YourQuote App क्या है और शायरी लिखकर YourQuote App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं | YourQuote पर शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पूरी जानकारी!
क्या आपको कहानियां, शायरी और अनमोल विचार लिखना पसंद है और आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तब आपके लिए हमने YourQuote की मदद से पैसे कमाने के बारे में विस्तृत चर्चा की है।
अगर आप YourQuote से पैसे कमाने के बारे में उत्सुक है और इसके बारे में पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
पैसा कमाने वाले अन्य ऐप्स के बारे में पढ़ें:
- कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला
- स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम
- बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला
- गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप
- टीम बनाकर मैच लगाने वाला ऐप्स
- क्विज खेलो पैसा जीतो गेम ऐप्स
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
- रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला ऐप्स
- क्रिकेट गेम से पैसे कमाने वाला ऐप
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
चलिए YourQuote से पैसा कमाने के बारे में चर्चा करने से सबसे पहले यह जान लेते हैं कि YourQuote क्या है?
YourQuote App क्या है? (What is YourQuote)
YourQuote एक ऐसा digital platform है, जहां पर आप अपने विचारों को कहानियां, स्टोरी और Quotes के रूप में दुनिया भर के लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म अपने Users को 12 भारतीय भाषाओं में अपने विचारों को प्रकाशित करने की सुविधा प्रदान करता है और इसके साथ ही यह प्लेटफार्म आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का भी मौका देता है।
इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे लोगों के द्वारा अपने विचार रखे जाते हैं, जोकि कविता के रूप में, शायरी के रूप में अथवा किसी कहानी के रूप में व्यक्त किया जाता है।
YourQuote की वेबसाइट और App दोनो ही मौजूद है और इसके ऐप को Google Play Store से Download कर सकते हैं। इसलिए आप YourQuote को पैसा कमाने की वेबसाइट भी समझ सकते हैं।
YourQuote का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है और इसे आशीष सिंह और इस स्नेहांशु द्वारा 2016 में स्थापित किया गया था। और वर्तमान में समय के साथ इस Startup की growth बढ़ती जा रही है।
चलिए अब जानते हैं कि YourQuote से पैसे कैसे कमाए: YourQuote Se Paise Kaise Kamaye?
क्या YourQuote App उपयोग के लिए सही है?
आपमें से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या YourQuote App उपयोग करने के लिए Legal और Safe है? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हां, यह बिल्कुल भरोसेमंद App है और वर्तमान समय में यह 5 मिलीयन Authors के द्वारा use किया जा रहा है।
इसके साथ ही इस प्लेटफार्म पर 100 मिलियन से भी अधिक Original Posts और शायरी तथा विचार, 12 से भी अधिक भाषाओं में होस्ट किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वर्तमान समय में YourQuote App; भारत में सबसे अधिक Active creators, artists, writers का कम्युनिटी बन चुका है।
आप YourQuote App से कमाए हुए अपने पैसों को Withdraw कैसे करेंगे?
एक बार जब आप YourQuote पर ₹1000 की न्यूनतम रॉयल्टी राशि को अर्जित कर लेते हैं, तब आप अपने पैसों को बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने पैसों को बैंक अकाउंट में withdraw करने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले YourQuote App के होम पेज के top right corner में क्लिक करें।
- अब आपके सामने रॉयल्टी का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- रॉयल्टी ऑप्शन में आपके द्वारा Multiple sources से YourQuote App पर कमाई किए गए पैसों को दिखाया जाता है।
- अब अपने पैसों को withdraw करने के लिए Withdrawal बटन पर क्लिक करें।
- लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पैसों को ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट Add करने की आवश्यकता होगी।
- इसके बारे में आगे जानकारी दी गई है कि आप अपने account को YourQuote के साथ कैसे जोड़ सकते हैं?
