ड्रीम 11 कैसे खेलें? (Dream 11 Kaise Khele)

ड्रीम 11 कैसे खेलें? (Dream 11 Kaise Khele Aur Kaise Jeete) | जिओ फोन मे Dream11 कैसे खेले? | ड्रीम11 कैसे खेला जाता है? (Dream11 Kaise Khela Jata Hai)

Dream 11 का नाम आते ही हमारे मन में बड़े-बड़े क्रिकेटरों और फेमस खिलाड़ियों का ख्याल आता है, क्योंकि जब भी हम क्रिकेट या कोई अन्य स्पोर्ट गेम को देखते हैं। 

तो उसमें Dream11 का विज्ञापन करते हुए हमें बड़े बड़े क्रिकेट के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ,केएल राहुल ,जसप्रीत बुमराह,रोहित शर्मा और भी बहुत बड़े-बड़े खिलाड़ी Dream11 का ऐड करते नजर आते हैं।

Dream11 एक बहुत ही प्रचलित गेम है और यदि आप क्रिकेट देखने के शौकीन है या खेलने के तो आपने इस गेम को कभी ना कभी तो खेला ही होगा और शायद कुछ पैसे भी जीते होंगे।

लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Dream11 गेम को खेलकर करोड़ों रुपए कैसे कमाए? 

तो आपको इस पोस्ट को  ध्यान से पढ़ना होगा जिसमें आज हम आपको Dream11 खेलने के कई तरीके समझाने वाले हैं।

यदि आप भी इस गेम को खेलना चाहते हैं और इस खेल के विषय में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है, तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि हम आज इस पोस्ट में आपको ड्रीम 11 गेम को कैसे खेले और Dream11 गेम में पैसे कैसे कमाए? इन सभी विषयों के बारे में आपको विस्तार से समझाने वाले हैं।

ड्रीम 11 कैसे खेलें? (Dream 11 Kaise Khele Aur Kaise Jeete) | जिओ फोन मे Dream11 कैसे खेले? | ड्रीम11 कैसे खेला जाता है? (Dream11 Kaise Khela Jata Hai)

पैसा कमाने वाला गेम dream11 क्या है?

Dream11 एक फेंटेसी गेम है, जिस पर आप करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं 2016 में dream11 गेम की शुरुआत हुई।

यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, क्योंकि प्ले स्टोर किसी भी तरह के मनी अर्निंग गेम को अनुमति नहीं देता है।

यदि आप आईपीएल या किसी भी प्रकार के क्रिकेट मैच के शौकीन है, तो Dream11 आपके लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है।

इस गेम को खेलकर आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं, Dream11 पर केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि आप और भी अन्य खेल फुटबॉल, हॉकी आदि की भी टीम बनाकर खेल सकते हैं। Dream11 कैसे खेला जाता है, इसके बारे में समझने से पहले यह जानकारी जान लीजिए कि Dream11 कैसे डाउनलोड करें?

ड्रीम11 डाउनलोड कैसे करें (Dream11 Download)

ड्रीम11 के मालिकहर्ष जैन (को-फाउंडर)
डाउनलोड संख्या13.6+ करोड़ यूजर
रेटिंग और रिव्यु4.7+ स्टार रेटिंग्स (2.95M+ Reviews)
साइन अप बोनसफ्री में 100-500 रुपए (रेफेरल लिंक द्वारा)
ड्रीम इलेवन इनाम राशिअधिकतम 5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर)
मेगा कांटेस्ट एंट्री फीसमात्र 4 रुपये से शुरू
रेफरल प्रोग्रामप्रति इनवाईट ₹500 तक (एंट्री फीस का 10% अमाउंट)
ड्रीम11 रेफर कोडSHYAMK5861TU (यूज़ करने पर ₹200 मिलेगा)
पेमेंट लेने का तरीकाइंस्टेंट बैंक ट्रान्सफर, UPI विथड्रावल
ड्रीम 11 डाउनलोड लिंकयहाँ पर क्लिक करिए»

Dream11 फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर dream11 की तरह किसी भी तरह के मनी अर्निंग गेम को अनुमति नहीं प्रदान करता है।

हालांकि आप चिंता ना करें इंटरनेट से इस ऐप Dream11 गेम को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आसानी से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं, अगर चाहे तो आप उसी ऑफिशियल वेबसाइट पर गेम खेल भी सकते हैं।

Dream 11 गेम को खेलने के नियम क्या है?

