यदि आप किसी पैसा कमाने वाले प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि मोबाइल रिचार्ज करके freecharge se Paise Kaise Kamaye?
आपको freecharge के माध्यम से पैसा कमाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, पूरी जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
आप काफी आसानी से अपने 24 घंटे का कुछ समय freecharge पर देकर अपने खर्चे काफी आसानी निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको freecharge पर पैसे कमाने के तरीकों को अच्छे से समझना रहेगा, इसके बाद आपको freecharge पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नही आयेगी!
पैसे कमाने के तरीकों पर लिखे गए हमारे Popular Posts को पढ़ें:
तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि और इसके बाद हम आपको freecharge se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताएंगे।
Paisa Kamane wala app Freecharge Kya Hai?
Freecharge एक बहुत ही अच्छा रिचार्ज करके पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसे आप Paytm App की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और बोनस में ऑनलाइन पैसे कमाएंगे।
आप इस Freecharge App के माध्यम से अपना UPI ID create करके Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Money Transfer जैसे अन्य काम करके काफी आसानी से कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप इस platform के माध्यम से insurance करा सकते हैं और आप चाहे तो loan payment भी कर सकते हैं, एक साथ में आपको shopping का भी विकल्प मिल जाएगा।
तो आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से शॉपिंग करके भी कुछ पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने कभी अपने पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो फिर आप अपने पैसे Freecharge के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं।
वर्तमान समय में Freecharge को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 10 मिलियन से ज्यादा है और इस ऐप को 22 April 2013 को Google Play Store पर लांच किया गया था।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Freecharge से पैसे कैसे कमाए?
Freecharge se Paise Kaise Kamaye?
Freecharge पैसे कमाने की बहुत सारी सुविधा प्रदान करता है और Freecharge पैसे कमाने का मौका देने के लिए अक्सर नए-नए offer लेकर आता रहता है।
बस आपको थोड़ा सा ऑफर्स पर ध्यान बनाए रखना है और टास्क पूरा करके इस ऐप से पैसे कमाना है, इसके अतिरिक्त यह रिचार्ज करने वाला Freecharge ऐप पैसे कमाने के और बहुत सारे मौका देता है।
Freecharge जैसे जितने भी प्लेटफार्म होते हैं, उन सभी प्लेटफार्म के माध्यम से उतने ही पैसे मिलते हैं; जितने आप मेहनत करते हैं।
इसलिए अब ज्यादा पैसा कमाने के लिए Freecharge पर ज्यादा मेहनत कर सकते है, तो आइए अब हम आपको Freecharge से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।
#1. Mobile Recharge करके पैसे कमाए
यदि आप Freecharge App के माध्यम से recharge करते है, तो आप प्रत्येक recharge पर ₹10 cashback प्राप्त कर सकते हैं। आप जब कभी भी Freecharge के माध्यम से रिचार्ज करेंगे, तो हमेशा आपको ₹10 कैशबैक के रूप में प्राप्त होता रहा है।
समय समय के अनुसार प्राइस चेंज हो सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Freecharge से Recharge करके पैसे कमा सकते हैं।
Freecharge App के माध्यम से Recharge करने के लिए Freecharge App open करते ही इसके homepage पर mobile recharge का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर का रिचार्ज करना चाहते हैं, वह मोबाइल नंबर दर्ज करके provider और circle select कर लेना है।
इसके बाद plan सेलेक्ट promo code का इस्तेमाल करके recharge कर ले।
#2. DTH Recharge करके पैसे कमाए
यदि आप चाहें तो Freecharge App के माध्यम से DTH Recharge करके पैसे कमा सकते हैं।
Freecharge प्रत्येक DTH Recharge ₹20 देता है, इस हिसाब से यदि आप प्रत्येक दिन की 10 DTH Recharge कर देते हैं, तो प्रत्येक दिन ₹200 कमा सकते हैं।
जब आप Freecharge को open करेंगे, तब आपको Homepage पर recharge and bill payment वाले ऑप्शन में DTH Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर click करें, जिससे एक नया page ओपन होगा उसमें आपको कंपनी सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको id डालकर promo code इस्तेमाल कर ले और इसके बाद DTH Recharge करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
