क्रिकेट में पैसे कमाने वाला ऐप (Cricket Se Paise Kamane Wala Apps) | क्रिकेट गेम खेलकर या टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए (Cricket Se Paise Kaise Kamaye)

क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप गेम: Cricket Se Paise Kamane Wala Apps | क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए: Cricket Se Paise Kaise Kamaye | आईपीएल से पैसे कैसे कमाए | क्रिकेट गेम खेलकर या टीम बनाकर पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके पैसे कमाए 

आज के इस डिजिटल समय में विकास की गति काफी तेजी हो गई है। दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ अपडेट होता जा रहा है और नए नए बदलाव किए जा रहे हैं। आज के समय में डिजिटल क्षेत्र में इतना बदलाव हो चुका है कि लोग डिजिटल क्षेत्र में मोबाइल से पैसे कमा रहे हैं, क्योंकि आज पैसे कमाने वाला बेहतर से बेहतर ऐप्स लांच हो चुके हैं।

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने कमाने वाले ऐप्स कि संख्या बहुत सारी है, पर इस लेख में हम केवल क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप (Cricket Se Paise Kamane Wala Apps) के बारे में बात करेंगे। 

इसलिए यदि आप क्रिकेट गेम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आजका यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।

क्रिकेट गेम खेलकर या टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए?

भारत में ज्यादातर लोग क्रिकेट गेम को खेलना पसंद करते हैं, जिनमें से कुछ लोग खेलते भी हैं। हालांकि सभी लोग क्रिकेट गेम खेलकर पैसे नहीं कमा पाते हैं, इसलिए आज हम आपको क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

शायद आप इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद जो लोग क्रिकेट गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, वो कुछ पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में अच्छा नॉलेज है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है। 

क्योंकि इस लेख में हम जिस भी Cricket Se Paise Kamane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे, वहां पर क्रिकेट से पैसा जीतने के लिए यह जानकारियां आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

हालांकि इसमें बताए हुए किसी भी क्रिकेट खेलो पैसा जीतो ऐप्स पर पैसा जीतने के लिए आपके पास क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ आपका भाग्य भी अच्छा होना चाहिए, तभी आप ऑनलाइन क्रिकेट गेम से पैसे कमा पाएंगे।

इस लेख में जो भी क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप है, उन सभी ऐप्स में से कुछ ऐप के बारे में आपको शायद पहले से जानकारी हो। 

लेकिन फिर भी आपको यह लेख पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताया गया है और आप यह भी समझ जाएंगे कि इन क्रिकेट में पैसा लगाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करके क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

पैसे कमाने वाला फैंटसी क्रिकेट गेम क्या होता है?

Cricket Match Lagane Wala Apps - क्रिकेट मैच लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और मैच लगाकर पैसे कमाए | Top 10 Fantasy Cricket Apps In India | IPL Team Banane Wala Apps | क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स कौन सा है?

जब आप इंटरनेट पर क्रिकेट से पैसे कमाने वाला गेम्स के बारे में जानकारी जानने का प्रयास करते हैं तब आपको अक्सर Fantasy Cricket Apps के बारे में बताया जाता है। 

आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि पैसे कमाने वाला फेंटेसी क्रिकेट गेम क्या होता है? तो चलिए सबसे पहले फेंटेसी गेम्स के बारे में जान लेते हैं, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फेंटेसी गेम का मतलब काल्पनिक खेल होता है। 

यह इंटरनेट पर आधारित एक प्रकार का खेल होता है, जिसे आप अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करके खेल सकते हैं। फेंटेसी क्रिकेट गेम्स में आपको प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की एक आभासी टीम बनानी होती है।

और फैंटसी खेल के दौरान इसमें आपको चुने हुए खिलाड़ियों के द्वारा उनके वास्तविक जीवन के मैचों में किए जाने वाले प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए जाते हैं।

इस प्रकार फेंटेसी क्रिकेट गेम्स में टूर्नामेंट चलाए जाते हैं, जिसमें फेंटेसी गेम्स खेलने वाले कई प्लेयर्स शामिल होते हैं और वे वास्तविक क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में से अपनी फेंटेसी टीम स्थापित करते हैं।