Dream11 गेम खेलने के लिए सबसे पहले तो इस गेमिंग एप्लीकेशन को अपने फोन पर आपको डाउनलोड करना होगा।

#1. अपनी टीम बनाएं

Dream 11 में आपको अपनी स्पोर्ट्स से जुड़ी जानकारियों के हिसाब से इस गेम में 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है। 

#2. अधितम खिलाड़ियों का ध्यान रखें

टीम बनाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप एक टीम से अधिकतम 7 और न्यूनतम 4 खिलाड़ियों को ले सकते हैं।

#3. अपना पसंदीदा खेल चुने

इस एप्लीकेशन को खोलते ही आपको फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट और भी अन्य प्रकार के खेल नजर आएंगे; सबसे पहले आपको उस गेम का चयन कर लेना है जिसे आप खेलना चाहते हैं।

ड्रीम 11 कैसे खेलें? (Dream 11 Kaise Khele)

जब आप अपने खेल का चयन कर लेते हैं, तो उस खेल से जुड़े सारे मैच आपको देखने को मिलते हैं और साथ-साथ उनका समय भी दिया होता है।

#4. प्रतियोगिता में हिस्सा लें

मैच सिलेक्ट करने के बाद आपको उस मैंच से रिलेटेड बहुत सारे कॉन्टेस्ट दिखाई देते हैं, और आप अपने अनुसार कांटेस्ट चुनकर टीम बना सकते हैं।

#5. अच्छी रैंक हासिल करें

जब आप अपनी टीम सिलेक्ट कर लेते हैं; फिर खेल शुरू होता है और जैसा आपकी टीम प्रदर्शन करती है, उसी रैंकिंग के हिसाब से आपको प्राइस दिया जाता है।

यही कुछ छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर आप dream11 गेम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं। यह गेम अनिश्चितताओं का गेम है, जिस पर कभी आपकी रैंकिंग अच्छी आ सकती है, तो कभी बुरी भी।

यदि आप अपनी स्पोर्ट्स से जुड़ी जानकारियों का अच्छा उपयोग करते हैं, तो आपकी अच्छी रैंकिंग आने की प्रायिकता बढ़ जाती है।

dream11 में सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये? | Dream 11 में टीम कैसे बनाई जाती है?

Dream11 में टीम बनाना काफी आसान है और यदि आपको स्पोर्ट्स के विषय में अच्छी जानकारी है और आप जिस गेम को dream11 पर खेलना चाहते हैं।

उस गेम में खेलने वाले प्लेयर के विषय में आपको अच्छी जानकारी है, तो बड़ी आसानी से अपने लिए आप अच्छे खिलाड़ियों को सिलेक्ट करके एक बेहतर टीम बना सकते हैं।

ड्रीम 11 पर किसी भी गेम में टूर्नामेंट को जीतने के लिए आपको स्पोर्ट्स के विषय में जानकारी होना आवश्यक है, जिससे आप अच्छी से अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें।

  • मान लीजिए dream11 में आप क्रिकेट की टीम बना रहे हैं, तो उस टाइम में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर, ऑल राउंडर इन सभी के लिए आपको 100 पॉइंट्स दिए जाएंगे।
  • आप टीम में अधिकतम 6 और न्यूनतम 3 बैट्समैन को अपनी टीम में रख सकते हैं। 
  • आप उन्हीं बैट्समैन को शामिल करें जिनका पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा हो और वह फार्म में हो या उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की आपको संभावना हो।
  • आप अपनी टीम में अधिकतम 6 तथा न्यूनतम 3 गेंदबाजों को अपनी टीम में रख सकते है।
  • आपको जो भी गेंदबाज लगे कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें आप अपनी टीम में रख सकते हैं।
  • ऑल राउंडर में आपको जो भी खिलाड़ी लगे की ये आज बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। 
  • उन्हें आप अपनी टीम में रखें आप अपनी टीम में 1 से 4 ऑलराउंडरों को जगह दे सकते हैं।
  • आप अपनी टीम के लिए 1 से 4 विकेटकीपर सिलेक्ट कर सकते हैं; आपको जितने भी विकेटकीपर को अपनी टीम मे रखने का मन हो, आप रख सकते हैं।
  • सब खिलाड़ियों को सिलेक्ट करने के पश्चात आपको अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को कप्तान बनाना होता है।
  • आप के कप्तान द्वारा बनाए गए रन तथा किए गए विकेट के आपको डबल पॉइंट मिलते हैं।
  • आपको अपनी टीम का वाइस कैप्टन भी सोच समझकर ही बनाना चाहिए क्योंकि वाइस कैप्टन द्वारा बनाए गए रन या लिए गए विकेट के डेढ़ गुना पॉइंट दिए जाते हैं।

Dream11 Kaise Khela Jata Hai? | Dream 11 कैसे खेलें और कैसे जीतें?

