आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें, पैसे निकालें | Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Download | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale?

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें, पैसे निकालें | Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Download | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale?

इसलिए यदि आप यह जानना चाहते हैं कि किस ऐप के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं? तो बने रहिए हमारे इस लेख के साथ, क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App) के बारे में बताएंगे।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले app कौन सा है?

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें, पैसे निकालें | Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Download | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale?

जब कभी हम सहज जन सेवा केंद्र पर जाते हैं, तो आपने बहुत से लोगों को देखा होगा, जो आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए वहां पर आते हैं या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम खुद आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए सहज जन सेवा केंद्र पर चले जाते हैं।

तो कभी-कभी हमारे मन में यह जानने की इच्छा होती है कि यह जन सेवा केंद्र वाला व्यक्ति आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल रहा है, तो हम आपको बता दें कि वह व्यक्ति आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करता है।

हालांकि कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि अगर हम जन सेवा केंद्र वाले व्यक्ति से यह पूछ लेते हैं कि आप आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं? और वह व्यक्ति उस ऐप का नाम भी बता देता है, लेकिन हो सकता है कि जब आप किसी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप के बारे में पूछेंगे, तो शायद वह आपको कुछ और ही ऐप का नाम बता दें।

इसकी वजह यह है कि इंटरनेट पर कई सारे आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स हैं, लेकिन उनमें से सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है, जिससे आधार कार्ड से पैसा निकालने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो! 

इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps का इस्तेमाल करना चाहिए।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स डाउनलोड (Paisa Nikalne Wala Apps Download)

हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी ऐप्स के बारे में बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। हालांकि उन सभी ऐप्स के अलग-अलग फीचर होते हैं और उनकी मदद से आधार कार्ड से ऑनलाइन पैसे निकालने के अलग-अलग तरीके होते हैं।

इतना ही नही यदि आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करके अपना कोई छोटा सा दुकान खोलना चाहते हैं, तो आप दुकान खोलकर आधार कार्ड से पैसे निकालने की सर्विस दे सकते हैं।

चलिए फिर अब ज्यादा देर ना करते हुए आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स के बारे में जानते हैं।

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप | Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps 

अब हम आपको ऐसे मोबाइल एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे और साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है? 

इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए बस आपको हमारे द्वारा इस लेख में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ना है, फिर आपको आधार कार्ड से ऑनलाइन पैसे निकालने की प्रक्रिया अच्छे से समझ में आ जाएगी।

यहां पर हमने मोबाइल में आधार कार्ड की मदद से पैसे निकालने वाले सबसे बेहतरीन ऐप्स की जानकारी दी है।

#1. PayNearby (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App)

PayNearby: adhar card se paise nikalne wala app

यह आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स में से PayNearby एक बेहतरीन ऐप है, आप काफी आसानी से इस PayNearby ऐप का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ज्यादातर सहज जन सेवा केंद्र वाले ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए इस PayNearby App का ही इस्तेमाल करते हैं।

चूंकि PayNearby एक ऐसा Digital Payment App है, जिससे आप आधार कार्ड से पैसे निकालने के अलावा Money Transfer, AEPS, Mobile Recharge, DTH Recharge, Cashless Transaction, SMS Payment & Bill Payments आदि प्रकार की सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेनियरबाई ऐप के माध्यम से आप ना केवल आधार कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे, बल्कि आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन पैसे भी जमा कर सकते हैं। इस PayNearby की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से अभी तक इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।

PayNearby App Details (पेनियरबाई ऐप)

PayNearby App डाउनलोड करने हेतु आपको Google Play Store पर मिल जाएगा। 

चूंकि Google Play Store पर इसकी rating – 4.0 और review – 1K तथा इसके Users की संख्या 5 मिलियन से ज्यादा है। 

इसलिए यह आधार से पैसे निकालने के लिए काफी अच्छा मोबाइल ऐप है और यदि आप चाहें, तो इस PayNearby ऐप का इस्तेमाल करके काफी आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। 

