ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमाए | True Balance Paise Kaise Kamaye?

ट्रू बैलेंस ऐप से पैसे कैसे कमाए (True Balance Paise Kaise Kamaye): आज के वर्तमान समय में पैसा कमाना कितना जरूरी हो गया है, इस बात को आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। 

तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप कुछ पैसे कमा सकते हैं अर्थात हम आपको बताएंगे कि True Balance Paise Kaise Kamaye? 

True Balance काफी प्रसिद्ध और सुरक्षित प्लेटफार्म है, ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और प्रत्येक महीने कुछ ना कुछ पैसा कमाते हैं, एक प्रकार से कहा जाए, तो ज्यादातर लोग इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने खर्चे आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

यदि आप भी True Balance के माध्यम से अपने खर्चे निकालना चाहते हैं, तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं, तो इससे पहले हम आपको यह बताएं कि True Balance Se Paise Kaise Kamaye? इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि True Balance क्या है?

ट्रू बैलेंस ऐप से पैसे कैसे कमाए (True Balance Paise Kaise Kamaye)

True Balance Kya Hai?

True Balance एक Android application है, जिसे आप बिल्कुल upi app की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप आसानी से इस पैसा कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल करके DTH recharge, Mobile Recharge, Bill Payment जैसे अन्य कार्य कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से आप किसी तत्काल समय में loan प्राप्त कर सकते हैं।

True Balance के माध्यम से आप broadband and shopping की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, यदि आप True Balance का इस्तेमाल करके अपना काम करते हैं, तब आपको कैशबैक के रूप में कुछ पैसे प्राप्त हो सकते हैं। आज के वर्तमान समय में True Balance के users की संख्या 50 मिलियन से ज्यादा है।

Google Play Store पर True Balance की rating – 4.4, review – 7 हजार से ज्यादा और आप इस ऐप को 16 MB खर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है और आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Application nameTrue Balance
Size16 MB
Review7k Plus
Rating4.4
Download50 million class
Required OSAndroid 5.0 and up
Release date17 October 2014

ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमाए | True Balance Se Paise Kaise Kamaye?

True Balance के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले KYC की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी, KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बाद इस में दिए हुए ऑप्शन के माध्यम से अपना काम करके True Balance से पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि True Balance से पैसे कमाने कोई कोई ज्यादा तरीके नहीं है, पर जो भी तरीके दिए गए है, उन सभी तरीकों के माध्यम से जरूर कुछ ना कुछ पैसा कमाया जा सकता है। बस आपको थोड़ा वक्त देकर True Balance से पैसे कमाने के लिए आपको एक मार्केट क्रिएट करना पड़ेगा।

तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि True Balance से पैसे कमाने के कौन तरीके हैं?

#1. Mobile Recharge करके पैसे कमाए

यदि आप True Balance के के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Recharge का काम करके True Balance से पैसे कमा सकते हैं, True Balance के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको True Balance ओपन करना है।

इसके पश्चात आप सबसे ऊपर prepaid/postpaid ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जिस व्यक्ति का भी मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं, उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल दे, इसके बाद आपको plan सेलेक्ट कर लेना है।

उसके बाद पैसे पेमेंट करके रिचार्ज की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और इस तरह से आप आसानी से True Balance के द्वारा रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं।

#2. DTH recharge करके पैसे कमाए

True Balance से पैसे कमाने के DTH recharge का काम भी कर सकते हैं, True Balance App ओपन करते ही आपको सबसे ऊपर prepaid/postpaid के आगे DTH का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दे। 

इसके बाद आप कंपनी सेलेक्ट कर ले और फिर DTH Id डालकर पैसे पेमेंट कर दे, जिससे रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा, तो इस तरह से आप DTH recharge करके True Balance से पैसे कमा सकते हैं।

#3. Bill Payment करके पैसे कमाए

True Balance से पैसा कमाने के लिए आप Bill Payment भी कर सकते हैं, क्योंकि True Balance में आपको Bill Payment का भी ऑप्शन मिल जाएगा, यदि आप True Balance के माध्यम से Bill Payment का काम करते हैं, तो अवश्य cashback के रूप में कुछ पैसे प्राप्त कर सकते है। 