#3. Bill Payment करके पैसे कमाए
Freecharge के माध्यम से आप बिल पेमेंट करके भी पैसे कमा सकते हैं, freecharge के माध्यम से electricity bill payment करने पर आपको ₹15 प्राप्त होंगे।
इसके लिए आपको फिर recharge and bill payment के ऑप्शन में चले जाना है, वहां पर आपको electricity bill payment ऑप्शन दिखाई देगा और उस पर क्लिक करके बिजली का बिल पेमेंट करते हैं और ₹15 कैशबैक प्राप्त करें।
#4. Money Transfer करके पैसे कमाए
Freecharge पैसा ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन देता है, यदि आप Freecharge के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आपको प्रत्येक ट्रांसफर पर 7% का कमीशन प्राप्त हो सकता है। Freecharge के माध्यम से पैसे भेजने के लिए Scan Any QR या UPI Send Money ऑप्शन का इस्तेमाल करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
#5. Invest करके पैसे कमाए
यदि आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के बारे में विचार करते हैं, तो Freecharge के माध्यम से पैसे Invest कर सकते हैं। आप काफी आसानी से Mutual Fund या fixed deposit में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Freecharge के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
#6. Digital Gold से पैसे कमाए
यदि आपने कभी Gold खरीदने के बारे में विचार किया है, तो आप Freecharge के माध्यम से Digital Gold खरीद सकते हैं।
इस प्रकार से आप Freecharge के माध्यम से Digital Gold में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
#7. Pay later के द्वारा पैसे कमाए
Freecharge App में आपको Pay later का ऑप्शन मिल जाएगा, वैसे Pay later का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आपको किसी emergency time पर कुछ पैसों की जरूरत हैं। तब आप Pay later की सहायता से प्रत्येक महीने में ₹10000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं और 30 दिन के अंदर इस पैसे को वापस देना भी रहता है।
इस हिसाब से देखा जाए, तो आप Pay later के माध्यम से कुछ पैसे कमा सकते हैं, बस इसके लिए आप Pay later के माध्यम से जो भी पैसे निकाल लेंगे, उसे ब्याज के दर पर देखकर कुछ पैसा कमा सकते हैं, पर थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए आप अपने रिक्स पर ऐसा काम करें।
Freecharge से पैसे कैसे कमाए FAQs
Freecharge App से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब को भी इस लेख में शामिल किया गया है, आपको इनके बारे में भी पढ़ना चाहिए।
पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें)
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
- फोन पे से पैसे कैसे कमाए
- जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
- क्यूरेका प्रो से पैसे कैसे कमाए
- ड्रीम11 ऐप से पैसे कैसे कमाए
- बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- बिग कैश ऐप से पैसे कैसे कमाए
किसी व्यक्ति को Freecharge कैसे रेफर करें?
यदि आप किसी व्यक्ति को Freecharge रेफर करना चाहते हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि अभी तक Freecharge में रेफरल से पैसे कमाने का कोई ऑप्शन नहीं है!
तो आप Freecharge को रेफर एंड अर्न करके पैसे नहीं कमा पाएंगे।
हम फ्रीचार्ज का उपयोग कहां कर सकते हैं?
आप Freecharge का उपयोग recharge, bill payment, money transfer जैसे तैसे से जुड़े अन्य काम में कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप Freecharge के माध्यम से invest करके पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – freecharge se paise kaise kamaye?
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Freecharge App Kya Hai & Freecharge App se Paise Kaise kamaye के बारे में बताने का प्रयास किया है। अब आपको Freecharge से बोनस कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी!
लेकिन बस एक ही बात है कि Freecharge ऐप के माध्यम से आप ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, बल्कि थोड़े बहुत अपने खर्चे को manage कर सकते हैं।
यदि आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अन्य आर्टिकल पढ़कर पैसे कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।