Dream11 खेलने का तरीका काफी आसान है; dream11 खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा। और फिर डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में जाकर लॉगइन करना होगा; लॉग इन करने के पश्चात आप dream11 के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।

जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के ड्रीम टूर्नामेंट गेम्स की सूची दिखाई देगी और आप जिस गेम को खेलना चाहते हैं, उस पर आपको क्लिक करना होगा।

मान लीजिए कि आप क्रिकेट के ऊपर क्लिक करते हैं; क्लिक करते ही आपको क्रिकेट के उस दिन के मैच के साथ-साथ आने वाले सभी मैचों की लिस्ट दिखाई देने लगती है और आपको जो मैच खेलना है, आप उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं।

उस मैच पर क्लिक करते ही आपको उस मैच से संबंधित सभी प्रतियोगिताएं दिखेंगी और प्रतियोगिताओं की एंट्री फीस भी दिखेगी, फिर आपको जिस प्रतियोगिता में खेलना हो आप उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं।

ड्रीम 11 कैसे खेलें? (Dream 11 Kaise Khele)

बस अब आपको join कर क्लिक करने के पश्चात अपनी टीम बना लेनी है; आपको इसी पेज पर रैंक और प्राइस भी दिखेंगे ।

अब आपको जैसा ऊपर बताया गया है, उसी के अनुसार एक अच्छी टीम तैयार कर लेना है; जिससे कि आप की रैंक अच्छी आ सके।

Dream11 में रजिस्टर कैसे करें या अकाउंट कैसे बनाएं?

सबसे पहले तो आपको dream11 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

डाउनलोड करने के पश्चात जब आप इसे ओपन करेंगे, तब आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।

अब आपको जहां पर signin and new register का आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर क्लिक करके आपको अपनी सारी details fill करनी होंगी; फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर, नाम, E mail id मांगा जाता है।

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है, क्लिक करते आपके फोन में एक OTP आएगी; ओटीपी को भरने के बाद आपका account सफलतापूर्वक बन जाएगा।

Dream 11 में आपका अकाउंट बन जाने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे; जहां पर आप अपनी पसंद का खेल सिलेक्ट करके खेल सकते हैं और हजारों लोगों की तरह आप भी करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।

Dream 11 ऐप में पैसे कैसे ऐड करें?

Dream11 खेलने वाले लोग सबसे ज्यादा एक ही सवाल पूछते हैं कि dream11 में पैसे कैसे ऐड करें? 

तो आज हम आपके इन सारे सवालों का जवाब अपनी इस पोस्ट में देने वाले हैं। Dream11 में पैसे ऐड करना बहुत ही आसान है इसे आप तुरंत सीख जाएंगे।

आप dream11 पर कमाए गए पैसे बड़ी ही आसानी से withdraw कर सकते हैं। dream11 में कमाए गए पैसों को withdraw करने के लिए आपको इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में रखकर withdraw करना होता है। dream11 में कमाई गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में तीन से पांच दिनों के भीतर आ जाते हैं। आप इसमें ₹50 से लेकर एक करोड रुपए तक विद्रोह कर सकते हैं।

Dream11 में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल सिंबल पर क्लिक करें और My balance वाले ऑप्शन पर पहुंचे फिर विनिंग सेक्शन में पहुंचकर वेरीफाई करके Now पर क्लिक करें। 

Dream 11 ऐप में पैसे कैसे ऐड करें?