जब आप True Balance App में जाकर Bill Payment का ऑप्शन ओपन करेंगे, तो सबसे ऊपर की तरफ Electricity Bill, Gas Pipe Bill, Gas Cylinder, Water Bill, Broadband जैसे अन्य बिल पेमेंट करके True Balance से पैसे कमा सकते हैं।

#4. Refer And Earn करके पैसे कमाए

यदि आप True Balance की सहायता से ज्यादा मात्रा में पैसा कमाना चाहते हैं, तो True Balance को refer करके True Balance से पैसे कमाए, पर True Balance को शेयर करने पर आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलेंगे!

बल्कि इसकी जगह आपको पैसे तब मिलेंगे, जब आपके द्वारा share किए हुए link के माध्यम से कोई व्यक्ति अकाउंट क्रिएट करके True Balance ऐप की सहायता से पैसा कमाता है, तो उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको मिलेगा। True Balance को refer करने के लिए सबसे पहले आपको True Balance ओपन कर लेना है।

इसके पश्चात आपको home page पर सबसे नीचे दाएं तरफ थ्री डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें इसके बाद शुरुआत में ही आपको invite and earn का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके, आप जिस व्यक्ति को share करना चाहते है, उसे share कर सकते हैं।

#5. Shopping करके True Balance से पैसे कमाए

True Balance पैसे कमाने के लिए आप शॉपिंग कर सकते हैं, True Balance में आपको Shopclues का ऑप्शन दिखाई देगा, यदि आप Shopclues के माध्यम से shopping करेंगे, तो आपको cashback के रूप मे पैसे प्राप्त हो सकता है।

जब भी आप शॉपिंग करने के बारे में विचार करते है या फिर शॉपिंग करना चाहते हैं, तो True Balance ओपन करके Shopclues के माध्यम से शॉपिंग कर सकते हैं। इससे आपका शॉपिंग भी हो जाएगा और आपको कुछ पैसे भी मिल जाएंगे, तो इस प्रकार से आप True Balance से पैसे कमा सकते हैं।

True Balance se Loan Kaise Le 

यदि आपने True Balance के माध्यम से लोन लेने का विचार किया है, तो नीचे दिए हुए स्टेप को पढ़कर काफी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन प्राप्त कर सकते हैं और आप loan लेते समय इसके “नियम और शर्तों” को अच्छी तरह से जान ले, इसके बाद लोन के लिए अप्लाई करें।

#1. Loan लेने के लिए documents

Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होना बहुत ही जरूरी है, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं, यदि इन जरूरी डाक्यूमेंट्स में से कोई भी डाक्यूमेंट्स आपके पास उपलब्ध नहीं है, तो आप loan के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

  • Aadhar card
  • Bank detail
  • PAN card
  • उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • Selfie photo

#2. Kyc पूरा करें 

यदि आप True Balance के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको kyc की प्रक्रिया पूर्ण करनी पड़ेगी, kyc पूरा करने के लिए आपको Aadhar card और Pan Card के detail दर्ज करना है।

#3. Loan amount दर्ज करें

इसके पश्चात आप जितना loan लेना चाहते हैं, उतना amount दर्ज कर दें। वैसे, हमने आपको पहले ही बता दिया है कि आप True Balance के माध्यम से कम से कम ₹5000 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

तो आप अपने अनुसार Loan amount दर्ज कर ले और साथ में आपको Loan amount की अवधि भी सेलेक्ट कर लेनी है।

#4. Loan accept करें

जब आप ऊपर की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तब आपको Loan accept करने का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप Loan accept कर ले और जरूर से डिटेल दर्ज करके loan अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ले।

Conclusion – True Balance App Se Paise Kaise Kamaye?

आज हम भी आपको इस लेख के माध्यम से यह बताया है कि ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमाए (True Balance paise Kaise Kamaye) अब आपको पूरी तरह से True Balance से पैसे कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

हालांकि हम आपको इस बात की जानकारी दे देते हैं कि आप True Balance के माध्यम से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, इसलिए अब लाइफ टाइम तक पैसे कमाने के लिए कोई अन्य तरीके ढूंढे, तब कहीं आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

Leave a Comment