने डिजिटल प्रोडक्ट को भी यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेचने के लिए प्रमोट कर सकते हैं। जिसमें templates, ebooks, downloadable files आदि शामिल हैं।

#12. Media Houses को वीडियो का लाइसेंस देकर 

अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो जाता है तो ज्यादातर समाचार आउटलेट अथवा मीडिया आउटलेट अपने दर्शकों के लिए उस वीडियो को फिर से दिखाने हेतु उसकी कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि आपके वीडियो को लोगों द्वारा काफी करके वापस उपयोग किया जाता है, लेकिन यदि आपने इस वीडियो के निर्माण में काफी अधिक मेहनत की है; तो जो लोग आपके वीडियो को यूज करते हैं आप उन्हें लाइसेंस देने के बदले में पैसे की मांग कर सकते हैं अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो आप उस पर कॉपीराइट स्ट्राइक लगा सकते हैं।

हालांकि बहुत सारे मीडिया हाउस जो यह काफी अच्छे से जानते हैं कि उन्हें आकर वीडियो को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपसे इजाजत लेने की आवश्यकता है, वे आपको भुगतान देने के लिए तैयार रहते हैं।

एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में आपने वीडियो का लाइसेंस किसी अन्य को देकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने चैनल के about us page में अपना फोन नंबर अथवा ईमेल एड्रेस को अवश्य add किया है।

#13. Blogging With YouTube

अगर आपके चैनल पर काफी अच्छे दर्शक मौजूद है, तो आप उन्हें अपने वीडियो के माध्यम से ब्लॉग पर भेज कर वहां से भी पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है, जहां पर आप Google AdSense के माध्यम से पैसा कमाते हैं। इसलिए आप चाहें तो आप अपने चैनल पर जिस विषय पर वीडियो प्रकाशित करते हैं, उसी वीडियो से संबंधित आर्टिकल लेकर उसे अपने ब्लॉग पर प्रकाशित भी कर सकते हैं और अपने दर्शकों को ब्लाग पर जाने का सुझाव दे सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, तो आप वहां से भी काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपका ब्लॉग Google AdSense से Monetize हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाए तो इसे पढ़ें! 

#14. Promote Another Channel 

काफी ज्यादा Audience वाले YouTube Channel पर किसी दूसरे Channel को प्रमोट करके पैसे कमाना भी काफी अच्छा तरीका है। चूंकि छोटे YouTube Channel के मालिक अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और यही वजह है कि कभी-कभी वह अपने चैनल को प्रमोट कराने के बदले में भुगतान भी करते हैं।

#15. Refer & Earn 

YouTube पर Refer & Earn करके पैसे कमाने के लिए आप किसी ऐसे Services अथवा Products का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आपको Referring Bonus/ Commission दिया जाता है।

आपके लिए हम यह सुझाव देते हैं कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Mobile apps पर आधारित वीडियो बनाना चाहिए जहां पर आपको काफी ज्यादा Refer & Earn करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।

#16. Products Review

amazon influencer bane aur product review  karke youtube par paise kamaye

जैसा कि आप सभी जानते हैं क्योंकि वह पर विज्ञापन से कमाई करने के लिए आपके पास बड़ी मात्रा में आर्यन सिंह होनी चाहिए। लेकिन एक यूट्यूब चैनल के शुरुआती चरणों में काफी ज्यादा सब्सक्राइब अगेन करना थोड़ा मुश्किल काम होता है और इस वजह से विज्ञापन से कमाई करना अक्सर मुश्किल भरा होता है।

लेकिन भले ही आपकी यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइब नहीं है, तो इसके लिए Products Reviews करके कमीशन अर्जित करना यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे अधिक प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है।

#17. YouTube Premium  

YouTube Premium se paise kamaye

आप YouTube के Premium सदस्यों के माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि जब आपका कोई दर्शक YouTube का प्रीमियम सदस्यता लेता है, तो YouTube उसमें से भी आपको पैसा देता है।

#18. Merchandise Sales 

आप YouTube पर Merchandise Sales Merchant बनकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप अपना कोई भी भौतिक उत्पाद चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। हालांकि Merchandise Sales करके YouTube से पैसे कमाने हेतु आपको आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास कम से कम 10000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।

#19. Online Business 

Youtube se Online Business kaise Kare

इस बात में कोई शक नहीं है कि यूट्यूब के दम पर एक ऑनलाइन बिजनेस खड़ा किया जा सकता है क्योंकि फिर चाहे इकॉमर्स बिजनेस चलाने की बात हो या फिर ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाने की बात हो अथवा डिजिटल मार्केटिंग में सफलता हासिल करने की बात हो, इन सभी पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीकों में जल्दी आप सफलता हासिल करने के लिए यूट्यूब बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है।