अगर किसी प्लेयर को फेंटेसी क्रिकेट गेम में टूर्नामेंट को जीतना है, तो उसे लीडरबोर्ड में अधिकतम अंक और उच्चतम रैंक हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

आसान शब्दों में समझा जाए तो क्रिकेट से पैसा कमाने वाला गेम्स अथवा ऐप्स पर आपको वास्तविक Cricket Players (जो मैच में भाग ले रहे हैं) का चयन करके अपनी फेंटेसी टीम बनानी है और खिलाड़ियों का चयन इस प्रकार से करना है कि आप अधिकतम अंक प्राप्त कर सकें।

क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए (Online Cricket Se Paise Kaise Kamaye) 

क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है, ज्यादातर लोग इस गेम को पसंद करते है और ज्यादातर लोग इसके हमसे पैसा भी कमाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए जाते है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि क्रिकेट से पैसा कमाने वाला गेम यानी कि फैंटसी ऐप्स पैसा कमाने का एक ऐसा विकल्प है, जिसमें आप क्रिकेट गेम में सीधे तौर पर शामिल ना होकर; टीम बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट से पैसे कमाए जा सकते हैं।

फैंटसी ऐप्स पर आपकी टीम जितना ज्यादा score बनाएगी, आपके पास उतने ही ज्यादा ज्यादा पैसे जीतने के चांस रहेंगे। इसलिए यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए अच्छी सूझबूझ के साथ एक अच्छी फेंटेसी टीम बनाना भी आना चाहिए।

आप इस आर्टिकल में जितने भी क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जानेंगे, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आपको सच में इनाम में लाखों करोड़ों रुपए देते हैं। 

क्योंकि यह सभी रियल में क्रिकेट में पैसा कमाने वाला गेम ऐप्स हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको उन सभी ऐप से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है!

हालांकि इसमें आपको क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए entry fee के पैसों के जोखिम उठाने पड़ेंगे, इसलिए आपको इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से विचार कर लेना चाहिए।

क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप (Cricket Se Paise Kamane Wala Apps) 

जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनेट पर जितने भी क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप्स है, सभी के सभी fantasy apps के नाम से जाने जाते हैं। इन सभी ऐप्स में आप जितनी अच्छी टीम बनाएंगे, आपको उतना ही ज्यादा जीतने के चांस मिलता है और बेहतर टीम बनाने के लिए आप रिसर्च कर सकते है। 

आप टीम बनाने के लिए जितना ज्यादा अच्छा रिसर्च करेंगे, उतनी ही अच्छी आपकी टीम बनेगी, हालांकि पैसा जीतने के लिए टीम बन जाने के बाद यह निर्भर करता है कि आप कितने Lucky है। क्योंकि इसमें लाखों कमाने के लिए किस्मत का होना भी जरूरी है, तो आइए जानते हैं कि क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप कौन-कौन से हैं?

क्रिकेट गेम से पैसे कमाने वाला ऐप्सEarning/day 
Dream11₹10 हजार रुपए 
My Team11₹8 हजार रुपए 
My Circle11₹25 हजार रुपए 
MPL App ₹500 रुपए 
Balle Bazi₹1 हजार रुपए 
HowZatDepend on your luck
Myfab11 App  Luck Based 
11WicketsDepend on your luck
PlayerzPotDepend on your luck
NostraProDepend on your luck

Note: यह जरूरी नहीं है कि ऊपर दी गई क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप की सूची में बताई गई कमाई fixed है! आप इससे ज्यादा या कम भी कमा सकते हैं, सूची में बताई गई इन ऐप से होने वाली कमाई औसतन है।

#1. Dream11

ड्रीम11 कैसे जीतें बेस्ट टिप्स - Dream11 Kaise Jeete 

Dream11 के बारे में हर कोई जानता है, क्योंकि Dream11 बहुत ही अच्छा क्रिकेट में पैसे कमाने वाला ऐप है और इसके बारे में छोटे-छोटे बच्चे भी यह जानते हैं कि Dream11 ऑनलाइन क्रिकेट गेम के लिए एक बेस्ट टीम बनाने वाला ऐप है। 

हालांकि इसके बारे में बच्चों को ज्यादा नॉलेज नहीं है और होना भी नही चाहिए, क्योंकि जब तक वह 18 वर्ष से अधिक के नहीं हो जाते हैं! तब तक बच्चों को क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए dream 11 App का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

