अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) 

अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) | अमेजॉन से पैसे कमाने का तरीका पढ़ें! 

आज के वर्तमान समय ऐसे कई तरह के पैसे कमाने वाले ऐप्स लांच हो रहे हैं, जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। 

आज हम आपको उन्हीं में से एक ऐसे पुराने ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे।

शायद आप इस ऐप का इस्तेमाल भी करते होंगे, तो हम आपको बता दें कि आज हम आपको इस लेख से यह बताएंगे कि अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)

अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2022) | अमेजॉन से पैसे कमाने का तरीका पढ़ें! 

यदि आपने अभी तक Amazon app का इस्तेमाल केवल शॉपिंग करने के लिए किया है, तो आज इस लेख के माध्यम से आपको एक नई जानकारी मिलने वाली है।

इसके लिए आप शुरू से लेकर अंत तक इस लेख में बने रहे, तब आप पूर्ण रूप से Amazon app से पैसे कमाने के तरीके समझ पाएंगे, तो आइए सबसे पहले आपको यह बता देते हैं, Amazon app क्या है?

Amazon क्या है?

Amazon एक shopping platform है, इसकी सहायता से आप घर बैठे किसी प्रोडक्ट को अपने घर मंगवा सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके अतिरिक्त इस shopping App के द्वारा Bill Payment, Recharge, Money Transfer जैसे पैसे से जुड़े अन्य कार्य कर सकते हैं।

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी, काफी प्रसिद्ध और सुरक्षित online e-commerce Store है। इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म के लिए Amazon prime subscription लेकर Web Series, Popular Show जैसे अन्य चीजें देख सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपना Amazon UPI ID create कर सकते है। Wikipedia के अनुसार Amazon की स्थापना 5 जुलाई 1994 Jeff bezos किया था और आज के वर्तमान समय में Amazon company में लगभग 230500 के करीब कर्मचारी कार्य करते हैं।

और फिलहाल Amazon की कुल संपत्ति 148.4 बिलियन डॉलर है, आइए अब हम आपको यह बताते हैं कि Amazon se Paise Kaise Kamaye?

अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)

Amazon पैसे कमाने का बहुत बड़ा सागर है, यदि कोई व्यक्ति Amazon से पैसे कमाने के बारे में विचार कर रहा है, तो शायद उसको Amazon के अलावा कहीं और काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि अमेजॉन के माध्यम से कोई व्यक्ति महीने के कम से कम ₹30000 कमा सकता है।

बस उसको मार्केटिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज होना चाहिए और यदि मार्केटिंग के बारे में नॉलेज ना हो, तब भी इस काम को करते-करते सीख जाएगा।

आपको यह बात बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Amazon से पैसा कमाने का सबसे मुख्य तरीका मार्केटिंग है।  

तो आइए हम आपको Amazon से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।

#1. Affiliate marketing करके पैसे कमाए

Amazon से पैसे कमाना का सबसे best तरीका affiliate marketing है, इसमें किसी product का Affiliate Link Generate करके शेयर करना रहेगा और जो भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए हुए affiliate link के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे प्राप्त होंगे।

हालांकि इसके लिए अलग-अलग category के सामान पर अलग-अलग परसेंटेज मिलता है। इसके लिए आपके पास audience का होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि आप जितने audience तक पहुंच सकते हैं।

उतने ही आपके share किए affiliate link के माध्यम से प्रोडक्ट बिकने के चांस होंगे और उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। Affiliate marketing करने के लिए affiliate account create करना पड़ेगा।

इसमें आपको अपना address, bank detail जैसे अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करना रहेगा, इसके बाद जब आपका affiliate account create हो जाए, तो आपको किसी प्रोडक्ट का affiliate link बनाकर शेयर कर देना है।

#2. Amazon seller बनकर पैसे कमाए 

यदि आपके पास अपना खुद का प्रोडक्ट है, तो Amazon seller बनकर Amazon से पैसा कमा सकते हैं अर्थात आपको अपना प्रोडक्ट Amazon पर सेल करना रहेगा।

जो भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको मुनाफा होगा, पर इसके लिए आपका खुद का प्रोडक्ट होना बहुत जरूरी है और इसके लिए Amazon seller में आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा।

Amazon seller account create करने के लिए आपको प्रोफाइल के ऑप्शन में चले जाना है, फिर Manage Your Seller Account के ऑप्शन में चले जाना है।

और वहां पूछे हुई जानकारी को दर्ज करके आपको अपना Amazon seller account create कर लेना है, इसके बाद आप जिस category का product बेचने के लिए Amazon seller account create किए हैं, उस category का product बेचकर Amazon से पैसा कमा सकते हैं।

#3. Amazon Kindle के द्वारा पैसे कमाए 

यदि आप कोई लेखक हैं और आपको किताबें लिखने का शौक है, तो Amazon Kindle के माध्यम से लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अच्छे से कोई किताब लिखकर प्रिंट करवा लेना है, इसके बाद उस किताब की एक फोटो Amazon Kindle पर अपलोड कर दीजिए।

Amazon Kindle पर आपके द्वारा अपलोड किए हुए किताबों को कोई व्यक्ति कर देगा तो आपको पैसे प्राप्त होंगे, पर उस किताब का कुछ परसेंटेज सा Amazon Kindle खुद अपने पास रख लेता है, तो इस प्रकार से आप लिखकर Amazon से पैसा कमा सकते हैं।