ऐप का नामPayNearby – Aadhaar ATM, DMT
रिव्यूज & रेटिंग संख्या2.04 लाख रिव्यूज और 4.1 की रेटिंग 
ऐप डाउनलोड संख्या 50 लाख से ज्यादा
डेवलपर का नामNearby Technologies 
आवश्यक एंड्रॉयड वर्जन6.0+ मार्शमैलो
सपोर्ट कांटेक्टcustomercare@paynearby.in

PayNearby App Download 

PayNearby App को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपने Google Play Store को Open करके search के option में चले जाना है।

  • इसके बाद वहां पर PayNearby App लिखकर search करना है।
  • जिससे आपको PayNearby App दिखाई देने लगेगा और साथ में install का भी option मिल जाएगा।
  • इसके बाद बस आपको install के option पर click करना है। 
  • जिससे PayNearby App को डाउनलोड होने लगेगा, इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना है और ऐप को इस्तेमाल करना है।

PayNearby में अकाउंट कैसे क्रिएट करें?

PayNearby App में अकाउंट कैसे क्रिएट करें?

PayNearby App के माध्यम से आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपको PayNearby App में आपको अपना account create करना पड़ेगा।

PayNearby App में account create करने के हम आपको कुछ step बताने जा रहे हैं, उसको फॉलो करके काफी आसानी से अपना account create कर सकते हैं।

लेकिन अकाउंट बनाने से पहले आपको इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जान लेना चाहिए।

Required documents

किसी भी finance से संबंधित कार्य करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, इसी प्रकार PayNearby App में account create करने के लिए documents की आवश्यकता पड़ेगी।

  • Aadhar card (आधार कार्ड)
  • Bank account (बैंक अकाउंट पासबुक)
  • PAN card (पैन कार्ड)
  • Passport size Photo (फोटो)
  • Shop address (दुकान का पता)
  • (Mobile number (मोबाइल नंबर)
  • Email address (ईमेल एड्रेस)

PayNearby में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया:

यदि आप PayNearby App में account create करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी हम कुछ सstep बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके बिना किसी समस्या के अकाउंट क्रिएट कर सकता है।

  • Google Play Store से PayNearby App को open करना है।
  • इसके बाद आपको language Select करना है।
  • इसके बाद आपको नीचे Next scroll के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अब 5 बार next के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आप Finally अंतिम वाले पेज पर चले जायेंगे।
  • इसके बाद आप कोई ऐसा मोबाइल नंबर डालें, जो आपके पास available हो, क्योंकि आपको उस नंबर पर एक id और साथ में एक Password सेंड किया जाएगा। 
  • Id लेने के लिए आपको ₹500 या ₹1000 पेमेंट करने पड़ेंगे।
  • इसके बाद आप Register के ऑप्शन पर क्लिक करके Personal information डाल दे।
  • इसके बाद, यदि आपके पास Referral code है, तो आप Referral code डाल दे, अगर नही है, तो Internet के माध्यम से ढूंढ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
  • इसके बाद आप login के पेज पर जाएं और अपना नंबर तथा पासवर्ड डाल दें, जो आपको मैसेज में प्राप्त हुआ है।
  • इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, उसे verify कर ले।
  • इसके बाद आपको अपना password चेंज कर लेना है।
  • जब आप इतनी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो आपका account create हो जाएगा।

अगर आपको अभी भी यह नहीं समझ में आया है कि PayNearby ऐप में अपने अकाउंट कैसे बनाएं; तो अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

PayNearby ऐप से पैसे कैसे कमाए?

जैसा कि हमने आपको बताया कि आप इस PayNearby ऐप का इस्तेमाल करके ना केवल आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, बल्कि आप पैसे भी कमा सकते हैं। 

यदि आप PayNearby पैसा कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं।

  1. Aadhar Card से पैसा निकालकर कमाए:- जब कभी भी आपके दुकान पर कोई ग्राहक आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए, तो आप आधार कार्ड से पैसे निकालकर पैसा कमा सकते हैं।
  1. Recharge करके कमाए:- PayNearby से आप mobile recharge और DTH recharge करके पैसा कमा सकते हैं।
  1. Ticket Bookings करके कमाए:- आप इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करके भी पैसे कमा सकते हैं।

PayNearby Commission Structure: 

PayNearby ऐप पर मिलने वाले Commission की सूची नीचे दी गई है, आप उसे ध्यान से पढ़ें।

PayNearby Commission Chart

PayNearby App से पैसे कैसे निकाले?

