15+ Instagram Par Followers Badhane Wala App । इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और 100K फॉलोअर पाए

Instagram Par Followers Badhane Wala Apps – इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और इंस्टाग्राम 100K फॉलोअर्स फ्री में पाएं !  

अगर आप भी जल्द से जल्द बिल्कुल फ्री में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाना चाहते हैं और फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ओरिजिनल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं 

आप लेख में आगे दिए गए ऐप्स का इस्तेमाल करके एक दिन के भीतर ही अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1k से 10K या इससे अधिक रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। 
जी हां, बिल्कुल रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स, तो फिर चलिए अब हम आपको उन सभी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप की जानकारी देते हैं।

10+ Instagram Par Follower Badhane Wala App | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल डाउनलोड करें

Instagram Par Follower Badhane Wala Apps - इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और इंस्टाग्राम 1K फॉलोअर्स फ्री मे पाएं!  | 10 Free Instagram Par Followers Badhane Wala Apps - इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल

Instagram Par Followers Badhane Wala Apps । इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स की पूरी लिस्ट आगे दी गई है।

जैसा कि इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Instagram Par Followers Badhane Wala Apps मिल जाते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ा सकते हैं। जिससे कि आपका Profile और भी आकर्षित लगे। 

इसलिए आपको अब मैं Top 10 Instagram Par Followers Badhane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूं। जिसमें से बहुत सारे Apps आपको Google Play Store पर मिल जायेंगे और कुछ को Download करने के लिए आपको Google का इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

मगर इसमेंं चिंता की कोई बात नही है, हम आपको जितने भी Apps के बारे मेंं बताने वाले है। आपको उन्हें Download करने के लिए कही जाने की जरूरत नही है, क्योंकि हमने Last मेंं उन सभी Apps का लिंक दे रखा है। जिसके एक Click से ही आप उस Apps को बहुत ही आसानी के साथ Download कर पाएंगे। 

Note: हमने आपको इस लेख में जितने भी Apps के बारे में बताया है, उन सभी को Download करने के बाद आपको इसमेंं अपने Insta I’d से Log In करना होता है। 

meinhindi.com
Sr NoInstagram Followers Badhane Wala Apps
1.Insta Followers Pro
2.Popular Up
3.Top Follower Android
4.Get Insta
5.Followers Gallery
6.Insengage
7.Fast Follower And Likes For Instagram
8.1000 – Followers And Likes
9.Real Followers
10.Followgir App

#1. Insta Followers Pro (Followers Badhane Wala App)

Insta Followers Pro App को हमने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की List मेंं पहले स्थान पर रखा है। 

इस App का इस्तेमाल आप अपने Instagram Profile को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कर सकते है और यह एक बहुत ही कामयाब Application हैं, जिसकी मदद से आप बहुत सारे Likes भी पा सकते हैं। 

इस App के जरिए Followers बढ़ाना बिल्कुल आपकी मेंहनत पर निर्भर करता है, क्योंकि आप इस App का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे; यह App आपको उतने ज्यादा Followers प्रदान करेगा। 

इस App मेंं आप Coins की मदद से Followers बढ़ाते है, अब आपके मन मेंं ये सवाल आ रहा होगा कि आप इसमेंं Coins लाएंगे कहा से? तो चिंता की कोई बात नही है, आप जब इस App मेंं पहली बार Sign Up करते है; तो आपको Reward के तौर पर 10 या 20 Coins दिए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Par Followers बढ़ा सकते हैं। 

इस App पर और अधिक Coins कमाने के लिए आपको इस App मेंं Daily Tasks मिलते हैं, जिनको पूरा करके भी आप Coins कमा सकते हैं और अगर इस App मेंं आप अपने मित्र या फिर परिजन को Refer करते हैं, तो उसके बदले मेंं भी आपको कुछ Coins दिए जाते है। 

