2024 में सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप | HD Photo Banane Wala App

HD Photo Banane Wala Apps Download | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा फ्रेम का इस्तेमाल करें।

आज के वर्तमान समय में Social Media Platform पर किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो पोस्ट करने से पहले उसे अच्छे से Edit किया जाता है, मानो एडिटिंग के बिना Social Media Platform पर पोस्ट किया गया फोटो या वीडियो में कुछ कमी महसूस होती है।

तो हम आपको बता दें कि आज आप इस लेख को पढ़कर अपनी एडिटिंग की कमी को दूर कर सकते हैं, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको फोटो बनाने वाला ऐप (Photo Banane Wala Apps) के बारे में जानकारी प्राप्त होने वाली है।

इसके लिए बस आपको इस लेख पर थोड़ा सा वक्त देना है, इसके बाद आपको इस लेख के माध्यम से Top 25 Best Photo Banane Wala Apps के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसके साथ में आपको यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि Photo Banane Wala App Download Kaise Kare?

इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से फोटो बनाने का तरीका और इसके साथ फोटो बनाने वाला ऐप से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब के बारे में भी बताया जाएगा।

तो आइए सबसे पहले हम आपको बताते है कि फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है? 

इसके बाद हम आपको सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप (Photo Banane Wala Apps) की पूरी जानकारी देंगे।

Photo Banane Wala App Kaun Sa Hai?

HD Photo Banane Wala Apps Download | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा फ्रेम का इस्तेमाल करें।

इंटरनेट की दुनिया में उपस्थित ऐसे ऐप्स; जिसके माध्यम से फोटो को बहुत ही सुंदर बनाया जा सके, उसे फोटो बनाने वाला ऐप (Photo Banane Wala Apps) कह सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त फोटो बनाने वाला ऐप से केवल फोटो को सुंदर ही नहीं बनाया जाता है, बल्कि किसी प्रकार का पोस्टर बनाना, किसी प्रकार का कार्टून स्केच बनाना, दो फोटो को एक साथ जोड़ना, फोटो के माध्यम से कुछ भावनाएं प्रदर्शित करना जैसे बहुत से कार्य, जो केवल फोटो से संबंधित हो, उन सभी को फोटो एडिटिंग ऐप के माध्यम से ही बनाया जाता है।

आज के वर्तमान समय में बहुत सारे फोटो बनाने वाला ऐप्स (Photo Banane Wala Apps) उपस्थित है और सभी अलग-अलग प्रकार के फीचर्स से लैस है, जिन्हें अलग-अलग App Developer तथा company ने निर्माण किया है और उन सभी अलग-अलग फोटो बनाने वाले ऐप में अलग-अलग के सुविधाएं उपलब्ध है।

25+ Best Photo Banane Wala Apps | फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें

अभी तक हमने आपको यह बताया कि फोटो बनाने वाला ऐप क्या है? तो अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि फोटो बनाने वाले ऐप कौन-कौन से हैं? 

ताकि आप उनको इस्तेमाल करके बेहतरीन से बेहतरीन फोटो बना सकें और लोगों के सामने प्रदर्शित कर सके।

जैसा कि हमने आपको पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि इस लेख में आपको Top 25 Best Photo Banane Wala Apps के बारे में बताएंगे और आगे आपको यह भी बताया गया है कि इन सभी फोटो बनाने वाला ऐप्स में आपको कौन कौन से अलग-अलग फीचर्स मिलेंगे।

तो हम आपको जितने भी फोटो बनाने वाले ऐप के बारे में बताएंगे, उसमें से आपको जो ऐप अच्छा लगे, आप उसे डाउनलोड करके आसानी से फोटो एडिटिंग शुरू कर सकते हैं।

तो आइए अब हम आपको बेहतरीन से बेहतरीन फोटो बनाने वाले ऐप के बारे में जानकारी देते हैं और साथ में उन सभी फोटो बनाने वाला ऐप के फीचर्स एंड टूल्स के बारे में भी अच्छे से उल्लेख करते हैं।

#1. Picsart (Photo Banane Wala App)

#1. Picsart (Photo Banane Wala App)

Photo Banane Wala Apps की लिस्ट में से Picsart एक ऐसा ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को अपने मुताबिक बना सकते हैं।

इसमें आपको Customization, Stickers, colour, AI Tools, 200+ designer Fonts, Background Eraser/replace करने जैसी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को बेस्ट क्वालिटी का look प्रदान कर सकते हैं।

इस Platform को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 150 मिलियन से ज्यादा है और काफी आसानी और तेजी के साथ इस ऐप के माध्यम से फोटो को एडिट किया जा सकता है। 

इस ऐप में आपको 100 से ज्यादा Filter और हजार से ज्यादा Stickers प्राप्त हो जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने Photo Editing में कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको PicsArt Gold का Option मिल जाएगा, जिसमें आप Premium Subscription Plan ले सकते और कुछ बेहतरीन editing tool का लाभ उठा सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त जब आप इस ऐप में Premium Plan को Renew कराएंगे, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस आपको पैसे Payment करते ही Automatic Renew हो जाएगा।

इस ऐप को इस्तेमाल करके आप केवल Photo Editing का काम ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप Video Editing का काम भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

अर्थात इस ऐप में आपको Video Editing की सुविधा मिल जाएगी, इस ऐप को आप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

App NamePicsart
App Size 43 MB
Download 1 Billion Plus 
Required OS Android 6.0 and up
Offered by Picsart Inc.
In- App purchases₹10 to ₹8,200 per item 
Released on 4 November 2011
App Permission Camera, contact, location, storage others 
Download linkClick Here 

#2. Pixellab (Photo Banane Wala App)

#2. Pixellab (Photo Banane Wala App)

Pixel lab App का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से फोटो बना सकते हैं, इस ऐप को आप कई सारे बेहतरीन Posters, Meme Image जैसे अन्य चीजें को बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी प्रकार के Font से संबंधित फोटो का निर्माण कर सकते हैं। 

Pixel Lab App में आप 3D और 2D जैसे स्टाइल में काफी आसानी से लिख सकते हैं और आप जो भी 3D और 2D मे लिखेंगे, उसे आप अपने अनुसार किसी Colour में Adjust कर सकते हैं। 

App NamePixelLab
App Size 26 MB
Download 50 Million  Plus 
Required OS Android 4.1 and up
Offered by Aap Holdings
In- App purchases200 per item 
Released on 10 April 2015
App Permission Storage others 
Download linkPixelLab App 

इस ऐप का Interface बहुत ही साधारण है, जिससे आपको यह ऐप इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप में फोटो बनाते समय अपने अनुसार customize कर सकते हैं और इस ऐप को आप अपने Mobile, Tablet, Laptop में काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Pixel Lab App आपको Google Play Store पर Picture Editor के नाम से मिल जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर इस ऐप के Subscription Plan की बात की जाए, तो आप काफी आसानी से ₹200 में 1 महीने का Subscription Plan ले सकते हैं और काफी आसानी से Renew करवा सकते हैं। 

Subscription Plan लेने के पश्चात आपको इस ऐप में और भी बहुत सारे Editing Tools प्राप्त हो जाएंगे, जो फोटो बनाते समय इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