PayNearby से पैसे कैसे निकालने की प्रक्रिया को भी step के रूप में समझ सकते हैं, जो नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

  • सबसे पहले आप PayNearby को open कर ले।
  • इसके बाद user id और password डालकर login कर ले।
  • अब आप अपने systm को OTG के द्वारा fingerprint scanner से connect करा ले।
  • इसके बाद आपको aadhar withdrawal पर क्लिक करना है।
  • तब आपको morpho के click करना है।
  • इसके बाद आप customer का Aadhar number डालकर bank account name सलेक्ट करे और withdrawal amount डाल दें।
  • इसके बाद customer का mobile number डाल दें और next पर click कर दे।
  • इसके बाद आपको Scan finger पर क्लिक करना है।
  • फिर आप customer के finger को fingerprint scanner से scan करवाए।
  • इसके आसानी से पैसे निकाल जाएगा।

#2. Fino Mitra (आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स)

FINO Mitra - How to use AEPS || फिनो पेमेंट बैंक AEPS से निकासी या बैलेंस चेक कैसे करें

Fino Mitra App भी आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स में से सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है। आप इस Fino Mitra ऐप का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं और साथ-साथ आप इसके द्वारा Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge, Insurance जैसे अन्य कामों को काफी आसानी से कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यह ऐप Bank Account खुलवाने की भी सुविधा प्रदान करता है, यह ऐप Indian Government के RBI द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है और इस ऐप के माध्यम से आपका ही तरह के अलग-अलग भुगतान कर सकते है। आप बिना किसी संकोच के इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस Fino Mitra ऐप का इस्तेमाल करके लोगों का आधार कार्ड से पैसा निकालकर पैसा कमा सकते हैं। आप Fino Mitra ऐप को काफी आसानी से Use भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आप एक नए user है, तो भी आप इसका उपयोग अच्छी तरह से कर सकते हैं।

Google Play Store पर इस Fino Mitra ऐप की Rating – 4.5 तथा review – 565 हैं और इसके एक मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है। यदि आप इस ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस ऐप के official website पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Fino Mitra App डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप Fino Mitra App Download करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए स्टेप को पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को Open करें।
  • इसके बाद आप Play Store के search option में चले जाएं।
  • फिर search option में जाकर Fino Mitra App लिखें और search करे।
  • इसके आपको Fino Mitra App दिखाई देगा।
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए install के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह ऐप डाउनलोड होने लगेगा, इसके बाद अपना अकाउंट create करके Use कर सकते हैं।

Fino Mitra App में अकाउंट कैसे बनाएं?

हम आपको बता दें कि Fino Mitra App में account create करने का process थोड़ा लम्बा है, पर आप आसानी से इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Fino Mitra पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Fino Mitra App में account create करने के लिए कुछ documents आप उन्हें अवश्य इकट्ठा कर ले।

  • Aadhar card (आधार कार्ड)
  • Bank account (बैंक अकाउंट पासबुक)
  • PAN card (पैन कार्ड)
  • Passport size Photo (फोटो)
  • Shop address (दुकान का पता)
  • (Mobile number (मोबाइल नंबर)
  • Email address (ईमेल एड्रेस)

Fino Mitra में Account बनाने की प्रक्रिया:

Fino Mitra App में अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करना है, जिससे आपका Fino Mitra अकाउंट बन जाएगा और इसके लिए सारे Process नीचे step by step दिए गए हैं।