#4. Delivery boy बनकर पैसे कमाए 

यदि आप ऊपर बताए हुए किसी भी काम को नहीं कर पाएंगे, तो आप Amazon का product Deliver करके अर्थात Delivery boy बनकर इससे पैसे कमा सकते हैं। 

Amazon में Delivery boy की salary लगभग ₹8000 के आस पास होती है, लेकिन Delivery boy का काम करने के लिए आपके पास bike होनी चाहिए और इसके अतिरिक्त अन्य खर्च company के तरफ से दी जाएगी।

Amazon अक्सर Delivery boy की तलाश करती रहती है, तो आपको काफी आसानी से Delivery boy का काम मिल सकता है, Amazon में Delivery boy का काम करने के लिए Amazon customer care से संपर्क करके Delivery boy के job के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#5. Amazon MTurk से पैसे कमाए 

आप Amazon Mechanical Turk के माध्यम से छोटे-मोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं अर्थात आपको Amazon Mechanical Turk के जरिए freelancing जैसे काम मिलेंगे जैसे आप अपने काम को कंप्लीट कर लेंगे, उसके बदले आपको पैसे मिल जाएंगे Amazon Mechanical Turk को short में MTurk कहा जाता है।

यदि आप MTurk की सहायता से काम करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको किसी एक फील्ड में अच्छे से जानकारी प्राप्त होनी चाहिए अर्थात आपके पास कोई एक skill होनी चाहिए।

आप इस प्रकार से अपने skill की मदद से MTurk के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Amazon का इस्तेमाल करके Amazon से पैसा कमा पाएंगे।

#6. Data Entry work करके पैसे कमाए 

Amazon के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप Data Entry का काम कर सकते हैं, जितनी भी कंपनियां होती है, उन सभी में Data Entry का काम किया जाता है। 

तो ठीक उसी प्रकार Amazon company में भी Data Entry का काम किया जाता है। Data Entry का काम ढूंढने के लिए आप freelancer, LinkedIn जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7. Amazon Cashback के द्वारा पैसे कमाए

यदि आप Amazon App की सहायता से कभी भी Mobile Recharge, DTH Recharge, Money Transfer जैसे काम करते हैं, तो आपको कुछ कैशबैक के रूप में कुछ पैसे प्राप्त हो सकता है।

इसके अतिरिक्त Amazon में आपको कुछ task मिलते रहेंगे, यदि आप टास्क पूरा कर लेते हैं, तो तभी आपको कैशबैक के रूप में कुछ पैसा प्राप्त हो सकते हैं।

#8. Refer & Earn करके पैसे कमाए 

यदि आप Refer करके Amazon पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप आसानी से Refer का काम करके भी कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

Amazon प्रत्येक Refer पर ₹75 देता है, तो इस हिसाब से यदि दिन के 5 Refer भी कर देते हैं, तो आसानी से ₹75 × 10 = ₹750 कमा सकते हैं।

Amazon App को Refer करने के लिए आप अकाउंट के ऑप्शन में जाकर invite and earn के विकल्प में जाकर किसी व्यक्ति को Amazon App Refer का सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

#9. Amazon influencer बनकर पैसे कमाए 

Amazon influencer बिल्कुल एफिलिएट मार्केटिंग की तरह कार्य करता है, Amazon influencer के माध्यम से affiliate marketing की तुलना में कमाई ज्यादा है।

वर्तमान समय में Amazon influencer इंडिया में भी लॉन्च हो गया है, तो Amazon influencer बनकर Amazon पैसा कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

लेकिन Amazon influencer के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपके पास Blog, YouTube channel या social media account में से किसी एक का होना बहुत ही जरूरी है, इसके बाद आसानी से Amazon influencer बनकर आप पैसा कमायेंगे।

#10. Amazon Handloom से पैसे कमाए 

आप Amazon से पैसे कमाने के लिए Amazon Handloom का इस्तेमाल कर सकते हैं। Amazon Handloom के माध्यम से आप गाने और कपड़े जैसे सामग्री काफी आसानी से सेल कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको Amazon Handloom program में join होकर सेल करने वाले प्रोडक्ट को लिस्ट करवाना पड़ेगा।

इसके बाद आप आसानी से Amazon Handloom के द्वारा सामग्री बेचकर Amazon से पैसा कमा सकते हैं।

पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें) 

  1. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 
  2. धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
  3. विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  4. ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
  6. फोन पे से पैसे कैसे कमाए
  7. जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
  8. एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
  9. क्यूरेका प्रो से पैसे कैसे कमाए
  10. ड्रीम11 ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए
  12. बिग कैश ऐप से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष – Amazon से पैसे कैसे कमाए 

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताने का पूरा प्रयास किया है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी और आपको अमेजॉन से पैसे कमाने में आसानी होगी।

Amazon एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, बस आपको मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त होना चाहिए, क्योंकि amazon app से पैसा कमाने के लिए प्रोडक्ट सेल करने पड़ेंगे और मुख्य रूप से Amazon पर प्रोडक्ट सेल करने का ही काम किया जाता है।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

1 thought on “अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) ”

  1. हेल्लो सर अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाना बाकि ऑनलाइन मेथड जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं और आप ऐसे ही जानकारी देंगे तो इसमें और भी लोगो का फायदा होगा

    Reply

Leave a Comment