PixelLab Features

  • 3D text
  • Draw
  • Text Effects
  • Import Image
  • Shadow Effect
  • Add background
  • Export Your Image
  • Unique Shapes
  • Change the background
  • Save As A Project JPG,PNG
  • Edit Image Perspective
  • Add Beautiful Stickers
  • Create stunning graphics

#3. Adobe Lightroom App

#3. Adobe Lightroom (Photo Banane Wala App)

Adobe Lightroom बहुत ही बेस्ट क्वालिटी का Photo Editing App है, इसको इस्तेमाल करके बहुत अच्छे से फोटो का background बदला जा सकता है और शायद इसके अलावा किसी अन्य ऐप के द्वारा फोटो का background अच्छे से change किया जा सकता है।

इस ऐप में आपको बहुत सारे बेहतरीन Effects मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपने फोटो को बेस्ट क्वालिटी का लुक दे सकते हैं। 

इसमें आपको Pro Level Camera का Option मिल जाएगा, जिसके माध्यम से आप फोटो ले सकते हैं, जो DSLR की तुलना कर सकता है और इसमें आपको फोटो खींचने के लिए Timer का भी Option मिल जाएगा।

सामान्य तौर पर आप इस Adobe Photoshop Lightroom App को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं, पर इसमें भी आपको Premium Member का अवसर प्राप्त हो जाएगा। 

यदि आप पैसे देकर Premium Membership Join कर लेते हैं, तो आपको और भी बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे आप अपने फोटो की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करके आप ना केवल फोटो बना सकते हैं, बल्कि आप वीडियो भी काफी आसानी से एडिट कर सकते हैं। 

NameAdobe Lightroom
Size 111 MB
Download 100 Million Plus 
Rating 4.4
Review 1 million
Required OS Android 8.0 and up
Offered by Adobe 
In- App purchases₹170 to ₹10,300 per item 
Released on 14 July 2015
App Permission Camera, location, storage others 

इस ऐप के माध्यम से आप अपने वीडियो एडिट करते समय बेहतरीन Graphics का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को आप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Adobe Lightroom Features 

  • Text
  • White balance
  • Tune image
  • Frame
  • Lens Blur
  • Glamour glow
  • Grainy Film
  • Double exposure
  • Selective Filters brush
  • Best theme apply
  • Raw develope 
  • _______etc.

#4. Motion Leap App

#4. Motion Leap (Photo Banane Wala App)

Motion Leap एक ऐसा Photo Banane Wala App हैं, जिसके माध्यम से आप 3D Photo Edit कर सकते हैं। इसमें आपको एक AI Art Generator की सुविधा मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को और ही अच्छा तथा सुंदर बना सकते हैं। 3D Photo Edit करते समय अपने अनुसार Light को बहुत अच्छे से Manage कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको Animation की सुविधा मिल जाएगी, जिसका इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से बेस्ट क्वालिटी का फोटो क्रिएट कर सकते हैं। 

आप इस ऐप के माध्यम से 3D Picture में Filters और Motion का इस्तेमाल करके फोटो को एक बेहतरीन लुक दे सकते हैं। 

मुख्य रूप से इस ऐप का इस्तेमाल करके 3D Photo काफी आसानी से एडिट किया जा सकता है।

इस ऐप में भी आप काफी अच्छे से अन्य ऐप की तरह फोटो का Background बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं और फोटो में Effect लगाकर फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। इसमें आपको Powerful Editing Tools मिल जाएंगे, जिससे आप अनुसार फोटो एडिट करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में भी आपको अन्य फोटो बनाने वाला ऐप की तरह Premium Plan Subscription लेने का मौका प्राप्त हो सकता है और इसमें Renew की प्रक्रिया भी बहुत साधारण है। 

App NameMotion Leap
App Size 84 MB
Download 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 4K
Required OS Android 7.1 and up
Offered by Lightricks Ltd.
In- App purchases₹70 to ₹18,600 per item 
Released on 6 June 2019
App Permission Storage Others 

यह एक प्रकार का Professional Image Editor App है, इस App को आप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Motion Leap Features

  • Add Images
  • 3D Camera Effects
  • Animation Effects
  • 3D Picture Editor
  • Easily Create 3D
  • Add unique Overlay
  • Background Blur
  • Color 3D Text
  • Make Skies Movie
  • Cinematographic Effects
  • Creative Photo Editor

#5. Canva (Photo Banane Wala App)

#5. Canva Graphic Design (Photo Banane Wala App)

Canva App एक ऐसा Photo Editing App या Photo Banane Wala App है, जिसे बहुत सारे बड़े-बड़े Youtubers और Bloggers इस्तेमाल करते हैं। 

यदि आप भी इस ऐप को इस्तेमाल करके फोटो बनाते हैं, तो बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि आप इस ऐप के माध्यम से अपने अनुसार Photo को Customize कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप को इस्तेमाल करके फोटो बनाना बहुत ही आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण है और जब आप इस ऐप को दो-तीन दिन इस्तेमाल करेंगे, तो आप काफी आसानी से बहुत ही अच्छी तरीके से इस ऐप के माध्यम से फोटो बनाना सीख जाएंगे। 

इस ऐप में आपको बेहतरीन Graphic Design की सुविधा प्राप्त होगी।

वैसे, आप इस ऐप के माध्यम से YouTube Thumbnail जैसी बहुत ही Attractive चीजे बनाया जा सकता है और इस ऐप के द्वारा आप ना केवल Photo Editing कर सकते हैं, बल्कि आप Video Editing भी काफी आसानी से कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त Professional Event, Posters, business, Invitations cards भी बनाया जा सकता है।

इस ऐप में भी आपको अन्य ऐप की तरह Premium Plan Subscription की सुविधा प्राप्त हो जाएंगे, पर आप Premium Plan Purchase किए बिना इस ऐप को काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और High Level का Editing कर सकते हैं। 

NameCanva
Size 22 MB
Download 100 Million Plus 
Rating 4.5
Review 10 Million
Required OS Android 6.0 and up
Offered by Canva
In- App purchases₹59 to ₹3,999 per item 
Released on 27 November 2017
App Permission Camera, Storage, Others 
Download linkCanva App

इसे डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store पर visit कर सकते हैं।

Canva App Features

  • Make poster
  • Change the Font 
  • Quotes maker
  • Add text on photo
  • Photo collage maker
  • Instagram icon maker
  • Party invitation maker
  • Make designing logo 
  • six thousand free template
  • Zoom background maker

#6. Photo Lab Picture Editor & Art App

#6. Photo Lab Picture Editor & Art (Photo Banane Wala App)

Photo Lab Picture Editor & Art बहुत पुराना Photo Banane Wala App है, इस ऐप को इस्तेमाल करके आप Universal Photo Editing कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप में आपको एक Universal Feature प्राप्त होगा। 

इसके अतिरिक्त आप Neural Art Styles के Option को इस्तेमाल आप अपने फोटो को एक Best Look दे सकते हैं।

इस Photo Lab Picture Editor & Art फोटो बनाने वाला ऐप में आपको 900 से ज्यादा Effect देखने को मिल जाएंगे, जिसमें से आप कुछ Effect को इस्तेमाल करके अपने फोटो को एक Funny Look दे सकते हैं। 