YourQuote से पैसे कमाने हेतु ध्यान देने योग्य बातें:
YourQuote के माध्यम से पैसे कमाने के लिए काम शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
- YourQuote पर Quality और interesting quotes लिखकर साझा करें, क्योंकि इससे आपके Subscribers और Followers ज्यादा होने की संभावना अधिक होती है।
- Original लेखक बने और किसी दूसरे के विचारों को काफी ना करके अपने स्वयं के original quotes/stories लिखकर पब्लिश करें।
- प्रतिदिन quotes/stories लिखें और अपने लेखन कौशल को बढ़ाने का प्रयास करें।
- शुरुआत में अपनी मातृभाषा में अपने विचार लिखकर पब्लिश करने का प्रयास करें।
चलिए अब जान लेते हैं कि YourQuote Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं?
Popular Posts:
- Online Paise Kamane Ka Tarika
- Online Paise Kamane Wala Game
- Online Paise Kaise Kamaye App से
- Bank Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
शायरी लिखकर YourQuote Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं?
जैसा कि हमने आपको बताया कि YourQuote से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपने विचारों को किसी शायरी, कविता अथवा कहानी के रूप में साझा करना पड़ेगा और यदि आप अपने विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और गूगल में दिखाना चाहते हैं, तब आपको अपने विचारों में लोकप्रिय hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस प्रकार धीरे-धीरे YourQuote पर आपके Followers बढ़ते जाएंगे और फिर आप अपने पोस्ट को कई तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं, जिनके बारे में आगे जानकारी दी गई है।
Paid Subscription के माध्यम से YourQuote पर पैसे कमाए:
YourQuote पर पैसे कमाने का सबसे मुख्य और बेहतरीन तरीका Paid Subscription है।
इसमें आपके पाठक मासिक शुल्क पर आपकी सदस्यता ले सकते हैं, या फिर personal payment वाली कहानी खरीद सकता हैं और आपको इससे पैसे कमाने का मौका मिलेगा, इसके बारे में पूरी जानकारी आगे दी गई है।
- आपको YourQuote App के होम पेज पर Paid Subscription का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें go with premium और go without premium शामिल हैं।
- यदि आप YourQuote पर नई शुरुआत कर रहे हैं और आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, तो हम आपको सलाह देंगे कि आपको Go without premium ऑप्शन का चयन करना चाहिए।
- अब आपके सामने Add Details का पेज खुल जाएगा। जहां पर आप अपने सब्सक्रिप्शन के बारे में बता सकते हैं।
- इसके साथ ही आप अपने paid subscription के लिए कीमत भी ₹20 से ₹100 के बीच में सेट कर सकते हैं।
जब आप YourQuote पर अच्छी गुणवत्ता वाले विचार साझा करते हैं, तब दूसरे लोग आपको सब्सक्राइब करके फॉलो करते हैं। इसलिए समय के साथ अपनी ऑडियंस को भी बढ़ाने पर फोकस करें।
इस बात का ध्यान रखे कि यदि आप YourQuote के प्रीमियम सदस्य हैं, तब आपको प्रत्येक लेनदेन पर 80% रॉयल्टी कमीशन दिया जाएगा और यदि आप गैर-प्रीमियम सदस्य हैं, तो आपको प्रत्येक लेनदेन पर 30% रॉयल्टी मिलेगा।
चलिए अब जानते हैं कि Paid Story के माध्यम से YourQuote Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं?
