अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox Se Paise Kaise Kamaye) 

हेलो दोस्तों, क्या आप Upstox के बारे में जानते हैं और अब आप यह जानना चाहते हैं कि फ्री में अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox se Paise Kaise Kamaye) तो शुरू से लेकर अंत तक इस लेख को पढ़ें।

क्योंकि इस ब्लॉग के माध्यम से ना केवल यह बताया जाएगा कि Upstox se paise Kaise Kamaye, बल्कि Upstox से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।

आज के वर्तमान समय में trading का प्रचलन कितना तेजी से चल रहा है, इसके बारे में आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, यदि आपने upstox में पैसा इन्वेस्ट करके या फिर फ्री में ऑनलाइन upstox से पैसा कमाने के बारे में विचार किया है, तो यह लेख आप ही के लिए ही लिखा गया है।

इस लेख को पढ़कर आपको Upstox से बहुत सारे पैसा कमाने के तरीके के बारे में पता चलने वाला है। इससे पहले कि आप आर्टिकल पढ़ने की तरफ आगे बढ़े आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप ही स्टॉप्स एक ऐसा ट्रेडिंग ऐप है, जहां पर आप निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको फ्री में भी पैसे कमाने का मौका मिलता है और आप इसमें लाखों रुपए भी फ्री में पैसा कमा सकते हैं और इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना पड़ेगा।

तो आइए सबसे पहले हमें जानते हैं कि Upstox Kya Hai? और इसके बाद हम अच्छी तरह से समझेंगे कि Upstox Se Paise Kaise Kamaye? और साथ में upstox से जुड़ी सवाल-जवाब को भी आपके साथ साझा किया जाएगा।

Upstox Kya Hai | अपस्टॉक ऐप क्या है?

 फ्री में अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox se Paise Kaise Kamaye)

Upstox एक बहुत ही शानदार ट्रेडिंग करके पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में काफी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और अपना डिमैट अकाउंट क्रिएट करके share market, IPO, gold, Mutual Fund आदि में पैसे निवेश करके पैसे से पैसा कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म के माध्यम से equity, brokerage, commodity, discount जैसे trading solution में offer मिलता रहता है, जो अन्य ट्रेडिंग करके पैसा कमाने वाला एप्स से बेहतरीन विकल्प है।

वर्ष 2006 में रवि कुमार और रघु कुमार ने मिलकर Upstox की शुरुआत किया और यह आज के वर्तमान समय में top brokerage companies में से एक बेहतरीन कंपनी है। 

यह कंपनी पिछले 10-15 सालों से अपने इन्वेस्टर को अच्छा return देती आ रही है और आज के समय में इस कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है।

App Name Upstox
Rating 4.4
Review 852
Download 5 million Plus
Size 25 MB
Refer price₹300 – ₹1200 per referral 
स्थापना2006
SEBI registration numberINZ000185137
Head officeMumbai 
Offered by Upstock
Released on google play store 13 September 2021

Upstox se Paise Kaise Kamaye | अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए?

चूंकि Upstox की मदद से आज के वर्तमान समय में शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना काफी आसान हो गया है, आपको बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से share market में पैसे इन्वेस्ट करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी!

और शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए upstox सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म माना जा रहा है, यह बहुत ही प्रसिद्ध और जानी-मानी कंपनी है। और इसमें काफी बड़े-बड़े इन्वेस्टर, यहां तक कि Mr. Ratan Tata जी ने इस Upstox ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट किया है। 

Upstox अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए सुविधाएं देता है और इसके अतिरिक्त बहुत सारे offer भी लेकर आता है, जिससे इन्वेस्टर अच्छी खासी कमाई कर सके।

आप यह बात बहुत अच्छे तरह से जानते हैं कि Upstox से पैसे कमाने के लिए IPO, gold, Share Market, Mutual Fund, SIP आदि में पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

इसके लिए आपको अच्छे खासे इन सभी चीजों के बारे में अच्छे से नॉलेज होना चाहिए तब जाकर कहीं आप upstox से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, अब हम विस्तारपूर्वक समझाते हैं कि अपस्टॉक्स से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

#1. रेफर करके फ्री में पैसे कमाए

यदि आप मार्केट को समझे बिना Upstox से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Refer करके पैसे कमाना एक बहुत ही बढ़िया option है। 