आप यूट्यूब पर कई तरीकों से ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते हैं कि आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे किया जाता है तो नीचे दिए गए 8 लेख को पढ़ें।

यहां सीखें: Online Business कैसे करें

#20. E-commerce Business

भले ही आपको न पता हो, लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि YouTube के माध्यम से भी E-commerce Business करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो साझा करण प्लेटफार्म है जहां पर प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में दर्शक आते हैं और उसमें से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो आपकी ग्राहक बन सकते हैं। इसलिए अपने E-Commerce business को Promote करने का यूट्यूब बहुत ही प्रभावी तरीका है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने कोई e-commerce store बनाया हुआ है, तो अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए और अपने E-Commerce Store की ब्रांडिंग करने के लिए आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्रांड के नाम से यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं और वहां पर अपने उत्पाद से संबंधित वीडियो बनाना शुरु कर सकते हैं।

बहुत सारे फ्रेंड अथवा व्यवसाय ऐसा कर रहे हैं और यूट्यूब से काफी अच्छे ग्राहक भी प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी कमाई को बढ़ाने में काफी प्रभावी तरीका है।

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

  1. YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
  2. बिना Face दिखाए YouTube से पैसे कैसे कमाए?
  3. प्रतिदिन यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? 

YouTube से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें: 

हमें पूरा विश्वास है कि अभी तक आप YouTube से पैसे कमाने का तरीका जान चुके होंगे और YouTube से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के बाद, अब आपको YouTube पर पैसे कमाने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान लेना चाहिए। 

जैसे कि यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है? अथवा बिना वीडियो बनाए या फिर बिना अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज किए यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके क्या है? 

YouTube क्या है? 

YouTube क्या है? इसके बारे में हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है, फिर भी हम आपके साथ YouTube से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करना चाहते हैं जो आपको जाननी चाहिए। 

YouTube एक प्रकार का वीडियो साझाकरण प्लेटफार्म है, जहां पर आप लोग अपने स्वयं के वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं। या फिर किसी दूसरे के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं और उस पर कमेंट कर सकते हैं, लाइक कर सकते हैं या किसी अन्य के साथ साझा भी कर सकते हैं। 

आप YouTube के द्वारा प्रदान की जाने वाली video services को laptop, PC mobile phone, iPad आदि के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

इतना ही नहीं YouTube आपको अपने वीडियो के माध्यम से कमाई करने का मौका भी प्रदान करता है। जिसमें YouTube Partner Program, Merchandise Sales, Subscription Fund, Superchat जैसे Features शामिल हैं। जिनकी मदद से आप कमाई कर सकते हैं। 

हालांकि इसके अतिरिक्त भी कई अन्य तरीके हैं, जिनकी मदद से आप लोग YouTube पर पैसे कमा सकते हैं, और उन सभी के बारे में हम आपको आगे पूरी जानकारी देंगे। 

आगे YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसलिए इसे आगे पढ़ते रहें!

बिना चैनल मोनेटाइज किए YouTube से पैसा कमाने का तरीका क्या है? 

जी हां, ऐसे कई सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से बिना Monetization के भी YouTube पर पैसा कमाया जा सकता है। इनमें से कुछ मुख्य तरीके निम्नलिखित हैं।

  1. Affiliate marketing
  2. Digital Marketing
  3. Sponsored Video
  4. Brand Collaboration
  5. Refer & Earn 
  6. अपनी Services बेचकर
  7. ट्रैफिक को ब्लॉग पर भेजकर

YouTube से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है? 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें हैं कि YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका YouTube Shorts Video बनाना है। 

क्योंकि वर्तमान में YouTube भी Shorts Videos को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है और दर्शक भी छोटे वीडियो देखना अधिक पसंद करने लगे हैं। इसलिए आप शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब से काफी जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

हालांकि YouTube Shorts के अतिरिक्त भी इंटरनेट पर Moj App और KuKu FM जैसे Mobile App हैं, जहां से आप पैसे कमा सकते हैं। आपके लिए YouTube App के अतिरिक्त पैसे कमाने के अन्य तरीके जानना जरूरी है। क्योंकि आपमें से काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye App से?

हालांकि काफी सारे लोग YouTube पर शायरी चैनल बनाते हैं और काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। ऐसे लोगों के लिए YourQuote भी काफी अच्छा पैसा कमाने वाला एप है।

YouTube पैसे कैसे कमाता है? 