जिनकी मदद से आप अपने Instagram Profile पर बहुत सारे Followers को भी बढ़ा सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो आप इस App के माध्यम से अपने Instagram पर Followers को बरकरार रखने के लिए Coins भी खरीद सकते हैं। Insta Followers Pro App मेंं मिलने वाले Features निम्नलिखित है।

Insta Followers Pro best Features 

  • इसमेंं आपको 100 प्रतिशत रियल फॉलोवर्स मिलते है। 
  • इसमेंं आपको पहले बार Sign Up करते ही 20 फॉलोवर्स और 5 लाइक मिलते है। और यह App पूरी तरह से Spam मुक्त है।
  • इस App के माध्यम से आप रियल फॉलोवर्स को खरीद भी सकते है। 
  • अगर आपको इस App को चलाने मेंं कोई दिक्कत का सामना करना पर रहा है, तो आप इनके Help Centre मेंं जा कर मदद भी ले सकते है। 
  • इस App की मदद से आप Free मेंं Likes और Followers प्राप्त कर सकते हैं
  • आप Insta Followers Pro App पर लगातार Followers बरकरार रखने के लिए Coins भी खरीद सकते हैं। 

Insta Followers Pro Bad Features

  • Insta Followers Pro के माध्यम से Free मेंं आप एक सीमित Followers बढ़ा सकते हैं। 
  • इस App पर Followers बढ़ाने मेंं समय लगता है। 
  • Insta Followers Pro ऐप डाउनलोड के लिए Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। 
  • इसके Coins के लिए आपको रिचार्ज भी करना पर सकता है। 

अन्य उपयोगी ऐप्स, जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं, इनके बारे में भी पढ़ें: 

  1. बेस्ट फोटो बेचने वाला ऐप
  2. बेस्ट डाटा बेचने वाला ऐप्स
  3. फ्री में इंटरनेट चलाने वाला ऐप्स
  4. फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स

#2. Popular Up (Instagram Par Follower Badhane Wala App) 

Popular Up एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला App है, जो कि आपको अपने Instagram पर Followers बढ़ाने मेंं मदद करता है और आप इस App की मदद से अपने Instagram Account पर बिल्कुल रियल फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। 

अभी के समय मेंं Instagram न सिर्फ एक टाइम एक्सपेंड करने वाला प्लेटफॉर्म है बल्कि बहुत सारे लोग Instagram के माध्यम से पैसे भी कमा रहे है। 

यदि आप भी अपने Instagram Account से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Instagram Account पर अच्छे खासे Followers बढ़ाने होंगे तब ही तो लोग आपकी Profile को देख कर आकर्षित होंगे और आप वहा से पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप अपने Instagram Account से लाखो रुपए कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Instagram Account पर लाखो की संख्या मेंं Followers जुटाने होंगे जो की Popular Up App की मदद से हो सकता है तभी तो बारी बारी Add लगवाने वाली कम्पनी आपसे संपर्क करेंगी और आपको उनके Product का प्रमोशन करना होगा जिसके बदले वो आपको बहुत सारे पैसे देगी। 

अगर आप भी अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाना चाहते है तो आप Popular Up App को इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने Instagram Profile को बहुत ही Popular बना सकते है वो भी बिना पैसा निवेश किए। Popular Up App मेंं मिलने वाले Features निम्नलिखित है। 

Popular Up App Best Features

  • आपको इस App मेंं Sign Up करते ही 20 Followers और 5 Likes मिल जाते है First Bonus के रूप मेंं।  
  • आपको इस App मेंं Followers बढ़ाने के लिए Coins का इस्तेमाल करना पड़ता है। 
  • आप अपने किसी दोस्त या फिर परिजन का Invite Code इस्तेमाल करके इस App मेंं 100 Coins प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Free मेंं Coins प्राप्त करने के लिए आप इसके Daily Tasks को पूरा कर सकते हैं जिसके बदले आपको अच्छे खासे Coins मिल जाते हैं। 
  • आप इस App को अपने दोस्तो या फिर परिजनों के साथ शेयर कर के भी बहुत सारे Coins प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस App से आपको 100 प्रतिशत Real Followers बढ़ते हैं। 
  • आप इस App की मदद से Real Followers खरीद भी सकते हैं। 