इसके अलावा इसमें आपको एक Face Photo Montages का ऑप्शन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को काफी सुंदर बना सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको Photo Collage का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से अपने किसी दोस्त के फोटो के साथ अपना फोटो Collage कर सकते हैं। 

इस Photo Lab Picture Editor & Art App को इस्तेमाल करना बहुत ही साधारण है, क्योंकि इसका Interface बहुत ही अच्छी तरीके से दिया गया है।

NamePhoto Lab Picture Editor & Art
Size 21 MB
Download 100 Million Plus 
Rating 4.0
Review 3 Million
Required OS Android 5.1 and up
Offered by Linerock investments Ltd.
In- App purchases₹85 to ₹2,600 per item 
Released on 28 December 2010
App Permission Camera, Storage, Others 

इस ऐप में भी आपको अन्य ऐप की तरह Premium Subscription Plan मिल जाएगा, जिसे आप अपने बजट या आवश्यक Photo Editing Tool के अनुसार खरीद सकते हैं तथा इस ऐप को भी आप Google Play Store App के माध्यम से काफी आसानी से बिना किसी समस्या के डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo Lab Picture Editor & Art 

  • Rgb shift
  • Glitch art
  • Photo filters
  • Picture frame
  • Collage effects
  • Animated effects
  • Realistic photo effects
  • Face photo montage
  • Smart touch up

#7. Photo Editor Polish App

#7. Photo Editor Pro (Photo Banane Wala App)

आप बहुत आसानी से Photo Editor Pro के नाम से ही यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक फोटो बनाने वाला ऐप है, जो आपको Google Play Store पर Photo Editor – Polish के नाम से मिल जाएगा। 

अगर इस ऐप के क्वालिटी की बात की जाए, तो इस ऐप में आपको 100 से ज्यादा Filters मिल जाएंगे।

और इसके साथ साथ इस ऐप में आपको Colours, Pic Collage, Background Eraser, Photo Enhancer, Photo Retouch, Blur, Fonts जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे ढंग से सुंदर बना सकते हैं।

और इस को इस्तेमाल करने का तरीका आप कुछ ही दिनों में बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको AI Cutout Tool मिल जाएगा, जिससे Photo Edit करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इस ऐप में आपको एक ऐसी सुविधा मिलेगी, जिसके माध्यम से आप selfie ले सकते हैं और आप अपने फोटो को अपने अनुसार बहुत अच्छी तरह से एडिटिंग कर सकते हैं

और यदि आप इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करते समय किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं, तो उसे भी काफी आसानी से हटा सकते हैं। 

App NamePhoto Editor Pro 
App Size 14 MB
Download 100 Million Plus 
Rating 4.6
Review 3 Million
Required OS Android 5.0 and up
Offered by Inshot Inc.
In- App purchases₹65 to ₹1,350 per item 
Released on 23 April 2018
App Permission Storage, Others 

इस ऐप में भी आपको अन्य ऐप की तरह Premium Subscription Plan प्राप्त हो जाएगा, जिसमें आप अपने अनुसार कोई भी प्लान चयन करके खरीद सकते हैं।

Photo Editor Pro Features 

  • Cut Out
  • Body Editor
  • Magic brush
  • Glitch Effects
  • Body Retouch
  • Photo effects
  • Tattoos stickers
  • Blend two images
  • Slim body and face
  • DSLR Blur effect
  • Body editor
  • Photo collage maker
  • Photo blender & lights fx

#8. Fotogenic: Face & Body tune a App

#8. Fotogenic: Face & Body tune a (Photo Banane Wala App)

फोटो बनाते समय Fotogenic App का इस्तेमाल करके चेहरे को काफी सुंदर बनाया जा सकता है। 

इस ऐप के द्वारा आप अपने चेहरे को एक छोटे बच्चे की तरह निखार सकते हैं, जिससे आपका चेहरा बहुत ही सुंदर हो जाएगा और आपका फोटो काफी अच्छा दिखने लगेगा। मुख्य रूप से इस ऐप का निर्माण चेहरे को सुंदर बनाने के लिए किया गया है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Six Pack, Tattoo, Bronze Skin, Red Eye जैसे एडिटिंग के कार्य काफी आसानी से किए जा सकते है और साथ – साथ इस ऐप में आपको Color Effect Feature में Vibrance, Color Replacement, Color Splash जैसी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी।

इस ऐप में आप वह सारी चीजें हटा सकते हैं, जो आपको फोटो में पसंद नहीं है और फिर आप अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट करके अच्छा बना सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति पहली बार फोटो एडिटिंग का कार्य कर रहा है, तो इस ऐप के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से कुछ दिनों में फोटो एडिटिंग करना सीख सकता है।

इस ऐप का interface बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से इस्तेमाल करके अपने लिए फोटो एडिट कर सकता है।

NameFotogenic 
Size 84 MB
Download 5 Million Plus 
Rating 4.8
Review 8K
Required OS Android 4.4 and up
Offered by Best Photo Editing App
In- App purchases₹199.99 per item 
Released on 29 December 2017
App Permission Camera, Storage, Others 

यदि इस ऐप के Subscription Plan की बात की जाए, तो इसमें आपको काफी कम दामों पर अच्छे खासे प्लान प्राप्त हो जाएंगे और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल Google Play Store पर विजिट करना है।

Fotogenic Features 

  • Stretch
  • Defocus
  • Textures
  • Slimmer
  • Red eyes
  • Lens flare
  • Make option
  • Body Editing
  • Add Tattoo
  • Bronze skin
  • Text on path
  • Speech bubble
  • Hide unwanted parts
  • Hide unwanted parts
  • Colour Adjustment Paint

#9. Toolwiz Photos – Pro Editor App

#9. Toolwiz Photos - Pro Editor App

Google Play Store पर इस Toolwiz Photos, Photo Banane Wala App का एक अलग ही लुक दिखाई देगा, जो देखने में काफी Interesting लगेगा। 

यह ऐप देखने में जितना ज्यादा interesting लगेगा, उतना ही ज्यादा इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करने में भी मजा आ जाएगा, क्योंकि इसमें आपको Magic Filters का भी विकल्प मिलेगा।

इसके अतिरिक्त इसमें आपको और भी बहुत सारे ऐसे Filters मिलेंगे, जिसके माध्यम से फोटो एडिट करना और फोटो की क्वालिटी बनाए रखना बहुत ही आसान हो जाएगा। 

वैसे, इस ऐप में आपको एक Features Urban Effect का ऑप्शन मिलेगा, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को दीवाल पर प्रदर्शित कर सकते हैं, इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है।

इसके अतिरिक्त, यदि इस ऐप की और भी सुविधा की बात की जाए, तो आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

और Powerful Tools इस्तेमाल करके काफी अच्छे खासे फोटो एडिट कर सकते हैं, आप इस ऐप के माध्यम से अपने फोटो पर किसी प्रकार का Tone Set कर सकते हैं।

इन सभी चीजों के अलावा इस ऐप में आपको Best Text का ऑप्शन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके आप काफी अच्छे से Meme, Poster जैसे चीजें काफी आसानी से बना सकते हैं। 

NamePhoto Editor Pro 
Size 93 MB
Download 10 Million Plus 
Rating 4.3
Review 5K
Required OS Android 4.3 and up
Offered by Toolwiz.com
In- App purchases₹69 to ₹290 per item 
Released on 1 April 2015
App Permission Camera, Storage, Others 