अगर आप नहीं जानते हैं कि Youtube पैसे कैसे कमाता है?, तो हम आपको बता दें कि YouTube अपने प्लेटफार्म पर चलाए जाने वाले विज्ञापन से पैसे कमाता है। 

जिस प्रकार से YouTube पर वीडियो क्रिएटर्स की कमाई Creators के वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों पर निर्भर रहती है। ठीक उसी प्रकार YouTube की कमाई भी उसी विज्ञापन से होती है।

आमतौर पर YouTube की कमाई का मुख्य स्रोत भी विज्ञापन ही है, video creators के वीडियो पर जो भी विज्ञापन चलता है। उस विज्ञापन से होने वाली कमाई में से कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में youtube भी अपने पास रख लेता है।

हालांकि YouTube ने अपने कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई बढ़ाने के लिए कुछ tools भी बनाए हैं, जो क्रिएटर को कई तरीकों से पैसे कमाने में मदद करते हैं। 

इन tools में channels के लिए paid subscription super chat और merchandise आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त YouTube premium subscription से भी YouTube को कमाई होती हैै।

अब आप समझ गए होंगे कि YouTube कैसे काम करता है? और youtube अपने revenue को क्रिएटर्स के साथ कैसे साझा करता है?

YouTube के फायदे क्या है? 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें? 

आपको यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ बातें जरूरी होती है, जिसे आपको मानना जरूरी होता है। 

तो चलिए हम जानते हैं कि आप अपने यूट्यूब चैनल को कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपके वीडियो पर आए हुए व्यूज काफी ज्यादा मायने रखते हैं यानी आपके वीडियो पर आने वाले व्यूज अधिक होने चाहिए। 

इसके अलावा आपकी वीडियो पर वॉच टाइम भी मायने रखते हैं, आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अपने चैनल पर अपने द्वारा बनाए जाने वाला कंटेंट काफी ज्यादा अच्छा बनाना होता है।

अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो आपके द्वारा बनाए जाने वाले कंटेंट ऐसा हो जिससे लोग आसानी से समझ जाए और पसंद करें।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 3000 वॉच टाइम और 1000 से अधिक सब्सक्राइबर हो जाए तो आप अपने चैनल के through मोनेटाइज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्तें होते जिस मानकर आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाते हैं।

यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता है? 

यूट्यूब चैनल खुद मोनेटाइज होता नहीं है, इस लिए यूट्यूब चैनल को हमें मोनेटाइज करना होता है, वर्तमान में आए हुए यूट्यूब के नए अपडेट के तहत यूट्यूब चैनल पर अगर किसी युटुब क्रिएटर का गूगल ऐडसेंस ऑफ है तो उनके चैनल पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के पैसे यूट्यूब को मिलेंगे।

जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया कि यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्तें आपको करने होते हैं, उन सभी शर्तों को करने के बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका 

वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिन सभी तरीकों के बारे में मैंने आपको बताया है।

लेकिन इन सभी तरीकों में भी कुछ तरीके बेस्ट तरीके होते हैं, उसके द्वारा आप कम समय में ही यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

तो चलिए हम कुछ बिंदुओं से यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके को जानते हैं।

  • यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका यह है कि आप यूट्यूब पर जितने भी वीडियो अपलोड करें वह सभी वीडियो ट्रेडिंग में चल रहे कंटेंट के हो। जिससे 90% चांस होता है कि आपके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल होता है।
  • वीडियो के टॉपिक के लिए कीवर्ड रिसर्च का उपयोग करें जिसके द्वारा आपको ये पता चल जाएगा कि कितने लोग कौन से टॉपिक की तलाश में है। इसमें low कंपटीशन वाले कीवर्ड को चुने।
  • रोजाना वीडियो बनाकर अपलोड करें या फिर ऐसी श्रेणी में वीडियो को अपलोड करें जिससे आपकी वीडियो नियमित हो।
  • आपके द्वारा बनाए जाने वाला वीडियो बेहतर और सबसे अलग होना चाहिए।
  • थंबनेल अच्छा बनाए, यानी आपके द्वारा बनाया गया वीडियो में जो ऊपर की ओर फोटो दिखाता है, जिससे लोग आपकी वीडियो की तरफ आकर्षित होंगे।
  • सही टैगलाइन, और डिस्क्रिप्शन आपके वीडियो में होने ही चाहिए।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें 

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो बना सके और यूट्यूब पर अपलोड कर सकें।
  • आपके द्वारा बताए गए वीडियो में अच्छे साउंड के लिए आपके पास एक अच्छा माइक होना चाहिए जिससे आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में साउंड दे सके।
  • लाइटिंग का भी वीडियो पर बहुत प्रभाव पड़ता है, अगर आप अच्छे और ज्यादा ही आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी की लाइटिंग चाहिए होती है।
  • वीडियो को एडिट करने के लिए आपको लैपटॉप की आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा आपको वीडियो को एडिट करने के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर भी चाहिए होता है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की वीडियो को अपलोड करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

YouTube से पैसे कैसे कमाए वीडियो देखें! 