Popular Up App Bad Features

  • आप इस App पर Free मेंं सिर्फ सीमित Followers ही बढ़ा सकते हैं। 
  • यह App Google Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं। 
  • इस App पर Followers बढ़ाने मेंं थोड़ा अधिक समय लगता है। 
  • इसका इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है। 
  • आपको इसमेंं Coins कमाने के लिए पैसे भी खर्च करने पर सकते है। 

#3. Top Follower (Followers Badhane Ka App)

क्या आप भी अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस Top Follower Android App का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Top Follower Android App को हमने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की लिस्ट मेंं 3 नंबर पर रखा है। 

यदि आप भी अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस Top Follower Android App का इस्तेमाल कर सकते हैं; क्योंकि यह एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला App है। 

जिसकी मदद से आप अपने Instagram Account पर Likes, Followers और Comments भी बढ़ा सकते हैं। आप इस App का नाम देखकर ही पता लगा सकते हैं कि यह कितना बेहतरीन App हो सकता है। 

Top Follower Android App एक ऐसा Application है, जिसे All In One Application भी कहा जाता है। क्योंकि आप इस App की मदद से Followers, Likes, Comments के साथ साथ अपने Instagram Reels पर भी Likes और Comments बढ़ा सकते है, तो हुआ न All In One Application For Instagram Followers Increase.

इस App मेंं भी आपको Followers बढ़ाने के लिए Coins का इस्तेमाल करना पड़ता है। यदि आप चाहे तो आप इसके Coins को वास्तविक राशि दे कर खरीद सकते हैं और यदि आप इसमेंं पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसके Daily Tasks को पूरा करके भी Coins अर्जित कर सकते है। 

Top Follower Android App एक ऐसा Application हैं, जो कि आपकी Instagram Profile को बहुत ज्यादा आकर्षित बनाने मेंं आपकी मदद करता है। Top Follower Android App मेंं मिलने वाले Features निम्नलिखित हैं। 

Top Follower App Best Features: 

  • यह एक ऐसा Application है जो कि Android Device और iOS Device दोनो मेंं काम करता है। 
  • इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है चाहे आप इसके नए ग्राहक क्यों न हो। 
  • इस App का Interface बहुत ही सरल है जिससे की आपको इसे इस्तेमाल करने मेंं कोई दिक्कत नहीं होती हैं। 
  • आपको इस App पर प्रचार बहुत कम देखने को मिलते है। 
  • इसकी मदद से आप अपने Instagram Profile पर Real Followers बढ़ा सकते हैं। 
  • इस पर Followers Coins की मदद से बढ़ते है। 
  • यह App काफी तेजी से काम करता है। 

Popular Up App Bad Features:

  • इस App पर आप Followers को सिर्फ सीमित समय के लिए ही बढ़ा सकते हैं। 
  • इस App मेंं जितने भी कार्य होते है सब के लिए आपको Coins की आव्यशक्ता होती है। 
  • इस App पर Coins प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। 
  • आप इस App की मदद से सीमित Followers ही बढ़ा सकते है। 

#4. Get Insta (इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप) 

#4. Get Insta - इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप 

Get Insta App एक बहुत ही आसानी से उपयोग किया जाने वाला App है, जिसे हमने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की लिस्ट मेंं 4 नंबर पर रखा है। आप इस App की मदद से अपने Instagram Profile पर बहुत सारे Followers बढ़ा सकते हैं।

वो भी बिल्कुल मुफ्त मेंं, Instagram पर Followers बढ़ाने का आपको यह फायदा होता है, कि जब आप अपनी Photo या फिर वीडियो को अपने Instagram Profile पर Upload करते हैं; तो जो भी व्यक्ति आपको Follow करते है। 

वह पोस्ट उनके सामने बहुत जल्दी से आ जाती है, जिससे वो आपकी पोस्ट पर कुछ रिएक्ट करते है; जिसके कारण उसके Viral हो जाने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है। 