हम आपको बता दें कि Dream11 ऐप एक Fantasy Gaming App है और आप इस ऐप की सहायता से क्रिकेट गेम के द्वारा खिलाड़ियों की टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसलिए क्रिकेट गेम में मैच लगाकर पैसे कमाने के लिए यह बेहतरीन ऐप है। 

इस ड्रीम11 ऐप से पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले आपको अपना क्रिकेट फैंटसी टीम तैयार करना पड़ेगा। फैंटसी टीम तैयार करने के लिए आप अपने बजट के अनुसार dream11 पर चलने वाले किसी एक Contest (प्रतियोगिता) को चुनें।

Contests का चयन करने के बाद आप अपनी टीम तैयार करना है, टीम तैयार करने के लिए आप wicketkeeper, batsman, bowler, all rounder इन सभी प्लेयर का इस्तेमाल करके टीम तैयार कर सकते हैं।

ड्रीम 11 पर फैंटसी टीम तैयार करते समय आप विशेष रुप से ध्यान दें कि कौन सा प्लेयर खेल रहा है, जो प्लेयर गेम को खेलें; आप उसी प्लेयर को अपनी टीम में Select करें और आप अपनी Fantasy Team में जिस भी प्लेयर को शामिल करेंगे, उस प्लेयर के बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले कि इससे पहले वाले मैच में उनकी क्या स्थिति थी, उसी के अनुसार उन Players को सेलेक्ट करें।

जब आप इस ड्रीम 11 ऐप में अपनी टीम तैयार कर लेंगे, तो आपको चुने हुए Contest के हिसाब से आपको पैसे का Payment करने पड़ेंगे या पैसे गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए एंट्री फीस देनी होती है। जब आप अपनी एंट्री फीस पेमेंट कर देंगे, तब आप गेम में पूरी तरह से participant कर लेंगे।

इसके बाद जब गेम स्टार्ट होगा, तब आपके टीम की रैंकिंग होगी और जब तक गेम चलता रहेगा तब तक रैंकिंग होती रहेगी, अंत में जिसको ज्यादा पॉइंट मिलेगा; वह first rank पर आएगा अर्थात Points के अनुसार रैंकिंग होगी और यदि आप रैंक के अंदर रहेंगे, तो आपको रैंक के अनुसार कुछ पैसे प्राप्त होंगे, अन्यथा आपको कुछ नहीं मिलेंगे।

#2. My Team11

My Team11 App बिल्कुल dream11 की तरह कार्य करता है, इसमें भी आपको बिल्कुल वही प्रक्रिया करनी है, जो प्रक्रिया आप dream11 में करेंगे। यह 100% Legal टीम बनाने वाला ऐप्स में से एक है, आप इस ऐप पर विश्वास कर सकते है।

My Team11 App के CEO विनीत गोदरा और Co Founder संजीत सिहाग है, इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या 18 मिलियन से भी ज्यादा है।

हालांकि यह ऐप भारत के कुछ state में Banned है, और इस ऐप में भी आपको पैसे जीतने के लिए अपनी टीम रिसर्च करके ही बनाना है, इसलिए रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि आपकी टीम रिसर्च और नॉलेज से ही बेहतर बनेगी, उसके बाद भाग्य की बात है, इसलिए आप रिसर्च पर ज्यादा फोकस करें।

#3. My11Circle App

My11Circle मोबाइल में क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप्स में से एक बेहतर ऐप है, इसलिए आप इस My Circle11 ऐप को इस्तेमाल करके क्रिकेट से पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में भी आपको अपनी टीम बनानी है और पैसे कमाने हैं। 

हम आपको बता दें कि My11Circle भी एक प्रकार का fantasy gaming app है। इस ऐप को उपयोग करने वाले users की संख्या 2.9 करोड़ से ज्यादा है और इस ऐप की rating 4.3 है। 

ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Google Chrome कि सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं रहते हैं।

जब आप इस My11Circle ऐप में अपना अकाउंट create करेंगे, तो आपको sing up बोनस के रूप में ₹500 मिलते हैं और पैसे प्राप्त करने के लिए इस ऐप में आपको अपना KYC करना जरूरी होता है। Dream11 ऐप की तरह ही इसकी प्रक्रिया भी same है।