इतना करने के बाद आपको अपनी बैंक और पैन कार्ड की जानकारी भरनी होगी; अब इसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर और e mail address वेरीफाई होगा, उसके बाद पैन कार्ड को भी वेरीफाई करना होगा।

इतना सब करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारियों को भरने के बाद आप पेमेंट ले सकते हैं और जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

dream11 से पैसे withdraw करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को follow करना आवश्यक है,

  • dream11 से पैसे withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले dream11 को ओपन करना है और ऊपर की ओर दिए गए वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद वॉलेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद विनिंग अमाउंट पर क्लिक करो।
  • इसके साथ ही पहली बार dream11 से पैसे withdraw करते समय आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना होता है, जिसके लिए आप verify now पर क्लिक कर सकते हैं।
  • वेरिफिकेशन के लिए अपनी ईमेल आईडी इंटर करें और इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर dream11 की ओर से एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को इंटर करें और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को समाप्त करे।
  • उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड वेरिफिकेशन करवाना होता है, जिसके लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होता है।
  • ईमेल और पैन कार्ड वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना जन्म तिथि और राज्य बताना होता है।
  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स भरे और अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई कर ले।
  • इसके बाद अपने जीते गए पैसे को withdraw करने के लिए withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करके उन पैसों को बैंक अकाउंट से withdraw कर सकते हैं।

Dream11 पर पॉइंट कैसे मिलता है?

Dream11 पर हर डिपार्टमेंट में अलग-अलग पॉइंट का सिस्टम है, क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट में यूजर को अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं।

तो अब हम Dream11 के पॉइंट सिस्टम को अच्छे से समझते हैं,

बोलिंग पॉइंट

  • बोलिंग में आपको प्रत्येक विकेट पर 10 पॉइंट दिए जाते हैं।
  • मैडेन ओवर डालने पर तीन बोनस पॉइंट दिए जाते हैं।
  • बोलिंग में चार विकेट लेने पर चार बोनस पॉइंट और 5 विकेट लेने पर आठ बोनस पॉइंट दिए जाते हैं।
  • इसमें आपको 6 बोनस पॉइंट और मिल सकते हैं परंतु इसके लिए आपके द्वारा चुना गया गेंदबाज कम से कम एक ओवर करता है और 7 से काम की इकोनॉमी रेट से बोलिंग करता है।

बैटिंग पॉइंट

  • बेटिंग में आपको प्रत्येक रन पर एक पॉइंट दिया जाता है।
  • इसमें 50 करने पर 4 बोनस पॉइंट और 100 करने पर 8 बोनस पॉइंट दिया जाता है।
  • बेटिंग में चौका मारने पर 0.50 पॉइंट बोनस और सिक्सर करने पर 1 पॉइंट बोनस के रूप में दिया जाता है।
  • यदि आपके द्वारा चुने गए विकेट कीपर, बैट्समैन और ऑल राउंडर यदि जीरो पर आउट हो जाते हैं तो आपका दो पॉइंट कम कर दिया जाता है।

फील्डिंग पॉइंट

  • स्टॉपिंग और डायरेक्ट रन आउट करने पर 6 पॉइंट दिए जाते हैं।
  • कैच पर 4 पॉइंट दिए जाते हैं।
  • इसके साथ ही फील्डिंग में चुने हुए दो खिलाड़ी मिलकर रन आउट करते हैं तो थ्रो मारने वाले खिलाड़ी को 4 पॉइंट और बाल को पकड़ कर स्टॉप पर मरने वाले खिलाड़ी को दो पॉइंट मिलेंगे।

एक्स्ट्रा पॉइंट

  • यदि आपके द्वारा चुनाव किए गए खिलाड़ी प्लेईंग 11 में खेलते है तो आपको दो पॉइंट मैच के शुरू होने से पहले ही दिए जाते हैं।
  • आपके चुने गए काफ्तान के पॉइंट दोगुना और उप कप्तान के पॉइंट 1.5 गुना हो जाते हैं।
  • इसके साथ ही यदि आपके द्वारा चुना गया खिड़की बिंदु 11 में नहीं होता तो आपको किसी भी प्रकार का कोई पॉइंट नहीं दिया जाता है।

जिओ फोन मे Dream11 कैसे खेले? 

अगर आपके पास जियो फोन है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ जाएगा कि जियो फोन में Dream11 कैसे खेला जा सकता है?

अगर आपको अपने जिओ फोन में भी Dream11 App का आनंद लेना है, तो चिंता ना करें, क्योंकि जिओ के स्मार्टफोन में भी Dream11 App इंस्टॉल करके आप सामान्य स्मार्टफोन में जैसे यूज किया जाता है।

ठीक वैसे ही उसमें भी dream11 का उपयोग कर सकते हैं, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि वह कीपैड वाला नहीं होना चाहिए; बल्कि इस स्मार्टफोन होना चाहिए; क्योंकि कीपैड वाले फोन में आप dream11 का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे!

