फोन पे से पैसे कैसे कमाए (PhonePe Se Paise Kaise Kamaye) फोन पे ऐप से पैसे कमाने का तरीका जाने!
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप फोन पे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप PhonePe ऐप का इस्तेमाल करते है, तो फोन पे ऐप से पैसे कमाने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, पर जब PhonePe ऐप इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको अपना PhonePe अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, और इसके बाद आप कुछ तरीकों की मदद से PhonePe से पैसे कमा सकते हैं।
PhonePe ऐप के माध्यम से आप ना केवल पैसे कमा सकते हैं, बल्कि आप चाहे, तो Mobile Recharge, DTH Recharge, Ticket Booking, Health Insurance Money Transfer जैसे काम भी काफ़ी आसानी से कर सकते हैं।
वैसे, PhonePe App से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आप चाहें तो इस ऐप के माध्यम से अपना खर्चा काफी आसानी से मेंटेन कर सकते हैं।
बस आपके पास थोड़ी सी audience होनी चाहिए, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि फोन पे ऐप से पैसे कैसे कमाए (PhonePe Se Paise Kamaye) हालांकि फोन पे ऐप से पैसे कमाने का तरीका जानने से पहले थोड़ी बहुत इस बात पर भी चर्चा कर लेते हैं कि फोन पे ऐप क्या है?
फोन पे से पैसे कैसे कमाए – PhonePe Se Paise Kaise Kamaye?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से पैसा कमाने के लिए थोड़ा सा वक्त देना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार से आपको भी फोन पे ऐप से पैसे कमाने के लिए थोड़ा सा वक्त देना पड़ेगा, इसके बाद आप कुछ ही समय में बहुत आसानी से फोन पे से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको ध्यान दिला दें कि आप फोन पे ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए अन्य प्रकार के ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
पैसा कमाने वाले अन्य ऐप्स के बारे में पढ़ें:
- कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला
- स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम
- बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला
- गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो ऐप
- गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप
- टीम बनाकर मैच लगाने वाला ऐप्स
- क्विज खेलो पैसा जीतो गेम ऐप्स
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
- रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला ऐप्स
- तीन पत्ती गेम पैसे कमाने वाला ऐप
- क्रिकेट गेम से पैसे कमाने वाला ऐप
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
हालांकि अगर आप फोन पे ऐप का इस्तेमाल करके अपना पॉकेट खर्च निकालना चाहते हैं, तो इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आगे बताया गया है; आप उन्हें पढ़ सकते हैं।
#1. Refer करके कमाए
PhonePe के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे साधारण और काफी जानी-मानी प्रक्रिया Refer and Earn की प्रक्रिया है। यदि आप अपने PhonePe Referral link के माध्यम से किसी व्यक्ति का PhonePe पर account create कराते हैं, तो PhonePe आपके प्रत्येक रेफरल का ₹100 कमीशन या बोनस देगा।
यदि आप PhonePe App को रेफर करना चाहते हैं, तो PhonePe App को open करने पर आपको Home screen पर refer & get का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके, जिस व्यक्ति को PhonePe Referral Link भेजना चाहते हैं, उसे भेज सकते हैं।
#2. Ticket Bookings करके कमाए
जब आपको किसी लंबे सफर का निकलना रहता है, तो आप टिकट बुक कराने के लिए किसी cyber cafe पर जाकर टिकट बुक करवाते हैं, जिसके लिए आप Ticket booking के अलावा अलग से कुछ पैसे देने पड़ते हैं, यदि आप ख़ुद PhonePe के माध्यम Ticket booking करना शुरू कर दे, तो इससे भी कुछ पैसे कमा सकते हैं।
#3. Recharge करके कमाए
आज के समय में भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जाते रहते हैं, तो हम आपको बता देंगे PhonePe App में आपको recharge का भी सिस्टम मिल जायेगा, तो आप recharge करके भी कुछ पैसे कमा सकते हैं।
#4. Sponsored Games खेलकर कमाए