Paid Story के माध्यम से YourQuote पर पैसे कमाए:
YourQuote पर पैसे कमाने का दूसरा तरीका Paid Story है और इसके माध्यम से YourQuote पर पैसे कमाने के लिए YourQuote पर आप अपने Quotes को Paid story के रूप में पब्लिश कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Publish Page में आपको create Paid story का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब ऊपर दाएं कोने में दिखाई दे रहे set price बटन पर क्लिक करें।
- आप अपनी Quotes/Story की कीमत ₹1 से लेकर ₹20 के बीच में निर्धारित कर सकते हैं।
- जब कोई व्यक्ति आपकी Paid Story खरीदता है, तब आपको YourQuote की तरफ से रॉयल्टी कमीशन दिया जाएगा।
Self Publishing Quotes Booklets के माध्यम से:
YourQuote से पैसे कमाने के इस तरीके में एक बार जब आप YourQuote पर 48 पोस्ट से अधिक Posts पब्लिश कर चुके होते हैं। तब आप अपने Quotes को बुकलेट के रूप में create कर सकते हैं और YourQuote के बुक स्टोर पर प्रकाशित कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक बिक्री पर 10% रॉयल्टी कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी कोई व्यक्ति आपकी बुकलेट खरीदेगा, तब आपको YourQuote की तरफ से सूचित किया जाएगा।
YourQuote से पैसे कमाने के आसान Steps:
- सबसे पहले YourQuote App को डाउनलोड करें
- अब YourQuote App पर अपना अकाउंट बनाएं
- अब YourQuote पर अपनी शायरी और स्टोरी आदि लिखकर पब्लिश करना शुरू करें।
- अपने Readers की संख्या बढ़ाएं।
- अब YourQuote पर Paid Subscriptions, Paid Story, Quotes Booklets के माध्यम से कमाई करें।
- अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।
चलिए अब हम आपको इन सभी Steps के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं, जिससे आपको यह आसानी से समझ में आ जाएगा कि YourQuote से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
YourQuote App को डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले तो आपको यह समझने की आवश्यकता है कि YourQuote App का इस्तेमाल करने के लिए, आपको इसे अपने स्मार्टफोन में Google Play अथवा iOS Store से डाउनलोड करना पड़ेगा।
YourQuote App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को open करके सर्च बारे में YourQuote टाइप करें।
- अब आपके सामने YourQuote App आ जाएगा, उस पर क्लिक करके Install Now के बटन पर क्लिक करो।
- आप यहां से भी डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को Download कर सकते हैं।
YourQuote पर Account कैसे बनाए?
चूंकि YourQuote से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आवश्यक है और इसलिए आप YourQuote पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप YourQuote App को ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए डाउनलोड कर ले और फिर अपने स्मार्टफोन में Open करें।
- अब इस पर साइन अप करने के लिए अपने फेसबुक अथवा ईमेल आईडी को दर्ज करें।
- OTP verification complete करें और अपनी YourQuote I’d बनाएं।
- अब आपको अपनी भाषा का चयन करना पड़ेगा।
अपनी भाषा का चयन करने के पश्चात आप YourQuote पर दूसरों के द्वारा लिखी गई शायरी, कविता और paid stories को पढ़ सकते हैं अथवा अपने स्वयं के विचारों को लिखकर YourQuote App पर Published कर सकते हैं।
YourQuote पर अपने विचार लिखकर कैसे प्रकाशित करें?
YourQuote पर अपने स्वयं के विचारों को कविता, शायरी अथवा कहानियां के रूप में लिखकर दूसरों के साथ साझा करने के लिए आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले YourQuote App को ओपन करें।
- अब आपके सामने इस ऐप के होम पेज पर दिखाई दे रहे + बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने compose page ओपन हो जाएगा, जहां पर आप अपनी कविता, शायरी लिख सकते हैं।
- सबसे अच्छी बात यह है कि आप compose page पर अपने शायरी, कविता और कहानियों को ड्राफ्ट भी कर सकते हैं।
- एक बार जब आप अपने विचार लिख चुके होते हैं तब आपको compose page के top right corner पर दिखाई दे रहे Next बटन पर क्लिक करना होगा।
इतना सब कुछ करने के पश्चात अब आपके सामने YourQuote App पर Design Page खुल जाएगा, जहां पर आप निम्नलिखित चीजें कर सकते हैं।
- आप wallpapers सेक्शन की मदद से अपने विचारों के लिए विभिन्न प्रकार के वॉलपेपर का चयन कर सकते हैं।
- आप अपने शायरी अथवा स्टोरी के लिए Text Section, की मदद से copyright information, font, font color, size आदि लिख सकते हैं और Customise कर सकते हैं।
अपने शायरी अथवा स्टोरी को डिजाइन और एडिट करने के पश्चात आप design page के top right corner पर उपलब्ध next बटन पर क्लिक करें। और फिर आपके सामने publish page आ जाएगा, जहां से आप अपने विचार को YourQuote App पर Published कर सकते हैं।
YourQuote App पर अपने विचारों को Published करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें:
- अपने शायरी अथवा स्टोरी के लिए कैटेगरी का चयन कर सकते हैं, लेकिन दो कैटेगरी से अधिक नहीं!