  • सर्वप्रथम आपको Fino Mitra App को open करना है।
  • इसके बाद आप Distributor ID डालकर continue करना है।
  • फिर आपको password डालकर continue कर देना है।
  • इसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर सर्च करना है, जो Fino Mitra बैंक से लिंक हो।
  • फिर आपको BC Pool account क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Merchant Onboarding को सेलेक्ट कर लेना है।
  • तब आपको ekyc को सेलेक्ट करके term and condition को agree कर लेना है।
  • फिर आपको Capture Fingerprint पर click करे।
  • इसके बाद कस्टमर की जानकारी आ जाते हैं और कुछ अपने तरफ से जानकारी भरना पड़ता है, तो उसे भर दे।
  • इसके बाद आप अपना email id डालकर आधार कार्ड के अनुसार एड्रेस पर देना है।
  • इसके बाद आप Working Address में same as Address कर सकते हैं अन्यथा Working Address डाल दें।
  • इसके बाद आपको अपना fingerprint दे देना है।
  • इसके बाद business nature को भरें फिर आपके दुकान पर आने वाले visitor की संख्या डाल दे।
  • इसके बाद आपको कुछ normal detail भरना रहेगा, जिससे आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

अगर आप और अच्छे से समझना चाहते हैं कि Fino Mitra App में अपना अकाउंट कैसे बनाया जा सकता है, तो वीडियो देखें! 

Fino Mitra में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें?

Fino Mitra App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए, आपको बस नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना, इसके बाद आसानी से आप पैसे निकाल सकते है।

  • सर्वप्रथम आपको Fino Mitra App को open करना है।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट login कर लेना है।
  • फिर आपको AESP पर click करना है।
  • तब आपको AESP cash withdrawal पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने ग्राहक bank account को सेलेक्ट कर लेना है।
  • फिर आप आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद निकाले जाने वाली amount को डाल दें।
  • इसके बाद आप next पर click करके confirm कर ले।
  • इसके बाद आपको fingerprint scanner से finger को scan करवाए।
  • इसके बाद आप amount withdrawal हो जाएगा।

Fino Mitra App से पैसे कैसे कमाए?

आप Fino Mitra app के मदद से न केवल पैसे ही निकाल सकते हैं, आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं, यदि आप Fino Mitra app से पैसे कमाने का विचार कर रहे हैं तो नीचे हुए स्टेप पर अवश्य ध्यान दें।

  1. फिनो मित्र ऐप में Aadhar card से पैसे निकालकर कमाए:- जब आप किसी ग्राहक आधार कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो आप पैसे निकालने के बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।
  1. Bill payment करके कमाए:- यदि आप इस ऐप के माध्यम से किसी प्रकार का bill payments करेंगे, तो आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं।
  1. Ticket booking:- आप इस ऐप के माध्यम से Ticket booking करके पैसा कमा सकते हैं।
  1. Recharge:- यदि आप इस के माध्यम से किसी प्रकार का रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज हां करते हैं तो आपको कुछ पैसे प्राप्त हो सकते हैं।

#3. Spice Money (आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप)

Spice Money: आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप

यदि आप बहुत आसान पैसा निकालने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो आप Spice Money Adhikari App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आप भी Fino Mitra App की तरह RBI के द्वारा प्रमाणित किया हुआ फाइनेंशियल ऐप है, आप इस ऐप को बिना किसी संकोच के डाउनलोड करके किसी के आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

इस Spice Money Adhikari App की सहायता से ना केवल आप आधार कार्ड से पैसे निकालेंगे, बल्कि आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Ticket Bookings जैसे अन्य काम भी कर सकते हैं।

इस ऐप का निर्माण मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए किया गया है, ताकि कोई भी ग्रामीण व्यक्ति अपने आधार कार्ड से आसानी से पैसा निकाल सके। Spice Money Adhikari App में आपको बेहतरीन features मिल जाएंगे और इस ऐप को आप काफी सरलता से उपयोग में ला सकते हैं।

Google Play Store पर इसकी rating- 4.5 तथा 1 हजार से ज्यादा रिव्यू दिया गया है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको 44 MB डेटा इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

यदि आप इस ऐप के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Spice Money Adhikari ऐप की official website पर जा सकते हैं।

Spice Money Adhikari App Download 

यदि आप इस Spice Money Adhikari App को डाउनलोड करने के बारे में विचार कर रहे हैं या फिर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • फिर आप search के option में जाकर Spice Money Adhikari App सर्च करें।
  • इसके बाद आपको install के option पर click करके Spice Money Adhikari App को डाउनलोड कर लेना है।

Spice Money Adhikari App Account Kaise Banaye 

यदि आप यह सोच रहे हैं कि Spice Money Adhikari App में account create कैसे करें? 