जब आप PhonePe को ओपन करके थोड़ा सा scroll करके नीचे जाएंगे, तो Sponsored game का option मिलेगा, वहा से आप उन Sponsored Games को डाउनलोड करके game खेल सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
#5. Cashback बोनस से पैसे कमाए
जब कभी आप PhonePe के द्वारा bill payment, recharge या फिर किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आपको cashback के रूप में कुछ पैसे कमा सकते हैं, तो इस तरह से आप PhonePe के द्वारा कुछ पैसे बोनस के रूप में कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के तरीकों पर लिखे गए हमारे Popular Posts को पढ़ें:
फोन पे क्या है? (PhonePe App Kya Hai)
PhonePe एक UPI App है, जो Digital Payment Services प्रदान करती है और इस PhonePe की स्थापना दिसंबर 2015 में किया गया था, इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है और इसे निर्माण करने वाले 3 व्यक्ति राहुल चारी, समीर निगम, और बुर्जिन है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि PhonePe App को काफ़ी आसानी से एक android smartphone में इस्तेमाल किया जा सकता है।
PhonePe App detail:-
Application name | PhonePe UPI, Payment, Recharge |
Rating | 4.4 |
Size | 36MB |
Download | 100 million Plus |
Review | 30K |
Required OS | Android 5.0 and up |
Offered by | PhonePe |
Release date | 29 Aug 2016 |
PhonePe App Download
PhonePe App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको बस Google Play Store को इस्तेमाल करना है, तो आइए अब हम आपको बता दें कि PhonePe Download Kaise Kare?
- सबसे पहले आपको Google Play Store App को open कर लेना है।
- इसके बाद आपको search for option मे जाकर PhonePe लिखकर search करना है।
- इसके बाद आपको PhonePe दिखाई देगा और साथ में आपको install का option भी दिखाई देगा।
- तब आपको install के option पर क्लिक करके PhonePe App को डाउनलोड कर लेना है।
ऐप से पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें)
- गूगल पे ऐप से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- ड्रीम11 ऐप से पैसे कैसे कमाए
- तीन पत्ती गेम से पैसे कैसे कमाए
- बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए
फोन पे ऐप में अकाउंट कैसे बनाए – PhonePe Par Account Kaise Banaye
क्योंकि जब आप PhonePe Account create करेंगे, तब ही आप पैसे कमा पाएंगे, इसलिए आपको अकाउंट बनाना काफी जरूरी है, और हो पता है कि बहुत सारे लोगों को यह जानकारी ना हो कि फोन पे ऐप में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
इसलिए अब हम आपको PhonePe ऐप पर अपना account बनाने के लिए स्टेप्स बताने जा रहे हैं, आप इन स्टेप को फॉलो करके काफी आसानी से PhonePe पर अपना account create कर सकते हैं।
#1. अपना Documents एकत्रित कर ले
आप PhonePe account create करने के लिए सबसे पहले उन सभी Documents को एकत्रित कर ले, जो PhonePe ऐप में account create करने के लिए इस्तेमाल होगा और वे सभी Documents निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
- Mobile Number (जो बैंक से लिंक)
- Email ID
- ATM card/debit card
#2. PhonePe App Install
जब आपके पास ऊपर बताए हुए सारे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हो जाए, तो दूसरी प्रक्रिया में आपको PhonePe App Install करना रहेगा; इसका Process ऊपर विस्तारपूर्वक बताया गया है।
#3. Verify Mobile Number
जब आप PhonePe App Install कर लेंगे, तब आपको अपना mobile number verify करना है।
इसके लिए सबसे पहले आपको विशेष रूप से इस बात पर ध्यान देना पड़ेगा कि आप जिस mobile number को verify करेंगे, वह mobile number आपके smartphone में उपस्थित होना चाहिए, जिससे आप OTP भेजेंगे और साथ में वह मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी नहीं होना चाहिए।
#4. Link Your Bank Account
जब आप Mobile Number verify कर लेंगे, तब आपको अपना bank account link करना है। इसके लिए आपको My Account में जाकर bank account के option पर क्लिक करें, वहां आपको Add New Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने बैंक का नाम सर्च करके बैंक अकाउंट को लिंक कर ले।
Bank Account Link करने के लिए आपको ATM card के अंत का 6 अंक, valid date, CVV number की जरूरत पड़ेगी, आप इन सभी जरूरी डिटेल को दर्ज कर दे, इसके बाद आपका bank काफी आसानी से लिंक हो जाएगा।