#4. MPL App

MPL Game ऐप की सहायता से आप क्रिकेट से पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि यह ऐप क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए काफी बेहतर माना जाता है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के प्रशंसक भी बहुत ज्यादा हैं, इस ऐप का प्रमोशन स्वयं विराट कोहली करते हैं।

MPL App में आपको 100 से अधिक गेम मिलेंगे, हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आप इस ऐप में सिर्फ क्रिकेट से ही पैसे कमाए। बल्कि आप चाहे तो इस ऐप में carrom, Ludo, runner bike racing, fruit crash जैसे अन्य गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप इस MPL ऐप की सहायता से क्रिकेट के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस ऐप में से वही प्रक्रिया करनी है, जो आप dream11 app, my circle 11 और myteam11 में करेंगे।

इस एमपीएल ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या 9 करोड़ से ज्यादा है और एमपीएल गेम ऐप की रेटिंग बहुत अच्छी है और इसके साथ ही साथ इसमें आपको 24 घंटे का फुल कस्टमर सपोर्ट मिलता है और MPL App पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

#5. BalleBazi app

BalleBaazi App भी एक बेहतरीन टीम बनाकर क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप है, और आप इस बल्लेबाजी ऐप की सहायता से भी काफी अच्छा क्रिकेट से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह एक पुराना क्रिकेट गेमिंग ऐप है, जब आप इस बल्लेबाजी ऐप में अपना अकाउंट create करेंगे, तब आपको Sing Up बोनस के रूप में ₹50 तक प्राप्त होंगे।

BalleBaazi App की rating 4.5 और इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या 8मिलियन से ज्यादा है। आपको यह google chrome पर आसानी से मिल जाएगा और बल्लेबाजी ऐप को क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप माना जाता है।

#6. HowZat App

क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप्स में से एक बेहतरीन ऐप HowZat को भी हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है। चूंकि यह भी एक fantasy gaming app है और इस ऐप को भी डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

हम आपको बता दें कि HowZat App की रेटिंग 4.5 और इस ऐप को Use करने वाले Users की संख्या 20 मिलियन से भी ज्यादा है। यदि आप इस ऐप की सहायता से गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप हाउजत ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए इसमें भी आपको बिल्कुल ऊपर बताए हुए बाकी ऐप्स की तरह ही टीम create करना है और गेम में participant करने के लिए entry fee के रुप में कुछ पैसे पेमेंट करना होता है। क्योंकि इसके बाद ही आप पूरी तरह से गेम में पार्टिसिपेट कर पाएंगे और जब आप टूर्नामेंट में अच्छे रैंक प्राप्त करेंगे, तो आपको उसी रैंक के हिसाब से Howzat App पर पैसे मिलेंगे।

#7. Myfab11 App

Myfab11 भी क्रिकेट से पैसा कमाने वाले ऐप्स में से सबसे मजेदार ऐप है, जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट create करेंगे; तो आपको Sign Up बोनस के रूप में ₹100 प्राप्त होंगे और जब आप इस ऐप से पहली बार पैसे deposit करते हैं, तो आपको upto 5999 तक bonus प्राप्त होता है।

इस ऐप की सहायता से आप कम से कम ₹100 का Withdrawal कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने पैसे को paytm, amazon जैसे UPI App या फिर Direct, bank account मैं ट्रांसफर कर सकते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है, इसलिए आप इस ऐप पर विश्वास कर सकते हैं।

#8. 11Wickets

यदि आप क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो 11Wickets ऐप की सहायता से आप ऑनलाइन क्रिकेट गेम से पैसा कमा सकते हैं। चूंकि बाकी ऐप्स की तरह ही 11 Wickets भी एक fantasy gaming app है। इस App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप 11 प्लेयर की टीम ना बनाकर 12 प्लेयर की टीम बना सकते हैं।

11Wickets App की रेटिंग 4.3 और इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले users की संख्या 30 लाख से भी ज्यादा है। सबसे अच्छी यह है कि इसकी साइज बहुत ही कम है। आप 10 MB में उपलब्ध इस ऐप को काफी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