अगर आपका Profile वायरल होता है, तो Add या फिर प्रमोशन करवाने वाली कंपनिया भी आपसे संपर्क करती है; जिससे की आप उनका Add या फिर प्रमोशन कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

मगर ऐसा तब ही संभव है, जब आपके Instagram Account पर बहुत अधिक Followers हो, और आपको अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाने के लिए Get Insta App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

Get Insta App का इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Account पर बहुत अधिक संख्या मेंं रियल फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। Get Insta App मेंं मिलने वाले Features निम्नलिखित है। 

Get Insta App Best Features:

  • Get Insta App Google Play Store पर उपलब्ध है। 
  • इसका उपयोग करके आप बहुत सारे Real Followers बढ़ा सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 
  • इसकी मदद से आप अपने प्रोफाइल को बहुत ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं। 
  • इसकी सहायता से आप बहुत सारे Likes और Views प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इसका उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। 
  • इस App मेंं आपको 24×7 Customer Support भी मिलता है। 
  • इस App पर आपको तेजी से Followers और Likes मिलते है। 
  • इसका Interface User Friendly है। 
  • यह App बहुत ही तेज़ी से काम करता है। 

#5. Followers Gallery (इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने का App)

Followers Gallery App का इस्तेमाल करके भी आप अपने Instagram Account पर बहुत सारे Followers को बढ़ा सकते हैं, जिससे कि आपका Profile पहले के मुकाबले और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सके। 

Followers Gallery App मेंं आपको बहुत सारे नए नए टूल्स मिल जाते है, जिसके मदद से आप अपने Post पर ढेर सारे Likes और Comments को बढ़ा सकते हैं। 

Followers Gallery App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला App माना जाता हैं और यह App Market मेंं अभी फिलहाल मेंं ही आया है, तब भी लोग इसका इस्तेमाल बहुत ही दिलचस्बी के साथ कर रहे हैं। 

Followers Gallery App सभी Instagram Par Followers Badhane Wala Apps से थोड़ा सा अलग App है, क्योंकि आपको इसके अंदर एक एडवांस टूल मिलता है। 

जिसकी मदद से आप अपने Photo को भी Edit कर सकते हैं और यही बात इस Followers Gallery App को सभी Instagram Par Followers Badhane Wala Apps से थोड़ा अलग बनाता है। 

आप भी इस App का इस्तेमाल करके अपने Instagram Profile पर बहुत सारे Followers बढ़ा सकते हैं, वो भी बिना किसी पैसे का निवेश किए हुए, इस Followers Gallery App मेंं मिलने वाले Features निम्नलिखित हैं। 

Followers Gallery App Best Features:

  • Followers Gallery से आप बिल्कुल मुफ्त मेंं Followers और Likes बढ़ा सकते हैं। 
  •  आप इसमेंं Daily Tasks को पूरा करके Coins भी प्राप्त कर सकते हैं। और यह App बहुत तेजी से काम करता है। 
  • इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 
  • इसका Interface User Friendly है। 
  • इस App मेंं आपको Premier सुविधा भी देखने को मिलता है। 
  • इसमेंं Coins कमाना बहुत ही आसान है। 

#6. Insengage (इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने का App)

Insengage App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला App है, जिसे हमने अपनी Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की लिस्ट मेंं 6 नंबर पर रखा है। 

आप इस Insengage App का इस्तेमाल करते हुए अपने Instagram Profile पर बहुत सारे Followers को प्राप्त कर सकते है। यह एक बहुत की सक्रिय App है, जो कि अपने उपभोक्ताओं को बिल्कुल वास्तविक (Real) Followers बढ़ाने मेंं उनकी मदद करता है। 

Insengage App एक #HashTag जेनरेटर के जरिए कार्य करता है, जो कि आपको अपने Post के लिए बहुत सारे #HashTag ढूंढने मेंं भी आपकी मदद करता है। 