यदि इस ऐप के Subscription Plan की बात करें, तो इसमें भी आपको काफी अच्छे दामों पर Premium Subscription Plan प्राप्त कर सकते हैं।

Toolwiz Photos Features 

  • face Changer
  • Magic filters
  • Slim face
  • Gradient map
  • white balance
  • Lens correction
  • Double exposure
  • Layers rotate
  • Magic cutout
  • Color effect 
  • Image enhance day
  • Perfect tone filters
  • Colour lead paintings 

#10. PhotoFunia (Photo Banane Wala App)

#10. PhotoFunia (Photo Banane Wala App)

PhotoFunia, Photo Banane Wala App को इस्तेमाल करके काफी आसानी से बहुत ही कम समय के अंदर फोटो एडिट किया जा सकता है। इसमें आपको Fantastic Text Effects, Always Expanding, Shadows, Desired Effect जैसे 100 से ज्यादा Effect मिल जाएंगे। 

इस ऐप के माध्यम बहुत ही साधारण रूप से फोटो एडिट किया जा सकता है। जब आप इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करेंगे, तो लगेगा कि फोटो एडिट किया हुआ नही है, बल्कि यह बिल्कुल Real फोटो है। 

इसके अतिरिक्त इसमें आपको Amazing Photo Collage का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप फोटो को दोस्तो या मित्रो के फोटो के साथ ऐड कर सकते हैं और इसके साथ साथ इसमें आपको कुछ Photo Frame भी मिल जाएंगे।

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही साधारण है और इस ऐप को काफी आसानी से Google Play Store के माध्यम से अपने Mobile में Download कर सकते हैं। 

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको लगभग 6 MB खर्च करने पड़ेंगे, जिससे यह ऐप आपके मोबाइल में उपस्थित हो जाएगा और इसे डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 मिलियन से ज्यादा है

NamePhotoFunia
Size 5.6 MB
Download 10 Million Plus 
Rating 4.8
Review 15K
Required OS Android 4.4 and up
Offered by Capsule digital
In- App purchases₹00 per item 
Released on 30 April 2010
App Permission Camera, Storage, Others 

हम आपको बता दें कि इस ऐप में किसी प्रकार से Premium Subscription Plan उपस्थित नहीं है। इसे आप बिल्कुल free में इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटो एडिटिंग का फायदा उठा सकते हैं।

#11. PhotoDirector – Photo Editor App

#11. PhotoDirector - Photo Editor App

इस Photo Director Animate Photo Editor, Photo Banane Wala App में आपको वह सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगे, जो फोटो एडिट करने के लिए आवश्यक होती हैं। 

वैसे, इस Photo Edit करने वाले ऐप का नाम पढ़कर आपको पूरी अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि आप इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो में Animate look बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शित कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए AI features मिल जाएगा और इसके अनुसार आप जिस तरह से अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं, उसे एडिट कर सकते हैं। 

और साथ में आपको इसमें ऐसे भी सुविधा मिल जाएंगे, इसके माध्यम से आप फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं, तो उसे काफी आसानी से हटा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इसमें आपको Sky Replacement, Cutout, Blur Photo Editor, Sticker Maker, Image Crop and Rotate, Highlights and Shadows, Gradient Masks जैसे बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को एक बेहतरीन लुक प्रदान कर सकते हैं। 

आपको काफी आसानी से इस ऐप को कुछ दिनों में इस्तेमाल करना सीख सकता है। अगर आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो आप इसके लिए support.cyberlink.com पर बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

App NamePhoto Director Animate Photo Editor
App Size 112 MB
Download 50 Million Plus 
Rating 4.4
Review 882K
Required OS Android 7.0 and up
Offered by Cyberlink Crop 
In- App purchases₹65  to ₹1,700 per item 
Released on 6 March 2014
App Permission Camera, Location, Storage, Others 

और जहां तक बात है इस ऐप में Subscription Plan की तो आप काफी कम दामों में अच्छा खासा Plan प्राप्त कर सकते हैं।

Photo Director Animate Photo Editor Features 

  • Light Rays
  • Face Shaper
  • Magic Brush
  • Photo Retouch
  • Sticker Maker
  • Gradient Masks
  • Animated Decorations
  • Pic Collage Maker
  • Use AI to Create Powerful Edits

#12. ToonApp: Cartoon Photo Editor

#12. ToonApp: Cartoon Photo Editor

Toon App एक ऐसा Photo Banane Wala App है, जिसका इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से अपने फोटो को एक Cartoon Look प्रदान कर सकते हैं। 

यह ऐप Cartoon Photo बनाने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध ऐप है, इसके अतिरिक्त इस ऐप का इस्तेमाल करके Profile Photo बहुत ही अच्छे से एडिट किया जाता है।

इस ऐप में आपको ऐसी सुविधा मिलेगी, जिसके माध्यम से आप फोटो लेते समय filter का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फोटो को कार्टून के रूप में सेव कर सकते हैं। 

इसमें आपको बहुत सारे ऐसे Effect भी देखने को मिल जाएंगे, जिसकी मदद से फोटो को बेहतरीन बनाया जा सकता है और इसमें आपको Background Change करने की सुविधा मिल जायेगी।

इस ऐप का इस्तेमाल करके Cartoon Photo बनाने के साथ-साथ AI Photo भी काफी आसानी से बना सकते हैं। मुख्य रूप से इस ऐप का निर्माण cartoon photo बनाने के लिए किया गया है।

अगर आपको Cartoon Photo Edit करने नहीं आता है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल करके Cartoon Photo Edit करना सीख सकते हैं।

App NameToon App
App Size 28 MB
Download 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 36K
Required OS Android 5.1 and up
Offered by Lyrebird studios 
In- App purchases₹30 to ₹3,050 per item 
Released on 22 December 2020
App Permission Camera, Location, Storage, Others 
Download linkToon App 

इस ऐप को आप Google Play Store के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 50 मिलियन से ज्यादा है और जहां तक Subscription plan की बात है, तो आप कम से कम दामों पर इसका Subscription Plan खरीद सकते हैं।

Toon App Features

  • Toon Yourself
  • Cartoon Yourself
  • Cartoon Face Filter
  • Cartoon Photo Editor
  • Caricature Maker
  • Over 450+ Templates
  • New Toon App Filters
  • One-Tap Avatar Maker

#13. Nature Photo Editor & Collage App

#13. Nature Photo Editor & Collage App

हम सभी व्यक्तियों को प्राकृतिक बहुत अच्छा लगता हैं, तो ज्यादातर Photo Editors अपने Photo Edit करते समय यह विचार करने लगते हैं कि उनके फोटो में क्यों ना पेड़ पौधे जैसे हरियाली लाया जाए।

अगर आप भी यही करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Nature Photo Editor, Photo Banane Wala App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप के मदद से आप काफी आसानी से अपने फोटो में हरियाली प्रदर्शित कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको 90+ Effects जैसे Sketch, Artistic, Fx, Pop Art, Paper तथा Filters, Magic Brush, Mirror Effect, Erase, Mosaic, Stickers, Blur जैसे बहुत सारे Features मिल जाएंगे।