यदि आप upstox App किसी व्यक्ति को refer करते हैं, तो आपको कम से कम ₹300 और ज्यादा से ज्यादा ₹1200 प्राप्त होगा, और अगर आप रेफर एंड अर्न के बारे में नहीं जानते हैं; तो हम आपको बताते हैं कि यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जिसमें आप एप्लीकेशन को प्रमोट करके पैसा कमाते हैं।

यदि आप अपने upstox App को open करेंगे, तब आपको ऊपर बाएं साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा scroll करें, तब आपको refer and invite का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके Upstox 

App उस व्यक्ति को refer कर सकते हैं, जिसे आप रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं।

#2. Share market में निवेश करके पैसे कमाए

Upstox से पैसे कमाने का दूसरा बेस्ट तरीका Share market है, यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है, तो upstox से पैसा कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, इसके लिए आपको बस कंपनियों के बारे में नॉलेज होना चाहिए।

Share market में पैसे इन्वेस्ट करने की प्रक्रिया को trading कहते हैं, यदि आपको trading के बारे में अच्छा नॉलेज हो गया, तो आप आसानी से प्रत्येक दिन का ₹10000 कमा सकते हैं और आप जितना ज्यादा शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज लेते जाएंगे; उतना ही ज्यादा आप पैसे कमाते जाएंगे।

#3. IPO में invest करके Upstox se Paise Kamaye

यदि आपने कभी IPO के बारे में जानकारी प्राप्त किया है या फिर IPO में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के बारे में विचार किया है, तो Upstox के माध्यम से IPO में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

IPO में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पहले से ही आपको अप्लाई करना पड़ेगा, इसके बाद जब IPO का Allotment होगा, तो आप ज्यादा अच्छा return पा सकते हैं।

#4. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए

Upstox के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप Mutual Fund का इस्तेमाल कर सकते हैं। Mutual Fund में fixed deposit कुछ वर्ष के लिए करना पड़ता है, आप यह पेमेंट मंथली दे सकते हैं और जब आपके म्यूच्यूअल फंड का समय समाप्त हो जाए, तो आपको अच्छा खासा वेतन प्राप्त हो सकता है।

Mutual Fund में भी पैसे invest करने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए, इसमें आपको अपने पैसे किसी ऐसा कंपनी को देने पड़ते हैं, जो आपके पैसे सही कंपनी में इन्वेस्ट कर सकता हो।

#5. Upstox Partner program में शामिल होकर पैसे कमाए

Upstox से पैसा कमाने के लिए आप Upstox Partner program का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आप Upstox Partner program में किसी व्यक्ति join करवाते है, तो ज्वाइन किया हुए व्यक्ति के ट्रेडिंग करने पर आपको trading करने के अनुसार commision प्राप्त होगा। 

यदि बिल्कुल refer and earn विकल्प की तरह कार्य करता है, पर उससे थोड़ा सा अलग होता है, इसमें आपको लंबे समय तक कमीशन मिलेगा।

#6. Gold में निवेश करके पैसे कमाए 

आप Gold में invest करके upstox से पैसा कमा सकते हैं, Upstox गोल्ड में भी इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है। 

यदि आपको gold के बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज है, तो Upstox के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि अक्सर गोल्ड का दाम बढ़ता रहता है। यदि आप आज पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो कुछ समय बाद उसका दाम बढ़ेगा, जिससे आपको कुछ न कुछ मुनाफा होगा। 

Upstox ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

यह बात आपको बहुत अच्छी से मालूम है की Upstox से पैसे कमाने के लिए demat account की अवश्यकता पड़ती है, तो आप demat account create करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Upstox में demat account create कर सकते हैं।

#1. Important Document

Upstox में demat account create करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं। यदि यह सारे Document उपलब्ध हो जाए, तो account open करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Bank Account Detail 
  • Email ID
  • Signature
  • Address Proof
  • Selfie photo
  • Income Proof
  • Mobile Number (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
  • Driving licence/Voter ID

#2. Upstox download करें

जब आपके पास ऊपर बताएं हुए सारे दस्तावेज उपलब्ध हो जाए, तो अब आपको Upstox download करना है, इसके लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप चाहें, तो किसी ऐसे जान पहचान व्यक्ति के refer link की सहायता से ऐप को डाउनलोड करें, जो upstox को इस्तेमाल करता हो।