अगर अभी तक आपको यूट्यूब से पैसे कमाना झूठी बात लगती है, तो इसे गलत साबित करने के लिए हमने एक वीडियो दिया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे यूट्यूब पर करोड़ों रुपए कमा सकता है? अगर आपको भी यूट्यूब से पैसे कमाना है, तो इस वीडियो को जरूर देखें।

सवाल- जवाब | YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

अब आप समझ चुके होंगे कि YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और आप YouTube से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

अब हम आपको YouTube से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने का प्रयास  करेंगे। ये आपके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये सारे सवाल अक्सर आप जैसे लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं। 

इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है! इसलिए इन सारे सवालों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा? 

YouTube से पैसा कमाने के लिए एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा और उस पर अच्छी क्वालिटी के वीडियो अपलोड करने होंगे, जिनकी मदद से आप या तो कुछ बेच सकें या फिर गूगल ऐडसेंस से वीडियो को मोनेटाइज करके पैसा कमा सके।

YouTube से पैसे कब मिलते है? 

यूट्यूब से पैसे तब मिलते हैं, जब आप का चैनल मोनेटाइज हो जाता है; हालांकि आप चाहे तो बिना आप मोनेटाइजेशन के भी अपने वीडियो से किसी प्रोडक्ट को बेचकर या अपनी सर्विस प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?  

हम आपको बता दें कि YouTube सब्सक्राइबर्स पर पैसा नहीं देता है बल्कि यह आपके वीडियो पर आने वाले Views पर आपको पैसा देता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि 1000 सब्सक्राइब पर चैनल मोनेटाइज होने के लिए आवश्यक है।

यूट्यूब पैसे कैसे देता है? (youtube paise kaise deta hai)

जब आपके यूट्यूब चैनल से कमाई होने लगती है, तो आपकी कमाई को यूट्यूब के द्वारा महीने के अंत में आपके ऐडसेंस अकाउंट में जोड़ दिया जाता है और फिर उसे अगले महीने की 21 तारीख के बाद आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में जोड़े गए आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। 

YouTube पर वीडियो बनाना क्यों शुरू करना चाहिए? 

यूट्यूब पर वीडियो बनाने की शुरुआत इसलिए करना चाहिए क्योंकि यूट्यूब पर आपको Name, Fame और पैसा यह तीनों चीजें मिल सकती है और ज्यादातर सफल लोगों का मकसद ही यही तीनों चीजें हासिल होता है।

क्या YouTube को एक कैरियर के रूप में देखा जा सकता है? 

जी हां बिल्कुल, साल 2022 के एक अखबार रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब ने 1 साल में 68 हजार करोड़ रुपए अपने क्रिएटर्स को दिया है, जोकि बहुत बड़ा अमाउंट है; इतना पैसा तो कंपनियां अपने कर्मचारियों को नहीं देती है; हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि यूट्यूब कैरियर के रूप में लिया जा सकता है।

YouTube से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं? 

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके इंटरनेट के माध्यम से ढूंढे जा सकते हैं, हालांकि उनमें से सबसे लोकप्रिय और अच्छे तरीके हमने इस आर्टिकल में ऑलरेडी आपको बता दिया है।

YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कैसे कमाया जा सकता है? 

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा अपना खुद का प्रोडक्ट या कोर्स बेचकर, अपनी सर्विस सेल करके या फिर एफिलिएट मार्केटिंग करके और स्पॉन्सर्ड वीडियो के जरिए कमाया जा सकता है। 

Conclusion – YouTube Se Paise Kaise Kamaye 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (YouTube SE Paise Kaise Kamaye) हम आशा करते हैं कि आपको YouTube से पैसे कमाने के नए-नए तरीके की जानकारी पसंद आई होगी। 

हमारे द्वारा आपको इस लेख में बताई गई YouTube से पैसा कमाने की Beginner Guide उपयोगी साबित हुई होगी। इसे पढ़ने के पश्चात आप यह जान चुके होंगे कि YouTube PE Paise Kaise Kamaye जाते हैं और YouTube पर पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

हमें पूरा विश्वास है कि अगर आपने हमारा यह आर्टिकल पूरा ध्यान पूर्वक पढा है, तो अब आप बड़ी आसानी से YouTube से पैसा कमाने की अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।

अंत में हम आपको यही सलाह देंगे कि यूट्यूब पर अच्छा पैसा कमाने के लिए हमारे द्वारा सुझाए गए 20+ YouTube से पैसा कमाने के तरीकों का इस्तेमाल करें और अगर अभी भी आपके मन में YouTube से पैसे कमाने से संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न है, तो आप उसे हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा YouTube से पैसे कमाने के तरीके पर लिखा गया यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और Paise Kaise Kamaye या पैसे कमाने के नए नए तरीकों के बारे में जानने के लिए हमारे Blog के दूसरे articles को पढ़ना न भूलें! धन्यवाद

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

8 thoughts on “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (20+ तरीके) | YouTube Se Paise Kaise Kamaye?”

Leave a Comment