तो आप बताए हुए step को follow करके Spice Money Adhikari App में account create कर सकते हैं।

Spice Money Adhikari ऐप में अकाउंट बनाने के लिए दस्तावेज:

Spice Money Adhikari App में account create करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

  • Aadhar card (आधार कार्ड)
  • Bank account (बैंक अकाउंट पासबुक)
  • PAN card (पैन कार्ड)
  • Selfie Photo (फोटो)
  • Kyc video clip 
  • Signature (हस्ताक्षर)
  • Mobile number (मोबाइल नंबर)
  • Email address (ईमेल एड्रेस)

Spice Money Adhikari ऐप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया:

Spice Money Adhikari App में आपका अपना अकाउंट बनाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा; जिसे हम नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए हैं।

  • सर्वप्रथम आप Spice Money Adhikari के official website पर चले जाए।
  • इसके बाद आप अपना first name और last name डाल दें।
  • फिर आपको अपना email id और mobile number देना है।
  • इसके पश्चात आप अपना राज्य (state) सिलेक्ट कर ले और अपने एरिया का पिन कोड डाल दें।
  • फिर आपको अपना PAN card number डालना रहेगा।
  • इसके बाद आपको PAN card का photo upload कर देना है।
  • इसके बाद आप Proof of Address को भर दे।
  • फिर आपको अपना selfie लेकर upload कर देना है।
  • और अंत में आपको submit पर click करना है, इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

Spice Money Adhikari ऐप से पैसे कैसे निकालें?

यदि आप आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले ऐप्स के बारे में जान रहे हैं, तो आप यह भी जानना चाहेंगे कि उनकी मदद से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालेंगे, तो अब हम आपको यह बताएंगे कि Spice Money Adhikari App से पैसे कैसे निकालें जा सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप Spice Money Adhikari App को open करे।
  • फिर आप cash Withdraw के option पर click करे।
  • Bank को select कर ले।
  • आधार नंबर डाल दें।
  • Withdrawal amount भी भर दे।
  • इसके बाद fingerprint scanner से finger scan करवाए।
  • इसके account से पैसे Withdrawal हो जाएगा।

Spice Money Adhikari ऐप से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप चाहें, तो Spice Money के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप पैसे कमाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो नीचे दिए हुए steps को फॉलो करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  1. Aadhar card से पैसे निकालकर: सबसे पहले आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी ग्राहक आधार कार्ड से पैसा निकालने पर कुछ पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।
  1. Recharge करें:- आप रिचार्ज करके भी इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
  1. Ticket booking:- यदि आप चाहें, तो Ticket booking का काम करके पैसा कमा सकते हैं।

#4. Easy Pay (मोबाइल से पैसा निकालने वाला ऐप)

Easy Pay भी बहुत ही शानदार और अच्छा आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप है, इसको भी बाकी सभी ऐप्स की तरह आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और बिना किसी संदेह के आसानी से पैसे निकाला जा सकता है।

Google Play Store पर इस ऐप की rating- 4.0, review- 83 और इस ऐप के user एक मिलियन से ज्यादा है। यदि आप इस ऐप के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस ऐप के official website पर visit कर सकते हैं।

इस ऐप के सहायता से भी आप बाकी Aadhar Card se Paise nikalne Wala app की तरह bill payment, money transaction, mobile recharge, DTH recharge आदि कार्य को काफी आसानी से किया जा सकता है और जब आप इस ऐप के सहायता से पैसे निकालेंगे, तो बाकी आपकी तरह अच्छा कमीशन प्राप्त होगा, इस तरह से आप इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Easy Pay App डाउनलोड कैसे करें?