यदि आप 11Wickets ऐप में अपना अकाउंट बनाते हैं, तो आपको साइनअप बोनस के रूप में ₹50 प्राप्त होंगे और आप इसकी सहायता से कम से कम 250 रूपए का withdrawal कर सकते हैं। 

आपको एक बड़ा फायदा यह भी मिलेगा कि इस 11Wickets ऐप में आपको dream11 से अच्छा पैसा मिल सकता है।

#9. PlayerzPot

PlayerzPot भी एक बेहतरीन fantasy gaming ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप अपनी जो भी टीम बनाएंगे, यदि वह टीम अच्छे रैंक प्राप्त करते हैं; तो आपको उसके हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

इस प्लेयरजेडपॉट ऐप में टीम बनाने का Process बिल्कुल साधारण है, आप काफी आसानी से अपनी क्रिकेट टीम तैयार कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। जब आप इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए signup करेंगे, तो आपको ₹50 bonus मिलेंगे और जब आप इस ऐप को किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं, तो उसकी कमाई का 2% हिस्सा आपको मिलेगा।

इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है और इस ऐप की रेटिंग 4.5 हैं। आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#10. NostraPro

क्रिकेट से पैसा कमाने वाला Apps में से एक Nostra Pro App की एक अलग पहचान है। वैसे तो यह भी अन्य Apps की तरह एक Fantasy Gaming App है, लेकिन इसमें आप क्रिकेट से संबंधित क्विज का जवाब देकर भी पैसे जीत सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप में Rummy, Poker ,8 ball Pool जैसे अन्य ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको इसमें मौजूद सभी गेम पसंद नहीं है, तो आप इसमें अपना टीम create कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट create करेंगे, तो आपको ₹100 प्राप्त होंगे और इस ऐप के माध्यम से कम से कम ₹250 रुपए (Minimum Withdrawal) को आसानी से निकाल सकते हैं।

आईपीएल से पैसे कैसे कमाए (IPL Se Paise Kaise Kamaye)

यदि आप आईपीएल से पैसे कमाने का विचार कर रहे हैं, तो यह सभी गेमिंग ऐप्स का ही इस्तेमाल करके आप आईपीएल से पैसा कमा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल क्रिकेट टीम के द्वारा खेला जाता है और यह सभी ऐप्स क्रिकेट गेम से पैसे कमाने के लिए बनाया गया है, तो आप आईपीएल से कमाने के लिए भी इनका प्रयोग कर सकते हैं।

Cricket Match Lagane Wala Apps: मैच लगाने वाला ऐप्स

इस आर्टिकल में आपने जितने भी ऐप्स जैसे dream11, mycircle11, myteam11, Myfab11 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की है, वह सभी मैच लगाने वाला ऐप है, तो क्रिकेट में मैच लगाने के लिए भी आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।   

Conclusion – Cricket Se Paise Kamane Wala Apps Se Paise Kamaye?

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप (Cricket Se Paisa Kamane Wala Apps) के बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

यदि आप क्रिकेट की सहायता से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अच्छे से विचार करके इस लेख में बताए गए क्रिकेट में पैसा लगाने वाला ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह ऐप से पैसे कमाना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है।

शायद आप इन ऐप के माध्यम से अधिक पैसे कमा ना पाए, बल्कि उल्टा पैसे बर्बाद कर सकते हैं, क्योंकि इनकी लत लग सकती है।

इसलिए जब कभी भी आप इन सभी मोबाइल Fantasy Cricket Games की सहायता से पैसे कमाने के बारे में विचार करेंगे, तो एक बार अच्छे से अवश्य सोच लीजिएगा। 

हालांकि यह ऐप्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं और इन ऐप्स की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको स्मार्ट तरीके से सोचना होगा।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

2 thoughts on “क्रिकेट में पैसे कमाने वाला ऐप (Cricket Se Paise Kamane Wala Apps) | क्रिकेट गेम खेलकर या टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए (Cricket Se Paise Kaise Kamaye)”

  1. हेल्लो सर आपने काफी अच्छे से बताया है हालाकि क्रिकेट से पैसे कमाना भी बाकि ऑनलाइन मेथड जैसा थोड़ा मुस्किल है लेकिन आपके इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी.

    Reply

Leave a Comment