Photo Bechne Wala Apps – फोटो बेचने वाला ऐप पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo Se Paise Kamane Wala Apps Se Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye) | बेस्ट ऑनलाइन फोटो सेलिंग ऐप
क्या आपको भी फोटोग्राफी का शौक है और आप अपने इस हुनर का उपयोग करके अच्छी-अच्छी फोटोग्राफी करते हैं और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं। जिसके लिए आपको Photo Bechne Wala Apps – फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश है।
तो आपकी Best Photo Selling Apps की यह तलाश हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात खत्म हो जायेगी।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे अच्छा फोटो बेचने वाला एप्स के साथ ही फोटो बेचने वाली वेबसाइट (Photo Bechne Ki Website) के बारे में भी जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकें।
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए – Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye Apps?

जब से मोबाइल फोन बाजार में अच्छे कैमरा की गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन आ गए हैं, लोगों को अच्छी क्वालिटी की फोटो खरीदने के लिए DSLR जैसे महंगे कैमरा खरीदने की आवश्यकता नहीं है। और ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास अच्छा स्मार्टफोन होने की वजह से वे फोटोग्राफी का शौक रखते हैं।
अब अगर किसी को फोटोग्राफी से पैसे कमाना है, तो उसे शुरुआत में यह जानने में काफी कुछ परेशानी हो सकती है कि अपनी फोटो ऑनलाइन कैसे बेचें?
इसलिए आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी कि आप कहां कहां पर और इस प्रकार की फोटो बेचकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
तब तक आप चाहें तो हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित किए गए पैसे कमाने से संबंधित अन्य लेख को पढ़ सकते हैं।
पैसे कमाने के तरीकों पर लिखे गए हमारे Popular Posts को पढ़ें:
Photo Bechne Wala Apps – फोटो बेचने वाला ऐप्स | बेस्ट फोटो सेलिंग एप
जब बात फोटो बेचकर पैसे कमाने की आती है, तो इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला एप्स मिल जाते हैं और इसी के साथ कई सारी फोटो बेचने वाली वेबसाइट भी उपलब्ध है। जहां पर आप स्वयं के द्वारा खींची हुई ओरिजिनल फोटो ऑनलाइन बेच सकते हैं।
जब आप अपनी फोटो ऑनलाइन बेच देते हैं, तो उसके बाद जब अन्य लोग आपकी फोटो का उपयोग करते है। ऐसा करने के बदले में उन लोगों को पैसे का भुगतान करना पड़ता हैं। जिसमें से फोटो बेचने वाला ऐप्स/ वेबसाइट की तरफ से आपको भी थोड़ा बहुत कमीशन भी मिलता रहता है। क्योंकि आप उस फोटो के ओरिजिनल मालिक होते हैं।
चलिए फिर बिना देरी किए सबसे अच्छे फोटो बेचने वाला ऐप की लिस्ट देखते हैं।
#1: Foap – Best Photo Selling App/ Website
Foap इंटरनेट पर सबसे प्रसिद्ध फोटो बेचने वाला एप्स में से एक है और यह आपके लिए एक लाभदायक फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म हो सकता है, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि Foap एक ऑनलाइन फोटो बेचने की बेवसाइट भी है।
Foap पर अक्सर कई सारे बड़े ब्रांड अपने व्यवसाय के लिए तस्वीरें खरीदते हैं। जब Foap App से फोटो बेचकर पैसे कमाने की बात आती है, तो इसके लिए कमिशन स्ट्रक्चर बनाया गया है। जिसमें आपको आपकी तस्वीरें खरीदें जाने पर 50% का कमीशन दिया जाता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा अपलोड की जाने वाली तस्वीरों पर अन्य लोगों से 5 Star Reviews दिलवा सकते हैं, जो आपकी तस्वीरों को रैंक करने में मदद करता है।
चुंकि Foap ब्रांड अथवा कंपनियों को तस्वीरें खरीदने के लिए अनुरोध भेजती रहती है, जिसकी उन्हें तलाश है; इसलिए यह आपके लिए बहुत ही अच्छा Photo Selling App है। यहां पर आप अपने फोटो बेचने के साथ साथ वीडियो भी बेच सकते हैं।
#2: Shutterstock Contributor
Shutterstock Contributor लगभग 15 साल पुरानी फोटो बेचने की वेबसाइट है और इनका App भी है। इसलिए यह एक भरोसेमंद फोटो बेचने वाला ऐप माना जा सकता है, जिसमें लाखों तस्वीरें उपलब्ध हैं।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Shutterstock Contributor पर अब तक इनके योगदानकर्ताओं को एक बिलियन डॉलर से भी अधिक भुगतान किया जा चुका है। यहां पर आप फोटो बेचकर 20 से 30% कमीशन अर्जित कर सकते हैं।