#3. Mobile No. और email id verify करें

Upstox download कर लेने के पश्चात आपको अपना Mobile Number और email id verify करना है, जब आप Upstox ऐप को ओपन करेंगे। 

तब आपको Mobile Number और email id दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, इसके बाद आपके Mobile Number और email id पर OTP प्राप्त होगा और OTP दर्ज करने के पश्चात आपका Mobile Number और email id दोनों वेरीफाई हो जाएगा।

#3. Important Detail डालें 

जब आपका Mobile Number और email id वेरीफाई हो जाए, तो इसके आपको अपना pan card number डालना है। 

फिर आपको अपना full name, date of birth, gender, married status जैसे आने जरूरी Detail दर्ज कर देना है। इसके अतिरिक्त आपसे trading experience भी पूछा जाएगा, तो उसे आप अपने अनुसार दर्ज कर सकते हैं।

#4. Bank Details

Important Detail की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको Bank Details दर्ज करना है। Bank Details में आपसे आपका bank account name, account holder name, bank account number, bank account IFSC code पूछा जाएगा उसे सही सही दर्ज कर दे।

#5. Documents upload

Bank Details की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना रहेगा, अपलोड होने वाले दस्तावेज में Aadhar card (pack and front side photo), PAN Card photo, signature, bank account photo खाद की आवश्यकता पड़ेगी। 

#6. Adhar card verify

इतनी सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आप के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जब आप उस OTP को वेरीफाई कर लेंगे, तब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। 

फिर कुछ समय बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा और आप उस पासवर्ड और यूजर आईडी का इस्तेमाल करके upstox में लॉगिन कर सकते हैं और चाहे तो बाद में अपना पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं।

अपस्टॉक कस्टमर केयर नंबर जाने (Upstox Customer care Number)

यदि आपको Upstox से संबंधित किसी प्रकार की समस्या जैसे अकाउंट ओपन करना, पैसे Withdraw करने, पैसे add करना, पैसे invest करना आदि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो उसके समाधान के लिए आप Upstox Customer care का सहायता ले सकते हैं।

Upstox Customer care माध्यम से पूरी तरह से आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा, नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर की सहायता से Upstox Customer care से संपर्क कर सकते हैं।

Time:- 09:00 AM to 11:00PM

Mobile No. +91-22-6130-9999 

Email id:- sales@upstox.com 

Upstox से पैसे कैसे कमाए से संबंधित FAQs 

पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें) 

  1. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 
  2. धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
  3. विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  4. ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
  6. फोन पे से पैसे कैसे कमाए
  7. जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
  8. एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
  9. क्यूरेका प्रो से पैसे कैसे कमाए
  10. ड्रीम11 ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए

मैं Upstox पर मुफ्त से पैसे कैसे प्राप्त करूं?

यदि आप upstox से फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि upstox से free में कमाने का मतलब यह है कि आप 1 पैसा खर्च किए बिना upstox से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप refer की प्रक्रिया अपना सकते हैं, जो बहुत ही साधारण है।

Upstox किसकी कंपनी है?

Upstox कंपनी रवि कुमार और रघु कुमार का है, इन दोनो ने ही मिलकर इस upstox कम्पनी की नीव रखी थी। 

Upstox से रेफरल बोनस की कमाई कितनी है। 

Upstox से refer की कमाई कम से कम ₹300 और अधिक से अधिक ₹1200 है। Refer की कमाई घटती बढ़ती रहती है, जब आप refer से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उस वक्त refer करे, जब refer का price ज्यादा हो।

निष्कर्ष – Upstox Se Paise Kaise Kamaye 

आज इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि फ्री में अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए (Upstox se Paise Kaise Kamaye) 

और इसके साथ में आपको यह भी बताया गया है कि Upstox me demat account kaise open kare? इसके अतिरिक्त आपको और भी छोटे-मोटे जानकारियां दी गई जो आप बस स्टॉप से संबंधित है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पूरी तरह से समझ में आया होगा और आपको upstox से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। upstox से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए।

Upstox से आपको इतना ही पैसा कमा पाएंगे जितना आपके पास नॉलेज होगा इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा नॉलेज इकट्ठा करें और आप अपने पैसे अपने नॉलेज और अपने ही रिस्क पर इन्वेस्ट करें और share market से पैसे कमाए।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

Leave a Comment