यदि इसमें उपस्थित Background Feature की बात करें, तो आप बहुत सारे हरियाली से संबंधित किसी भी Background को आसानी से Edit कर सकते हैं। 

इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Subtraction Plan लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी अर्थात इसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही अपने मन पसंदीदा effect जैसे अन्य टूल को इस्तेमाल करके बेहतरीन ढंग से फोटो एडिट कर सकते हैं। आप इस ऐप के माध्यम से कुछ ही दिनों में फोटो एडिट करना काफी आसानी से सीख सकते हैं।

Nature Photo Editor Features 

  • Mosaic
  • Insta Fix
  • Collage Maker
  • CutOut Photo Editor
  • Blur Photo Editor
  • Neon Effect
  • Mirror Effect 
  • Magic Brush 
  • Nature Photo Frames
  • Background blur stickers
  • Add text with different fonts
  • Nice and colorful stickers
  • Simple and  powerful user interface
  • Simple Touch Gestures To Rotate

अगर इस ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो आप wangsu388@gmail.com mail के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको Google Play Store पर काफी आसानी से मिल जाएगा। 

#14. NeonArt Photo Editor & Effects App

#14. NeonArt Photo Editor & Effects

Photo Edit करते समय फोटो में एक बेहतरीन लुक प्राप्त करने के लिए आप Neon Art Photo Editor App का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यदि आप अपने फोटो को Dark तथा Frame में Set करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आप इस NeonArt Photo Editor App की मदद ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप को इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति काले व्यक्ति को गोरा किया जा सकता है और इसके साथ आप इस ऐप के माध्यम Marvellous Pictures Create कर सकते हैं।

और फोटो एडिट करते समय फोटो में Spirals, Circles Or Triangles जैसे Frame में फोटो Edit कर सकते हैं। इस ऐप को भी आप काफी आसानी से दो-तीन दिन में इस्तेमाल करना अच्छे से सीख सकते हैं। 

इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो में Background Changer का इस्तेमाल करके Background Change कर सकते हैं और फोटो लेते समय Selfie Camera Effects को प्रयोग में ला सकते हैं तथा Stickers को इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एक बेहतरीन लुक प्रदान कर सकते हैं।

NeonArt Photo Editor Features

  • One Tap Effects
  • Aesthetic Filters
  • Neon Stickers
  • Neon Effects
  • Neon Wings
  • One Tap Effects
  • Awesome Spirals
  • Blur Background
  • Background changer
  •  Neon Stickers and Text
  • Selfie Camera Effects

और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Meme, Poster जैसे चीज़ भी काफी आसानी से बना सकते हैं और जहां तक इसके Premium Plan की बात है, तो आप काफी कम दामों में उसके प्लान को खरीद सकते हैं।

#15. Photo Editor Picsa: Collage App

#15. Photo Editor Picsa: Collage App

Photo Editor Picsa App के माध्यम से आप Photo Edit करते समय बेहतरीन से बेहतरीन Filter और Effect का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ – साथ आपको इस ऐप में Collage Maker & 1000 से ज्यादा Stickers तथा Templates, Frames, Arrangements, Blur Background, Mirror Pic Editor का option मिल जाएगा। 

जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके फोटो बनाएंगे, तो आपका फोटो बिल्कुल celebrity की तरह दिखाई दे सकता है और उस फोटो को आप Instagram, WhatsApp, TikTok, Facebook, Snapchat जैसे Social Media Platform पर Share करके ढेर सारा like and comment प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप इसमें एक साथ 15 फोटो का इस्तेमाल करके Collage कर सकते हैं और यदि आप इतने एडिटर हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी आसानी से कुछ ही दिनों के अंदर फोटो एडिट करना बहुत अच्छी तरह से सीख सकते हैं, क्योंकि इस ऐप को इस्तेमाल करने का Process बहुत ही साधारण है।

Photo Editor Picsa Features 

  • Cool Wings
  • Blur Background
  • Mirror Pic Editor
  • 1000+ Stickers
  • Pic Collage
  • Drip Effects
  • Background Fx
  • Sketch Effects
  • Motion Effects
  • Neon Spirals

अगर इस ऐप के Premium Subscription Plan की बात की जाए, तो आप अपने बजट के अनुसार कोई भी Premium Subscription Plan प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल Google Play Store चले जाना है, वहां से यह ऐप आपको काफी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

#16. YouCam Perfect App

YouCam Perfect बहुत ही शानदार Photo Banane Wala App है और इस आपमें से ज्यादातर लोगों ने इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि अक्सर इस ऐप को लोग फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल करते रहते हैं। 

हम आपको बता दें कि इस ऐप के सहायता से आप ना केवल फोटो ले सकते हैं, बल्कि Photo Edit भी कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को काफी सुंदर बना सकते हैं और Stylish रूप में फोटो को एडिट कर सकते हैं।

और यदि आपको फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना है, जो आपको पसंद नहीं आ रहा है, तो इस ऐप के माध्यम से उस सब्जेक्ट को काफी आसानी से हटा सकते हैं।

और जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके फोटो लेंगे, तब आप Filter को Use में ला सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में Background Editing का Feature मिलेगा, जिसका उपयोग करके आप फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त जब आप इस ऐप में उपस्थित Premium Plan Purchase करते हैं, तो आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगे, जिससे आपका फोटो एडिटिंग का काम काफी आसान हो जाएगा।

यदि आपको YouCam Perfect App उपयोग करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आए; तो आप YouCamPerfect_android@perfectcorp.com पर mail करके अपनी सारी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • Perfect Pics
  • Face & Body Editing
  • Decorate Photos
  • Layer Up Photos
  • Create Memories
  • Collages, Grids & Frames
  • Remove Object 
  • Smile Features
  • Edit With Magic Brush
  • Get Bright White Teeth

आप चाहे तो आगे दी गई वेबसाइट http://www.perfectcorp.com/youcamperfect विजिट करके term & condition के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#17. Bonfire Photo Editor Pro App

#17. Bonfire Photo Editor Pro App

Bonfire Photo Editor Pro, एक AI Photo Editor, Selfie Photo Editor, Photo Painter अर्थात आप इस ऐप का इस्तेमाल करके AI Photo बना सकते हैं।

और Selfie Photo Edit कर सकते हैं और Photo को Paint कर सकते हैं, आपके इस ऐप में मुख्य रूप से यह तीन काम अवश्य कर पाएंगे।

Bonfire Photo Editor Pro App में आपको Powerful Editing Tool मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं।

और साथ में आपको इस ऐप में 16 Different Tone Filters मिल जाएंगे, जो आपके फोटो एडिटिंग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आपके फोटो को Best Quality देंगे।

यदि इसके अतिरिक्त आपको इस ऐप के बारे में और जानकारी दी जाए, तो आपको बता दें कि Magic “Fancy” effect, Unique Funk filters, Rotate, Flip, Shadows, Vibrance, Temperature, Highlights, RGB Adjusting, Brightness, Contrast, saturation, Pop Art Filters जैसे अन्य Tools प्राप्त हो जाएंगे।

अगर आप इस ऐप की Premium Plan प्राप्त करेंगे, तो आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं। वैसे, आपका काम Premium Plan खरीदे बिना हो सकता है, तो आप ऐसे ही इस ऐप को इस्तेमाल करें और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल 10 MB खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।