हालांकि Shutterstock पर फोटो बेचने के लिए आपको Shutterstock Contributor बनना होगा, आसानी से यह काम करने के लिए आप Shutterstock App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Shutterstock Contributor बनकर फोटो बेचने से आपको एक फायदा यह भी मिलता है कि आपके पास अपनी तस्वीरों का Copyright बरकरार रहता है। जब कोई भी आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल करता है, तो उसके द्वारा आपकी फोटो के नीचे सूचीबद्ध क्रेडिट दिया जाता है।
अगर आप फोटोग्राफी में लोकप्रिय होना चाहते हैं, तो यह भी एक अच्छा विकल्प है।
#3. Snapwire
Snapwire आपको भी फोटो सेलिंग एप्स की श्रेणी में काफी बेहतरीन ऐप माना जाता है और यहां पर भी आप अपने द्वारा खींचे गए अच्छी क्वालिटी के फोटो को बेचकर काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Snapwire ऐप पर आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर इनके चैलेंज में पार्टिसिपेट करके अच्छा खासा अमाउंट जीत सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको अपना लेवल बढ़ाना होगा और जैसे-जैसे आप का लेवल बढ़ता जाएगा, आपको महंगे महंगे खरीददार मिलने लगेंगे और इससे आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
सबसे अच्छी बात यह है कि जैसे जैसे आप अपना लेवल अप करते जाते हैं आपको रिवार्ड भी दिया जाता है।
हालांकि इसमें Shutterstock ऐप के मुकाबले आपको थोड़ा बहुत कमियां देखने को मिल सकती है।
#4. 3DreamsTime: Sell Your Photos
3DreamsTime भी काफी बेहतरीन फोटो सेलिंग एप है, क्योंकि यहां पर आपको अच्छी क्वालिटी के फोटो बेचने पर काफी बढ़िया वैल्यू दी जाती है और आपकी फोटो को सही दाम में खरीदा जाता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपकी फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी है, तो आपको बिक्री धनराशि में से 10% से अधिक बोनस की दिया जाता है।
#5. Images Bazaar
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक भारतीय एप्लीकेशन है और Images Bazaar भारतीय फोटोग्राफर के लिए बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है, जहां पर कोई भी फोटोग्राफर जिसके पास अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफ्स सेलिंग करने के लिए मौजूद हैं, उसे बेच सकता है।
इससे पहले कि आप इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएं हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसमें क्वालिटी पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है और इसलिए यदि आपके फोटो में क्वालिटी नहीं होगी तो आप अपनी फोटोग्राफ्स नहीं सेल कर पाएंगे!
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह प्लेटफार्म भारत के जाने-माने मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी के द्वारा संचालित किया गया है और इसलिए काफी ज्यादा ट्रस्टेड भी है।
अगर आप फोटो सीलिंग के लिए गंभीर है, तो इस पर अपना अकाउंट बनाएं और फोटो बेचने प्रारंभ कर सकते हैं।
#6. Alamy (Photo Selling Website)
Alamy.com भी काफी अच्छी फोटो बेचने वाली वेबसाइट मानी जाती है, फोटो सेलिंग करने पर रेवेन्यू का 50% हिस्सा दिया जाता है।
#7. Adobe Stock
Adobe Stock बहुत ही जानी मानी फोटो सेलिंग ऐप है, जहां पर काफी ज्यादा तादाद में फोटो की खरीदी बिक्री की जाती है।
एडोब स्टॉक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको रेवेन्यू का 20% से 60% तक हिस्सा दिया जाता है और आपको कॉपीराइट का पूरा अधिकार दिया जाता है।
इसका मतलब है कि आप अपनी फोटो को एडोब स्टॉक पर सेल करने के साथ-साथ कहीं अन्य वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं।
पैसा कमाने वाले अन्य ऐप्स के बारे में पढ़ें:
- कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला
- स्पिन करके पैसे कमाने वाला गेम
- बबल शूटर गेम पैसा कमाने वाला
- गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप
- टीम बनाकर मैच लगाने वाला ऐप्स
- क्विज खेलो पैसा जीतो गेम ऐप्स
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
- रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला ऐप्स
- क्रिकेट गेम से पैसे कमाने वाला ऐप
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
फोटो बेचने वाली वेबसाइट – Photo Bechne Ki Website Kaun Si Hai?