- Allow Collab ऑप्शन के माध्यम से दूसरे यूजर्स को आपके शायरी के साथ Collab करने की अनुमति दे सकते हैं।
- अपने Subscribers अथवा Buyers के लिए Paid Story क्रिएट कर सकते हैं।
- Make Private ऑप्शन के माध्यम से अपने विचारों को प्राइवेट कर सकते हैं, ताकि दूसरे लोग उसे ना देख सकें।
- See Preview ऑप्शन के माध्यम से अपने विचारों को पब्लिश करने से पहले उसका Preview देख सकते हैं।
Popular Posts:
YourQuote से पैसे कैसे कमाए पर संबंधित प्रश्न
आगे हमने आपके लिए कुछ YourQuote से पैसे कैसे कमाए पर संबंधित प्रश्नों और उनके जवाब के बारे में जानकारी दी है, जो आप लोगों के द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए आपको इनके बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए।
Q1. YourQuote App कैसे काम करता है?
एक बार जब आप इस पर sign up कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आप इसमें उपलब्ध निशुल्क creator tools की सहायता लेकर अपने लेख को पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं और Hashtag के जरिए अन्य विषय को भी जोड़ सकते हैं।
YourQuote को इस प्रकार से बनाया गया है, जिसमें इस पर क्रिएटर्स के द्वारा लिखे गए Quotes सर्च इंजन पर rank करते हैं। और इससे लेखकों को फायदा होता है।
Q2. क्या YourQuote पर सच में पैसा कमाया जा सकता है?
हां, YourQuote पर सच में पैसा कमाया जा सकता है और बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं।
Q3. YourQuote पर पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
इसके लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी और इसके पश्चात इसमें अपने विचार साझा करने होंगे।
Q4. क्या मैं YourQuote के माध्यम से अपने लेखन कला में सुधार कर सकता हूं?
हां बिल्कुल, क्योंकि जब आप YourQuote पर अपने विचार साझा करना शुरू करते हैं, तो धीरे-धीरे आपकी लेखन कला में सुधार आता है और अन्य लोगों के द्वारा भी आपको सुझाव दिए जाते हैं, ताकि आप अपनी writing skill को इंप्रूव कर सकें।
Q5. क्या मैं YourQuote पर साझा किए गए अपने विचारों सोशल मीडिया पर साझा कर सकता हूं?
हां, आपके पास इसका पूरा अधिकार है और आप YourQuote पर पब्लिश किए गए अपने विचारों को सोशल मीडिया पर कहीं भी और कभी भी साझा कर सकते हैं।
Conclusion – शायरी लिखकर YourQuote App से पैसे कैसे कमाए?
हम उम्मीद करते हैं कि YourQuote Se Paise Kaise Kamaye पर लिखा गया हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसे पूरा पढ़ने के पश्चात आप यह समझ चुके होंगे कि अपने विचार अथवा शायरी लिखकर YourQuote App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
अगर आपको दूसरे लोगों के साथ अपने प्रेरणादायक विचार अथवा अपने द्वारा लिखी गई शायरी को साझा करना पसंद है। तब आपको YourQuote App पर अपना अकाउंट अवश्य बनाना चाहिए और इसका लाभ उठाना चाहिए।
इसकी मदद से आप ना सिर्फ अधिक से अधिक लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं, बल्कि इसके साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आपको YourQuote से पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और पैसे कमाने के नए नए तरीके के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग MEINHINDI को रोजाना विजिट करते रहें।