Bonfire Photo Editor Pro Features 

  • Unique Funk filters
  • Flip, Shadows
  • Pop art filters
  • Smart skin-whitening
  • 110+ Unique Effects/Filters,
  • selfie and landscape photos
  • Excellent black and white HDR filter
  • Remove Blemish automatically
  • artificial intelligence algorithm

#18. Cymera – Photo Editor Collage App

#18. Cymera - Photo Editor Collage App

Cymera App एक Best Photo Editing App हैं और आप इस ऐप की मदद से बहुत सारी अच्छी-अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से आप YouTube Thumbnail तथा Instagram और Facebook जैसे Social Media Platform के लिए  फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

इस ऐप के द्वारा आप बहुत ही अच्छी तरह अपने चेहरे पर उपस्थित Erase Face Pimples, Dark Circles, Slim Or Face Reshape, Remove Wrinkles को Skin Makeup तथा Skin Glow tool के माध्यम से हटा सकते हैं और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको Photo Editing के लिए Vintage, Natural, Neon, Lomo, Film, Sketch, Fisheye जैसे और भी बहुत सारे option मिल जाएंगे। 

इस ऐप की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप इस ऐप के माध्यम से फोटो भी खींच सकते हैं और फोटो लेते समय कई सारे फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर इस ऐप के premium subscription plan की बात की जाए, तो आपको इसमें इस प्रकार का कुछ भी नहीं मिलेगा अर्थात आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

#19. Pixlr (Photo Banane Wala App)

#19. Pixlr (Photo Banane Wala App)

Pixlr, सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप्स में से एक है, इस ऐप में Premium Subscription Plan की सुविधा उपलब्ध है, पर आप Premium Subscription Plan लिए बिना फ्री में बहुत अच्छी तरह से Photo Editing का कार्य कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको फ्री में ही बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगी, जिसके माध्यम से आपको फोटो एडिट करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करने के लिए आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इस ऐप के द्वारा Collage Photo Editing का काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप की और सुविधाएं के बारे में बात की जाए, तो मुख्य रूप से आपको यह ऐप इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप को instagram पर फॉलो कर सकते हैं और इसके नए अपडेट और इसे इस्तेमाल करने के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं और इस ऐप में आपको वह सारी सुविधाएं मिल जाएंगे, जो फोटो एडिटिंग के लिए आवश्यक होती है। 

इस फोटो एडिटिंग ऐप को कोई भी नया Editor बिना किसी समस्या के उपयोग में ला सकता है।

यदि इस एप से संबंधित आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो आप info@pixlr.com पर mail कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

तथा इस ऐप के official website पर visit करके इस ऐप के Term And Condition के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

NamePixlr
Size 31 MB
Download 50 Million Plus 
Rating 4.3
Review 62K
Required OS Android 6.0 and up
Offered by Immagine Lab | Pixlr
In- App purchases₹85 to ₹1000 per item 
Released on 14 November 2012
App Permission Camera, Location, Telephone Storage, Others 
Download linkPixlr App

#20. B612 (Photo Banane Wala App)

#20. B612 (Photo Banane Wala App)

B612 App को आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, अगर आप इस ऐप के बारे में नहीं जानते हैं; तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं कि B612 Photo Editing App क्या है? 

जब ज्यादातर लोगों के कैमरे की क्वालिटी बढ़िया नहीं रहती है या कुछ लोग जो फिल्टर इस्तेमाल करके फोटो खींचना पसंद करते हैं, तो वह सभी लोग इसी ऐप का इस्तेमाल करते है।

इस ऐप के माध्यम से काफी अच्छा फोटो खींचा जाता है, जिसमें आपको ज्यादा एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है और जहां तक इस ऐप का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग करने की बात है, तो इसमें आपको वह सभी Tools मिल जाएंगे, जो फोटो एडिट करने के लिए आवश्यक होते हैं और इस ऐप से फोटो एडिटिंग करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप ना केवल फोटो एडिट कर सकते हैं, बल्कि आप चाहे, तो वीडियो एडिटिंग भी काफी अच्छे से कर सकते हैं। 

इसमें आपको बहुत सारे बेहतरीन Filter & Effect मिल जाएंगे, जिससे आप अपने फोटो या वीडियो को Edit करके बहुत सुंदर बना सकते हैं। इस ऐप में भी आपको Premium Plan मिल जाएगी।

इस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, इस ऐप के विशेष Features नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।

#21. Comics And Cartoon Maker App

#21. Comics And Cartoon Maker App

Comics And Cartoon Maker के नाम से आपको यह अंदाजा लग गया होगा कि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप फोटो को Cartoon की तरह एडिट कर सकते हैं।

तो जिन लोगों को कार्टून वाला फोटो बनाना अच्छा लगता है, इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी अच्छे से कार्टून वाला फोटो बना सकते हैं।

इसके साथ-साथ आपको इस ऐप में stickers, filter, effect जैसी बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगे जिसके माध्यम से फोटो को एक बेहतरीन लुक दिया जा सकता है और इस ऐप के माध्यम से आप बेहतरीन DP भी बना सकते हैं और इसके अलावा आप Social Media Platform पर Post करने वाले Photo को बना सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से फोटो बनाने के पश्चात आप उसे काफी आसानी Gallery में Save कर सकते हैं और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है।

कुछ समय के अंदर ही कोई भी शुरुवाती व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करने की प्रोसेस को अच्छे से समझ सकता है, इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से आप Meme भी create सकते हैं।

अगर इस ऐप के premium subscription plan बात की जाए, तो आप कम दामों में है इस ऐप का premium subscription plan purchase कर सकते हैं।

और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल Google Play Store पर visit करना है तथा इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 10 मिलियन से ज्यादा है।

#22. Snapseed (Photo Banane Wala App)

#22. Snapseed (Photo Banane Wala App)

Snap Speed सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप्स में से काफी प्रसिद्ध व अच्छा माना जाना है, अक्सर इस ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करके फोटो को Smooth करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

वैसे, यदि आप फोटो को केवल हल्का-फुल्का एडिटिंग करके अच्छा दिखाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को Google company के द्वारा बनाया गया है, जिसमें आपको Tune Image, Perspective, Rotate, White Balance, Brush, Selective, Healing, Vignette, Curves, Text, Lens Blur, Expand, Grunge, HDR Scape जैसे और भी बहुत सारे Useful Features मिल जाएंगे।

इसके माध्यम से आप फोटो को काफी सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। इस ऐप में आपको टोटल 29 tools और effect प्राप्त हो जाएंगे। 

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात इसमें आपको किसी भी प्रकार का Premium Subscription Plan की सुविधा नहीं मिलेगी।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर चले जाना है, वहां से आपको या आप काफी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको कम से कम 25 MB खर्च करने पड़ेंगे और इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 100 मिलियन से ज्यादा है।

#23. Afterlight App

#23. Afterlight App

Afterlight App के नाम से आपने यह बहुत अच्छी तरह से अनुमान लगा लिया होगा कि इस ऐप का इस्तेमाल फोटो में light चलाने के लिए किया जाता होगा, तो आप बिल्कुल सही है। 