Dream11 कैसे खेला जाता है | सवाल-जवाब FAQs 

यहां पर हमने Dream11 कैसे खेलें (Dream11 Kaise Khele) से संबंधित कुछ सवाल जवाब को शामिल किया है, जिनके बारे में अगर आप जानते हैं तो आपके लिए अच्छा होगा; इसलिए इन्हें भी पढ़ें।

#1. Dream11 में नंबर 1 आने का तरीका क्या?

मित्रों, dream11 में नंबर 1 पर आना कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है; आप भी dream11 में नंबर 1 पर आ सकते हैं। 

बस आपको स्पोर्ट्स के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और अगर आप dream11 पर टीम बनाते हैं, तो आपको सामान्य लोगों से हटकर सोचना होगा; तब आप भी dream11 फर्स्ट आ सकते हैं।

#2. Dream 11 App किस देश में बनाया गया है?

Dream11 एक बहुत ही फेमस गेम है इस गेम को भारत में ही अप्रैल 2019 में बनाया गया है 

#3. क्या ड्रीम11 के मालिक भावित सेठ और हर्ष जैन है?

इन दोनों ने इस गेमिंग कंपनी की शुरुआत 2008 में मुंबई से की थी और आज इस कंपनी में लगभग 550 कर्मचारी काम करते हैं।

#4. Dream 11 गेम में किसने 1 करोड़ जीते हैं?

Dream11 एक ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप करोड़ों रुपए तक की धनराशि जीत सकते हैं; भोजपुर जिले के रहने वाले सौरभ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के एक मैच अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी।

#5. Dream11 में अगर 1 करोड़ रूपए जीते जाते हैं, तो कितने रुपए दिए जाते हैं?

यदि कोई भी dream11 में 1 करोड़ रुपए का प्राइस जीतता है, तो उसे पूरे 1 करोड़ रुपए नहीं दिए जाते है।

उसमें से 40 लाख रुपए टैक्स के रूप में काट लिए जाते हैं और बाकी बचे 60 लाख रुपए विजेता को दिए जाते हैं।

#6. क्या dream11 में जीतने वाले को सच में रुपए दिए जाते हैं?

Dream11 भारत में बना एक फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, जिसमें लोग अपनी टीम बनाते हैं और विनिंग लिस्ट में उनकी टीम की रैंकिंग के हिसाब से उन्हें रुपए दिए जाते हैं।

#7. क्या dream11 प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है?

Dream11 को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, क्योंकि प्लेस्टोर गैंबलिंग पॉलिसी की वजह से dream11 को परमिशन नहीं देता है।

#8. Dream11 पर क्या केवल क्रिकेट ही खेला जा सकता है?

Dream11 गेमिंग एप्लीकेशन क्रिकेट की वजह से बहुत फेमस है; लेकिन इस प्लेटफार्म पर आप क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी जैसे अन्य गेमो की भी टीम बनाकर खेल सकते हैं।

#9. Dream11 किस डेट को भारत में लॉन्च किया गया?

Dream11 एक फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है; जिसकी स्थापना 2008 को मुंबई में की गई और इस कंपनी ने अप्रैल 2019 में यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है।

निष्कर्ष – Dream 11 Kaise Khele Aur Jeete

दोस्तों, dream11 खेलने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता होती है; बिना पैसे लगाए आप dream11 में कोई भी मैच नहीं खेल सकते हैं।

अगर आप बिना पैसे ऐड करें Dream11 में खेलना चाहते हैं, तो आप Dream11 को https://dream11.onelink.me/hNTA/7h9g5ku9 link से डाउनलोड करने के बाद हमारे इनवाइट कोड GUDDUK 781IJ को डालकर अपना अकाउंट बनाएं।

इस तरह आपके अकाउंट बनाने से आपको ₹50 से लेकर ₹200 तक का बोनस साइन अप के रूप में मिलता है, जिससे आप बिना पैसे ऐड करें कोई भी मैच खेल सकते हैं।

दोस्तों, यह एक रियल मनी अर्निंग प्लेटफार्म है; इसलिए इसमें वित्तीय जोखिम का खतरा बना रहता है, आप सोच समझकर ही dream11 में पैसे लगाकर मैच खेले।

अगर आप जिस भी मैच में पैसे लगाना चाहते हैं, तो आपको उस मैच से जुड़ी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, तभी आप पैसे लगाएं। आज हमने आपको dream11 से जुडे कई रोचक तथ्य बताएं हैं। 

हम आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको इंटरेस्टिंग लगा होगा।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

Leave a Comment