इस Insengage App की मदद से आप अपने Post को भी Schedule कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इस Insengage App की मदद से यह भी पता लगा सकते है, कि वो कौन सा समय है; जब आपके Followers Online रहते है। 

Insengage App एक बहुत ही अच्छा App है, यह आपको एक बार मेंं 1000 Followers बढ़ाने का दावा करता है। वो भी बिल्कुल मुफ्त मेंं मगर ये बात कहा तक सच है, इसका पता तो इस App को इस्तेमाल करने के बाद ही पता लगाया जा सकता है। 

यदि आप इस App का इस्तेमाल करना चाहते है, तो हो सकता है कि ये सच मेंं आपको 1000 Followers बढ़ा कर दे सके, वो भी बिल्कुल मुफ्त मेंं अगर ऐसा होता है, तो ये सच मेंं बहुत ही अच्छी बात होगी। 

Insengage App अपने ग्राहकों को बिल्कुल Real Followers बढ़ाने मेंं उनकी मदद करता है, तो आप भी इस App को इस्तेमाल करके अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं; तो आप इसे Download कर सकते हैं। 

#7. Fast Followers And Likes For Instagram App

Fast Followers And Likes For Instagram App का नाम देखकर ही पता लग जाता है, कि ये सच मेंं एक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला App हैं। 

इस Fast Followers And Likes For Instagram App को हमने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की लिस्ट मेंं हमने 7वे नंबर पर रखा है। 

Fast Followers And Likes For Instagram App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला App माना जाता है, जो कि आपको अपने Instagram Profile को बहुत ही ज्यादा Popular और आकर्षित बनाने मेंं आपकी सहायता करता है। 

यह App आपको आपके Instagram Profile को Promote करने या फिर एक Brand की तरह दर्शाने मेंं आपकी मदद करता है।

आप इस App पर बहुत ही आसानी से और बिल्कुल मुफ्त मेंं बहुत सारे Followers बढ़ा सकते हैं। यह एक मात्र ऐसा App है, जो कि बहुत ही तेज़ी के साथ आपके पोस्ट को बूस्ट देने मेंं उसकी मदद करता है। 

यह App बहुत अधिक Trending #HashTag और Popular #HashTag के साथ काम करता है, जो कि आपकी पोस्ट के वायरल होने के चांस को बहुत अधिक बढ़ा देता है। 

इस App का इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं और अपने Instagram Account पर Followers बढ़ा रहे हैं, तो आप भी इसका इस्तेमाल करके अपने Instagram Account पर बहुत सारे Followers बढ़ा सकते हैं। वो भी बिल्कुल मुफ्त मेंं और बहुत ही आसानी के साथ, क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 

#8. RFLI (Instagram per real followers badhane wala app)

#8. Real Followers And Likes App 

Real Followers And Likes App की सहायता से आप बिना किसी पैसे खर्च किए की अपने Instagram Account पर बहुत सारे Followers को बढ़ा सकते हैं, वो भी बहुत ही आसानी के साथ। 

Real Followers And Likes App को हमने अपने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps की लिस्ट मेंं 8वे नंबर पर रखा है; क्योंकि यह एक ऐसा App है, जो कि Instagram पर Views बढ़ाने का काम करता है। 

यह App आपको अपनी Post पर बहुत अधिक Likes और Comments प्राप्त करने मेंं मदद करता है और यह आपके Post को आसानी से Viral करने मेंं भी आपकी मदद करता है। 

यही कारण है कि लोग इस Real Followers And Likes App को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसका उपयोग बहुत अधिक करते है, अपने Instagram Par Followers Badhane Wala Apps के रूप मेंं। 

#9. 1000 Followers & Likes (इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स App) 

Instagram Par Follower Badhane Wala Apps Download Kare Original App

1000 – Followers And Likes App एक ऐसा App है, जो आपको अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाने मेंं आपकी मदद करता है और आप इस App का इस्तेमाल करके अपने Instagram Account को बहुत ही ज्यादा आकर्षित और पॉपुलर बना सकते हैं। इसलिए यह ऐप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला 1000 Followers app माना जाता है।