जिस तरह से आपने Spice Money Adhikari App, Fino Mitra App और PayNearby को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करने की जिस प्रक्रिया समझे हैं, उसी प्रक्रिया से ही इस Easy Pay App को भी डाउनलोड करना है। 

यदि आप फिर भी इस ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है।
  • वहा पर आपको search option में जाकर “Easy Pay” लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको install के option पर click करना है।
  • इससे Easy Pay App डाउनलोड होने लगेगा।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है और इस्तेमाल करना है।

Easy Pay App में अपना अकाउंट कैसे बनाए? 

Easy Pay में अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको mobile number, email ID, Aadhar number आदि को अपने पास रख ले, इसके बाद आप अकाउंट क्रिएट करना शुरू कीजिएगा, अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप निम्न प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप Easy Pay App को open करके language सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप get started पर क्लिक करें।
  • Calls manage के लिए allow कर दे और KYC के option पर चले जाएं।
  • KYC करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, आप eKYC पर सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आप दुकान की कैटेगरी सेलेक्ट करके दुकान का नाम डाल दे।
  • इसके बाद आप अपना नाम, email id और mobile number डाल दे।
  • फिर आपको OTP कर लेना है।
  • इसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर address भर दे और आपका अपना लोकेशन चालू रखना है।
  • इसके बाद आप अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करके ekyc कंप्लीट कर ले।
  • जब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, इसके बाद आप यूज कर सकते हैं।

पैसा कमाने वाले अन्य ऐप्स के बारे में पढ़ें:

  1. कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला
  2. स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम
  3. बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला
  4. गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो ऐप
  5. गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप
  6. टीम बनाकर मैच लगाने वाला ऐप्स
  7. क्विज खेलो पैसा जीतो गेम ऐप्स
  8. वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 
  9. रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला ऐप्स
  10. तीन पत्ती गेम पैसे कमाने वाला ऐप
  11. क्रिकेट गेम से पैसे कमाने वाला ऐप
  12. Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

FAQs – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Kaun Sa Hai?

यदि आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप से जुड़ी कोई समस्या है या किसी प्रकार का संदेह है, तो नीचे दिए गए कुछ सवालो के जवाब पढ़कर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

आधार निकासी के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

यदि आप आधार कार्ड से पैसे वाला ऐप में से सबसे बढ़िया ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो आप PayNearby app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने का प्रोसेस आपको काफी आसानी से समझ में आ जाएगा और काम करने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी! 

वैसे हमने जितने भी ऐप के बारे में बताएं सभी best हैं, पर आप अपने उपयोग के अनुसार research करे और आपको जो ज्यादा बेस्ट लगे; उस ऐप का इस्तेमाल करें।

मैं फिंगरप्रिंट से पैसे कैसे निकालूं?

यदि आप फिंगरप्रिंट के सहायता से पैसा निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सहज जन सेवा केंद्र पर चले जाए। वहां पर आपसे आपका आधार नंबर और बैंक का नाम पूछा जाएगा फिर आप कितना अमाउंट निकलना चाहते हैं, उसे भी बताना होगा, इसके बाद आप अपना फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते हैं।

मोबाइल में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

अभी हमने आपको ऊपर जितने भी आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स जैसे: Easy Pay, Spice Money Adhikari, Fino Mitra, PayNearby के बारे में बताया है, आप इन सभी ऐप में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

अन्य उपयोगी ऐप्स, जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं, इनके बारे में भी पढ़ें: 

  1. बेस्ट फोटो बेचने वाला ऐप
  2. बेस्ट डाटा बेचने वाला ऐप्स
  3. फ्री में इंटरनेट चलाने वाला ऐप्स
  4. फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स
  5. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप

निष्कर्ष (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Download)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आज आपको सबसे बेस्ट आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स के बारे में बताया और Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps Download करने के बारे में जानकारी दिया है। 

हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी और यदि आप आधार कार्ड से पैसा निकालना चाहते हैं, तो इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल करके काफी आसानी से आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

हालांकि हमने आपको इस लेख में यह भी समझाया है कि आप आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाल सकते हैं और इसके साथ ही यह भी बताया है कि आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप में अकाउंट क्रिएट कैसे करें और उस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के लिए किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी!

इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे निकालने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

2 thoughts on “आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें, पैसे निकालें | Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App Download | Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale?”

Leave a Comment