#5. UPI PIN Set
Bank account link होने जाने के बाद आपको UPI PIN Set करना है, यह UPI PIN 4 या 6 अंक का होगा, आप अपने अनुसार से कोई भी 4 या 6 अंक दर्ज कर ले, जो आपको हमेशा याद रहे और अपना UPI PIN किसी भी अन्य व्यक्ति को ना बताएं।
PhonePe se Paise Kaise Transfer Kare
PhonePe के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है, आप हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप को फॉलो करके आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं।
#1. QR Code स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले आपको PhonePe App ओपन कर लेना है।
- इस के होम पेज पर आपको सबसे ऊपर आपके प्रोफाइल के सामने scan का ऑप्शन दिखाई देग; उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप उस व्यक्ति का scan bar को scan करें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- फिर आपको amount डालकर अपना UPI pin डाल देना इसके बाद आपके पैसे काफी आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे।
#2. नंबर को पैसे ट्रांसफर करें
- Contact Number को पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe App को open करें।
- PhonePe App को open करने के पश्चात आपको PhonePe App के Home page पर to mobile number का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको ऊपर search option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- वहां पर आप उस व्यक्ति का नाम सर्च करें, जिससे आप पैसे भेजना चाहते हैं या फिर किसी नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए new mobile number पर क्लिक करके उसका मोबाइल नंबर दर्ज कर दे।
- इसके बाद आप उस व्यक्ति का प्रोफाइल ओपन करें और कितना amount भेजना चाहते हैं उतना amount दर्ज कर दे।
- फिर अंत में आपको अपना 4 या 6 अंक का upi pin डाल दे इसके बाद पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
फोन पे ऐप से रिचार्ज कैसे करें – PhonePe Se Recharge Kaise Kare?
PhonePe App के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए आप PhonePe App को ओपन करें और नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।
- PhonePe App को open करने के पश्चात थोड़ा सा scroll करें।
- इसके बाद आपको charge and pay bills का ऑप्शन मिलेगा, उसमें आपको mobile recharge का option पहले ही दिखाई देगा, उसको क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको ऊपर search bar के option में उस व्यक्ति का number search करना है या फिर उस व्यक्ति का number डाल देना है, जिसका आप recharge करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको plan सेलेक्ट कर लेना है और recharge कर देना है।
Conclusion – Phone Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको “फोन पे से पैसे कैसे कमाए (Phone Se Paise Kaise Kamaye)” विषय पर जानकारी दी है और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात फोन पे ऐप से पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छे से पता चल चुका होगा।
जैसा कि हमने आपको बताया कि फोन पे ऐप से आप सिर्फ पॉकेट खर्च जितना पैसा कमा सकते है, क्योंकि यह बात आपको बहुत अच्छी तरह से पता है कि PhonePe App एक UPI है।
मुख्य रूप से इस App का निर्माण पैसों के लेनदेन, Mobile Recharge, bill payment, DTH Recharge, Ticket Booking आदि पैसे से जुड़े कार्य को करने के लिए बनाया गया है अर्थात कहने का आशय यह है कि इसका निर्माण पैसा कमाने के लिए नहीं किया गया है!
लेकिन फिर भी आप फोन पे ऐप से थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं, अगर आपको ज्यादा पैसे कमाना है, तो हमारी “पैसे कैसे कमाए” कैटेगरी के लेख को पढ़ें।
तो आप इस ऐप के माध्यम से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे और अगर पैसे कमाते भी है, तो ज्यादा वक्त तक भी नहीं कमा पाएंगे।
यदि आप ऑनलाइन लाइफ टाइम तक पैसे कमाने का विचार कर रहे हैं, तो आपको किसी अन्य तरीके की तलाश करनी चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है और आप चाहें, तो ऑनलाइन अपना करियर भी बना सकते हैं।
अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से जुड़ें और आसानी से रोजाना कमाएं