जैसा कि अगर आप फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं, इसलिए हम आपको Photo Bechne Wala Apps के साथ ही साथ Photo Selling Websites के बारे में भी बताना चाहेंगे, ताकि आपको अपनी तस्वीरों से कमाई करने में आसानी हो।
ऊपर हमने आपको जो भी फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दिया है, उनमें से कई वेबसाइट हैं।
फिर भी आसानी के लिए फोटो बेचने वाली वेबसाइट की लिस्ट निम्न है।
- Shutterstock.com
- Crestock.com
- Istock.com
- Stocksy.com
- Adobestock.com
- Alamy.com
फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
हालांकि जब फोटोग्राफी से पैसे कमाने की बात आती है, तो इसके लिए आपके पास फोटो बेचकर पैसे कमाने के अलावा कई अन्य विकल्प भी उपलब्ध हो जाते हैं।
जिसमें से एक मुख्य विकल्प यह भी है कि आप दूसरे लोगों को किसी समारोह पर Photography Services प्रदान कर सकते हैं। और ऐसा करके भी फोटोग्राफी में काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
Photo Bechkar Paise Kamane Ka Tarika
फोटो बेचकर पैसे कमाने का तरीका निम्नलिखित है, जिसे आपको फॉलो करना चाहिए।
- अच्छी गुणवत्ता के फोटो खींचने के लिए एक अच्छे कैमरे का चयन करें
- अच्छी क्वालिटी की शानदार फोटो खींचे
- फोटो बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप पर अपना अकाउंट बनाए
- अब वहां पर ऑनलाइन फोटो बेचें
- फोटो बेचने वाली वेबसाइट अथवा ऐप से पैसे प्राप्त करें
Photo Bechne Wala Apps Related FAQs
यहां पर अब हम आपको फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए फोटो बेचने की वेबसाइट और सबसे अच्छा फोटो बेचने वाला ऐप्स से संबंधित कुछ प्रश्नों के बारे में बताया है, जो आप लोगों के द्वारा अक्सर पूछे जाते हैं।
ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग क्या है?
ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग का मतलब फोटो को ऑनलाइन बेचने से है, इसका मतलब है कि प्रकृति और विभिन्न प्रकार की वास्तविक और मनमोहक तस्वीरों को ऑनलाइन किसी वेबसाइट अथवा फोटो बेचने वाला ऐप के माध्यम से बेचना है।
फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए?
फोटोग्राफी से पैसे कमाना काफी आसान है, इसके लिए आप Wedding Seasons में दूसरे लोगों को फोटोग्राफी की सुविधा प्रदान कर सकते हैं और इसके बारे में हमने संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी है। जिसमें हमने यह बताया है कि आप एक अच्छी फोटो कैसे खींच सकते हैं? और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें?
ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आप फोटो बेचने की वेबसाइट और फोटो बेचने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो/इमेज कितने में बिकता है?
आपकी फोटो/इमेज कितने में बिक सकती है, इसका कोई फिक्स रेट नहीं है, क्योंकि यह आपकी फोटो की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। इसलिए अगर आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो बेचना चाहते हैं, जो किसी पब्लिशिंग हाउस को पसंद आ जाती है; तो 100$ में आराम से बिक सकती है।
क्या कोई भी फोटो सेल करके पैसा कमा सकता है?
जी हां, कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसा कमा सकता है, बशर्ते उसके पास अच्छी फोटोग्राफी का कौशल होना होना चाहिए।
अब यह जरूरी नहीं है कि हर कोई व्यक्ति शुरुआत से ही एक अच्छा फोटोग्राफर हो, लेकिन कोई भी ऐसा व्यक्ति; जिसके अंदर फोटोग्राफी का जुनून है और वह अच्छी क्वालिटी के फोटो खींच सकता है, वह व्यक्ति बहुत ही आसानी से ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमा सकता है।
Conclusion – Download Best Photo Selling Apps And Earn Money
अंत में हम आपको यही बताना चाहेंगे कि अपनी तस्वीरों को ऑनलाइन बेचकर अतिरिक्त पैसे कमाना; आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा विचार हो सकता है।
इसलिए अगर आप वास्तव में अलग-अलग कैटेगरी की फोटो खींचना पसंद करते हैं, तो अपनी फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको Photo Bechne Wala Apps – फोटो बेचने वाला ऐप्स यानि कि बेस्ट फोटो सेलिंग ऐप – Photo Selling Apps Download करना चाहिए।
चुंकि अक्सर नए लोगों के लिए यह भ्रामक लग सकता है कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? (Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye) इसीलिए हमने इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी दी है कि अपनी फोटो कैसे बेचें या ऑनलाइन फोटो सेल कैसे करें?