यदि आपको अपने फोटो में बेहतरीन लाइट का इस्तेमाल करना है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही बेहतरीन और आकर्षक फोटो बना पाएंगे उन्हें बिना जिसे आप कहीं भी Social Media Platform पर Share कर सकते हैं। 

इस ऐप को इस्तेमाल करके आप या बहुत अच्छी तरह से सीख जाएंगे की फोटो में कब किस प्रकार से लाइट देना चाहिए, यह किसी भी नए user के लिए काफी बेस्ट ऐप हो सकता है।

इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए 15 Adjustment Tools, 66 Textures, Frames, Cropping & Transforming Tools, 59 Filters जैसे और भी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण है कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से इस ऐप को इस्तेमाल कर सकता है।

इस ऐप में उपस्थित Premium Subscription Plan को आप काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं और Premium सुविधा की लाभ उठा सकते हैं और यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Google Play Store पर जा सकते हैं, यह ऐप आपको वहा काफी आसानी से मिल जाएगा।

#24. Perfect365 Makeup Photo Editor App

#24. Perfect365 Makeup Photo Editor

Perfect 365 Makeover एक ऐसा ऐप है, जिसके माध्यम से आप face को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं अर्थात इस ऐप के द्वारा फोटो एडिट करते समय आप अपने चेहरे पर उपस्थित किसी भी दाग धब्बे को काफी आसानी से हटा सकते हैं। 

इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी काले व्यक्ति को गोरा भी कर सकते हैं और इसके आप इस ऐप के माध्यम से हेयर को भी काफी अच्छे कलर दे सकते हैं अर्थात इस ऐप में आपको Hair Colours करने का Features मिल जाएगा। 

मुख्य रूप से इसका निर्माण चेहरे को सुंदर बनाने के लिए किया गया है यदि आप अपने फोटो में चेहरे पर सुंदरता लाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको एक कैमरा का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके फोटो ले सकते हैं और इस ऐप में आपको filter, effect जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो फोटो एडिट करने के लिए आवश्यक होंगे।

इसके इस्तेमाल करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है काफी आसानी से कोई भी व्यक्ति से आपको इतना कर सकता है।

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 100 से ज्यादा स्टाइल मिल जाएंगे जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप को आप एक Professional Editor App के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप में आपको subscription plan की सुविधा हो जाएगी।

#25. Line Camera – Photo Editor App

#25. Line Camera - Photo Editor App

अगर Line Camera App की बात की जाए, तो इसमें भी आपको अन्य ऐप की तरह बहुत सारी सुविधाओं मिल सकता है, जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से किसी भी फोटो को काफी अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगे, जो फोटो एडिट करने के लिए आवश्यक होती हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको फोटो खींचने की भी सुविधा मिल जाएगी, जिसके द्वारा आप कई सारे इफेक्ट और फिल्टर का इस्तेमाल करके बेस्ट फोटो खींच सकते हैं। 

इसको ज्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, यदि आप भी इस आपको इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप में Premium Subscription Plan होने के पश्चात भी ऑफिस आपको फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और जब आप इस ऐप में पैसे पेमेंट करेंगे; तो आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल Google Play Store पर चले जाना है।

#26. lightX App

LightX App एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है, आप इस ऐप के जरिए फोटो एडिटिंग करते वक्त अपने चेहरे के features को बढ़ा सकते हैं, जिन लोगों को फोटो एडिटिंग पसंद है उन लोगों के लिए LightX App एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है,

इस ऐप में कई सारे फीचर्स हैं जिसके जरिए आप फोटो एडिटिंग से संबंधित कई सारे काम कर सकते हैं जैसे की आप इस ऐप के जरिए अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं

साथ ही साथ उसे फोटो में आप अपने हेयर कलर को भी बदल सकते हैं, अपने फेस को सांप और अच्छा दिखा सकते हैं साथ ही चेहरे के आकार को भी बदल सकते हैं, इस ऐप के जरिए आप ऐसे कई सारे काम कर सकते हैं।

सामान्य रूप से LightX App अपने आप में ही all in one app है, यह ऐप एक बहुत ही शानदार ऐप है और यह अपने कार्य को बहुत ही सफलतापूर्वक करता है, यह ऐप अपने उद्देश्य को बहुत ही अच्छे से पूरा करता है परंतु इस ऐप का साइज 25MB है।

App name LightX App 
Rating 4.5 Star
Size25 MB
Download 10 Million+

LightX App Features:

LightX App मैं कई सारे फीचर्स हैं जिनके द्वारा आप अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं, तो चलिए अब हम उन सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं जो की निम्नलिखित है।

  • Blur Photo Editor
  • Merge Photos
  • Photo transform tools
  • Photo background changer
  • Standard Photo Editing
  • Color Splash Photo Effects
  • Professional Image Editing Tools

LightX App की विशेषताएं?

इस ऐप में आपको कई सारी विशेषताएं देखने को मिलती है जो की निम्नलिखित है।

  • LightX App में आपको कई तरह के प्रोफेशनल एडिटिंग टूल दिए जाते है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एक हाई क्वालिटी फोटो में बदल सकते हैं।
  • यह ऐप एक बहुत ही बेहतरीन प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप है।
  • इस ऐप में आप कई सारे फोटो को merge कर सकते हैं।
  • यह ऐप एक बहुत ही पुराना और विश्वासीय ऐप है जिसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
  • इस ऐप के जरिए आप कई सारे फोटोस की बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।

#27. Picku Photo Editor App

Picku Photo Editor App एक फोटो एडिटिंग ऐप है, इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें से एक फीचर्स आपको smart cutout का भी देखने को मिलता है, इस ऐप के जरिए आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में दो यूनिक फोटो को ऐड कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको 100 से ज्यादा cutout Templates देखने को मिलता है, इस ऐप के जरिए आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटाकर टेंप्लेट के बैकग्राउंड को चुन सकते हैं और उसे अपनी फोटो में लगाकर अपनी फोटो को बहुत ही शानदार बना सकते हैं।

Picku Photo Editor Features:

Picku Photo Editor ऐप में कई सारे फीचर्स दिए हुए हैं जो की निम्नलिखित है।

  • 100+ emoji
  • Blur your Photo
  • Filters Effects
  • Cartoon Filters and others amazing filters
  • RGB Color Editing Tools
  • Magic Template
  • Frame Background and other Templates
  • Beauty Effects
  • Double Exposure
  • Change the background
  • Erase Photo background

Photo Banane Wala App Download

जब आप इस लेख के माध्यम से फोटो बनाने वाला ऐप (Photo Banane Wala Apps) के बारे इतनी सारी जानकारी प्राप्त किए है, तो आप अवश्य इस ऐप को इस्तेमाल करके फोटो बनाना भी चाहेंगे।

इसलिए अब हम आपको फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने का Process बताने जा रहे हैं।

वैसे, कोई भी फोटो बनाने वाला ऐप (Photo Banane Wala Apps) को डाउनलोड करने का Process बहुत ही साधारण है। 

आप बहुत ही कम समय में फोटो बनाने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ना है,

  • फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store को Open करना है।
  • Google Play Store ऐप को Open करने के पश्चात Homepage पर Search Bar का option दिखाई देगा, उस पर click करें।
  • Search Bar के Option पर Click करने के पश्चात आपको उस फोटो बनाने वाला ऐप का नाम लिखना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • जब आप किसी फोटो बनाने वाला ऐप का नाम सर्च करेंगे, तब आपको वह ऐप दिखाई देगा और साथ में आपको एक Install का Option दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको केवल Install के Option पर Click क्लिक करना है, इसके बाद फोटो बनाने वाला ऐप डाउनलोड होने लगेगा।
  • इसके बाद आप उस फोटो बनाने वाला ऐप को इस्तेमाल करके काफी आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप किसी भी App को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से फोटो बनाने का तरीका (Photo Banane Ka Tarika)

आप यह बहुत अच्छी तरह से जान गए होंगे कि सबसे अच्छे फोटो बनाने वाले ऐप कौन-कौन से हैं और साथ में आप यह भी जान गए होंगे कि इन सभी फोटो बनाने वाला ऐप को डाउनलोड कैसे किया जाता है? 