यह App आपको अपने Post के लिए एक बहुत अच्छा #HashTag ढूंढने और लगाने मेंं भी आपकी मदद करता है, जिससे कि आपका Post Viral हो सकता है। 

इसका यही एक टूल इसे बाकी के सभी Instagram Par Followers Badhane Wala Apps से अलग बनाता है। अगर आप नियमित रूप से Instagram का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके प्रोफाइल मेंं कोई बदलाव नहीं आया है, तो आप इस App का इस्तेमाल करके अपने प्रोफाइल को बहुत ही आसानी के साथ Popular बना सकते हैं। 

इस App को अभी तक लोगो ने सिर्फ Google Play Store पर 10 Million से अधिक Download किया हुआ है और इस App का User Rating 4.8 Star है, आप इसे देख कर ही समझ सकते है कि यह कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

#10. Followgir App (इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप)

Followgir App एक बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाने वाला App है, जो कि आपको आपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाने मेंं आपकी मदद करता है। 

यह अपने उपभोक्ताओं को बिल्कुल ही Real Followers बढ़ाने मेंं उनकी मदद करता है और साथ ही साथ इस App की मदद से आप अपने पोस्ट के लिए बहुत सारे Likes भी प्राप्त कर सकते है। 

Followgir App पर आपको एक Instagram Followers Badhane के लिए 4 Coins खर्च करने पड़ते हैं। यानी कि आपको अपने Instagram Account पर 1000 Followers बढ़ाने के लिए आपको 400p Coins खर्च करने पर सकते है। 

Followgir App मेंं Coins इकठ्ठा करना बेहद ही आसान है आप इसके Daily Tasks को पूरा करके भी अच्छे खासे Coins प्राप्त कर सकते हैं, या फिर आप इस App को अपने दोस्तो या परिजनों के साथ शेयर करके भी बहुत सारे Coins प्राप्त कर सकते हैं। 

इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसका Interface User Friendly है, जिससे कि आपको इसे इस्तेमाल करने मेंं कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

#11. Asia Followers (इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ओरिजिनल)

यह एप्लीकेशन 100% काम करने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से काफी सारे लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ा रहे हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप जितना चाहे उतना फॉलोअर्स बढ़ा सकते और सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक दिन में 10000 से अधिक फॉलोअर्स इस एप्लीकेशन के द्वारा एप्लीकेशन से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ला सकते हैं।

कई सारे लोगों को विश्वास नहीं होता है कि इस एप्लीकेशन की मदद से वाकई में followers बढ़ा भी सकते हैं या नहीं।

लेकिन विश्वास रखें अब वाकई में इस एप्लीकेशन की मदद से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं आपको इसके लिए केवल इस एप्लीकेशन का अच्छी तरह use करना आना चाहिए।

#12. NS Followers App

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस एप्लीकेशन को भी अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है काफी सारे लोग आज के समय में इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने फॉलोवर्स increase कर रहे हैं।

आप इस एप्लीकेशन की मदद से जितना चाहे उतना फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है।

इस एप्लीकेशन की मदद से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपके पास coins होने चाहिए और इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन आपको मुफ्त में अनगिनत coins मिल जाते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन में मिलने वाले दो coins से एक फॉलोअर्स मिलता है अर्थात आपको अनगिनत कॉइन मिलते हैं तो आप अंगीरथ फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

#13. Socialist App

आजकल यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा लोकप्रिय एप्लीकेशन बन चुका है काफी सारे लोगों का मानना है कि सोशलिस्ट एप्लीकेशन की मदद से फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं।

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है, जिनका कहना है कि इस एप्लीकेशन से फॉलोअर्स नहीं बढ़ते है, लेकिन कुछ लोगों का ऐसा विश्वास है कि इस एप्लीकेशन से वाकई में फॉलोअर्स बढ़ाते हैं इसलिए आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके भी देख सकते हैं।

हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आप इस एप्लीकेशन की मदद से Organic Follower बहुत कम ही समय में बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है।

#14. Jet Followers App

इस एप्लीकेशन की मदद से आप रोजाना 50 से 1000 फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बढ़ा सकते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह एप्लीकेशन काम करता है।

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धीरे-धीरे फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आपकी एप्लीकेशन पर रोज 50 से 1000 फॉलोअर्स आ जाएंगे।

#15. Follower Zero App

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस एप्लीकेशन का भी उपयोग किया जा रहा है इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके अगर जीरो फॉलोअर्स भी है तो भी आप अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कोइंस की आवश्यकता भी नहीं होती है।

आपको केवल इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन करनी होती है और इसमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते है, जिससे आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं।

#16. GB Follower App

अगर आप बिना लॉगिन किए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो अभी आप इस एप्लीकेशन की मदद से उसे बढ़ा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको एक फेक इंस्टाग्राम आईडी बनानी होती है और उसे आईडी से इस एप्लीकेशन को लॉगिन करना होता है और उसे एप्लीकेशन से आप अपनी फेक इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स बढ़ाकर अपने दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स ले सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store पर विजिट कर सकते हैं या फिर google chrome के माध्यम से इन सभी ऐप्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, उनका लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।

रियल वाला इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

आपमें से काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि सबसे अच्छा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है? (Instagram Par Followers Badhane Wala Kaun sa App Hai?)

तो हम आपको बता दें कि इस लेख में जितने भी Apps बताए गए हैं, वे सभी Instagram Par Follower Badhane Wala App real हैं, और ये सभी अच्छे से काम करते हैं। 

इसलिए आपको पुनः गूगल पर Instagram Par Follower Badhane Wala App Original के बारे में search करने की आवश्यकता नहीं है!

Instagram Par Follower Kaise Badhaye App से? 

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐप की मदद से Followers बढ़ाने के लिए कोई भी एक अच्छा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन ऐप्स की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बहुत ही मजबूत बना सकते हैं, और फिर इससे ब्रांड की तरफ से प्रमोशन और Collaboration के लिए ऑफर भी आने लगते हैं, जिससे आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने और अपनी आय बढ़ाने में आसानी होगी।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं।

Instagram par follower Kaise badhaye without app? 

बिना किसी ऐप की मदद के इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बनाना शुरुआती लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल काम हो सकता है।

हालांकि अगर आप सही तरीके से अच्छा कंटेंट बनाते हैं, तो आसानी से थोड़े समय में ही इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं और insta business grow कर सकते हैं।

5+ बेस्ट इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड (Instagram Par Like Badhane Wala Apps)

आप अपनी इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए Instagram Par Like Follower Badhane Wala Apps Download कर सकते हैं। 

हालांकि आर्टिकल में बताए गए इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप भी इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने की सुविधा देते हैं।

Top 5 इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स नीचे दिए गए हैं।

  1. Instro Liker
  2. Royal Likes Pro
  3. Get More Likes And Follower App
  4. Turbo Like For Instagram
  5. Magic Liker For Instagram Likes

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में?  

जब Instagram Par Follower Badhane Wala Apps की बात आती है, तो हमारे मन मेंं सबसे पहला सवाल यह आता है कि क्या हम सच मेंं अपने Instagram Par Follower बढ़ा सकते है और इससे कोई दिक्कत तो नहीं होगी। 

तो अब हम आपको बता दें कि आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Instagram Par Follower बढ़ा सकते हैं। और वो भी बिना किसी रोक टोक के, क्योंकि अब यह काम Apps की मदद से Possible है। 

अभी के समय मेंं इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Sites या Apps हैं, जो कि आपको दावा करते है कि आप 1 दिन के भीतर अपने Instagram Account पर 100k Followers बढ़ा सकते हैं; मगर ये सब एक झूठ है। आप अपने Instagram पर एक दिन मेंं सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 1k Followers बढ़ा सकते हैं; उसके लिए भी आपको स्मार्ट वर्क करना पड़ता है। 

अभी सारे लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। 

लेकिन उसके बाद भी जब उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है!