हालांकि जब तक आप यह नहीं समझेंगे कि फोटो बनाने का तरीका क्या है? तब तक आप फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करके कुछ खास नहीं कर पाएंगे।

इसलिए अब हम आपको इन सभी फोटो बनाने वाला ऐप्स के माध्यम से फोटो बनाने का तरीको के बारे में बताएंगे, इसके लिए भी आपको कुछ नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करना है। 

इसके बाद अब बहुत अच्छी तरह से जान जाएंगे कि फोटो एडिट करने का तरीका क्या है?

हम आपको यह बता दें कि सबसे पहले आपको ऊपर बताए हुए Photo Banane Wala App में से किसी भी ऐप को डाउनलोड करें।  

जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे, तब आपको केवल 3 तरीकों के बारे में अच्छे से समझना है। 

इसके बाद फोटो बनाने का तरीका (Photo Banane Ka Tarika) के बारे में अच्छे से जान जाएंगे।

#1. Photo Editor App को जानें 

फोटो बनाने का सबसे पहले तरीका यह है कि आप जिस Photo Banane Wale App को Download करेंगे, उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले अर्थात आप यह जानने की कोशिश करे कि कौन – सा Features & Tool क्या है और वह किस काम में आते हैं? 

और साथ-साथ आपको यह भी जानना रहेगा कि वह Features & Tool फोटो बनाने वाले ऐप में किस स्थान पर उपस्थित है?

जब आप इतनी चीजें समझ जाएंगे, तब आपको किसी भी Features & Tool को ढूंढने और किस स्थान पर कौन सा Features & Tool इस्तेमाल करना है।

इसे बहुत अच्छी तरह से आप जान जाएंगे, जिससे आपके समय की बचत होगी और आपको कभी फोटो एडिट करने में दिक्कत महसूस नहीं होगी।

#2. Practice करें 

जब आप फोटो बनाने वाले ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेंगे, तब आपको समय निकालकर उस ऐप के माध्यम से बार-बार फोटो बनाने की प्रैक्टिस करना है। 

आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, आपको उतने ही अच्छे से और उतनी ही तेजी से फोटो एडिटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

फोटो एडिटिंग एक प्रकार की स्किल है, जिसको सीखना पड़ता है और उसके लिए समय देना पड़ता है।

तो आप बार-बार थोड़ी थोड़ी भी एडिट करेंगे, तो इससे आपको धीरे-धीरे अच्छे से Features & Tool के बारे में जानकारी प्राप्त होती जाएगी और फिर आप अच्छे से फोटो एडिट करना सीख जाएंगे।

#3. दूसरों से सीखे

जब आप फोटो एडिटिंग के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको दूसरों के द्वारा एडिट किए हुए फोटो को भी काफी ध्यान पूर्वक देखना है। 

आपको उस फोटो को देखकर यह अच्छे से समझ लेना है कि किस प्रकार का इफेक्ट कैसे यूज किया गया है।

इसके अतिरिक्त आप YouTube का इस्तेमाल करके Photo Editing के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे फोटो एडिटर्स है, जो YouTube पर फोटो एडिट कैसे किया जाता है? इसके बारे में बताते हैं, तो आप वहां से भी फोटो एडिट करना सीख सकते हैं।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं और उनके द्वारा एडिट किए हुए फोटो तथा वीडियो को भी देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फोटो या वीडियो को कैसे एडिट किया गया है, तब आपको बहुत अच्छी तरह से फोटो एडिट करने के बारे में समझ आएगा।

FAQs – Best Photo Banane Wala Apps 

क्या फोटोरूम ऐप फ्री है?

Photoroom App फोटो बनाने वाला ऐप free नहीं है। इस ऐप में कुछ Monthly Premium Subscription Plan उपलब्ध है, जिसको आप Purchase करके बेहतरीन Features & Tools को इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छे से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

पर आप चाहें, तो इस App के कुछ Features & Tools को बिना पैसे दिए हुए उपयोग में ला सकते हैं।

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप की बात की जाए, तो इससे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि ज्यादातर editor केवल एक फोटो एडिटिंग ऐप को इस्तेमाल करके बेस्ट फोटो नहीं बनाते हैं। 

बेस्ट फोटो बनाने के लिए कम से कम दो फोटो बनाने वाले ऐप को इस्तेमाल करना पड़ेगा और दो सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स Picsart & Lightroom है।

बाइक पर फोटो बनाने वाला ऐप कौन है?

आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, उनमें से आप किसी भी ऐप को अपने फोटो एडिटिंग स्किल के अनुसार बाइक संबंधित फोटो बना सकते हैं। 

अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप फोटो कैसे बनाते हैं?

गूगल से फोटो एडिटिंग कैसे करें?

गूगल से फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Google photo app डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद उस ऐप में उपस्थित फीचर्स को इस्तेमाल करके गूगल से फोटो एडिट कर सकते हैं। 

वैसे, ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं, पर इस ऐप के बहुत सारे खासियत है।

निष्कर्ष – फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें 

हमने आपको इस लेख के माध्यम से जितने भी फोटो बनाने वाले ऐप (Photo Banane Wala Apps) के बारे में बताया है, उन सभी ऐप को आप काफी आसानी से इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपके पास फोटो बनाने का तरीका पता होना चाहिए अर्थात आपको फोटो एडिटिंग स्किल (Photo Editing Skill) की जानकारी होनी चाहिए।

जब आपके पास Photo Editing Skill रहेगी, तभी आप किसी भी प्रकार के फोटो को काफी आसानी से एडिट कर सकते हैं और Photo Editing Skill सीखने के लिए थोड़ा समय लगता है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत ही आसानी से और अच्छे से फोटो एडिटिंग करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे, इसके बाद आप बेहतरीन फोटो एडिट करेंगे।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि आपको जितनी भी फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ है।

उनमें से ज्यादातर ऐप में Subscription Plan उपस्थित है, तो यह जरूरी नहीं की आप Subscription Plan खरीदें, आप उन सभी ऐप्स को फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है।

और यदि आप एक नए फोटो एडिटर हैं, तो आपको Subscription Plan खरीदना नहीं करना चाहिए?

सबसे पहले आपको फ्री में प्राप्त Features and Tools का लाभ प्राप्त करके Photo Editing करना सीखना चाहिए, Free Features and Tools के माध्यम से भी अच्छी Photo Editing की जा सकती है।

Leave a Comment