तो वह Instagram Par Follower Like Badhane Wala Apps Download करके अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स जल्दी बढ़ाने का प्रयास करते हैं। 

ऐसे लोगों को हम यह सलाह देंगे कि उन्हें अपनी instagram पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका एक दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने Instagram पर अच्छे contents अपलोड करना चाहिए, जो जल्दी से वायरल हो जाएं; इससे आपके अकाउंट पर Followers भी जल्दी बढ़ेंगे।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट कौन सी है? 

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप instafollowers.co, getinsfollowers.com पर जा सकते हैं।

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक | इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

अभी के समय मेंं Instagram एक बहुत ही बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म बन चुका है, लोग इस App पर बहुत बड़ी तादात मेंं जुड़ रहे हैं। 

दुनिया भर मेंं Facebook के बाद Instagram ही एक ऐसा Social Media प्लेटफॉर्म है जो बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। 

आज तक आपने इंटरनेट पर या फिर बहुत सारे वीडियो के माध्यम से रियल इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स के बारे में देखा होगा। 

या फिर उसमे जिस भी Instagram Par Follower Badhane Wala Apps के बारे मेंं बताया जाता है; वे सभी सही से काम नहीं करते है! 

जिसके कारण आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स नही बढ़ पा रहे हैं, तो उसमें चिंता की कोई बात नही है। 

हम आज आपको 100 प्रतिशत सही तरीका बताने वाले हैं, जिससे कि आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें। 

FAQs – इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

क्या आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढें, जिसके बाद आपको अपने मन मेंं Instagram Par Follower Badhane Wala Apps Download करके अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

इसके बारे मेंं कोई भी सवाल बाकी नहीं रहेगा। अब हम आपको बताने वाले है कि आप अपने Instagram Par Follower कैसे बढ़ा सकते है? 

और अपने Instagram Profile को पहले से ज्यादा आकर्षित और पॉपुलर कैसे बना सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला सबसे अच्छा ऐप Insta Followers Pro है और आप फ्री में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में? 

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के कंटेंट और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश करने चाहिए।

भले ही इसमें आपको फॉलोअर्स बढ़ाने में थोड़ा बहुत टाइम लग सकता है, लेकिन आपको बिल्कुल फ्री में एकदम रियल फॉलोअर्स मिलेंगे।

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप Get 1K Insta Followers App डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 10K बढ़ाने के लिए आपको रियल तरीके से इंस्टाग्राम पर काम करना चाहिए। हालांकि अगर आप ऐप की मदद से 10 हजार Instagram followers आसानी से पाना चाहते हैं, तो इन सभी Insta Followers Apps का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है।

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

इस लेख में बताए गए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप की मदद से आप आसानी से एक दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करें

तो दोस्तों, आज हमने आपको Instagram Par Followers Badhane Wala Apps के बारे मेंं जानकारी दी है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते हैं। 

ताकि वो भी अपने Instagram Account पर Followers बढ़ा सके और अपने Instagram Profile को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकें।  

अगर आपको लगता है कि हमसे इस आर्टिकल मेंं Instagram Par Followers Badhane Wala Apps के बारे मेंं कुछ जानकारी छूट गई हो, तो आप उसे नीचे Comment Box मेंं लिखकर हमें भेज सकते हैं। 

यहां तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए हम आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है। “धन्यवाद”

चेतावनी: इन ऐप्स की वजह से हो सकता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन हो जाए, इसलिए हम आपको शुरू में ही अपना पर्सनल इंस्टाग्राम आईडी से Log In करने की सलाह नहीं देंगे। आप इसके लिए एक Fake Instagram I’d का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

40 thoughts on “15+ Instagram Par Followers Badhane Wala App । इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और 100K फॉलोअर पाए”

Leave a Comment