माय 11 सर्कल से पैसे कैसे कमाए (My11 Circle Kya Hai & My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye)
आपने जरूर कभी ना कभी dream11 ऐप के बारे में कहीं विज्ञापन देखा होगा या फिर ड्रीम 11 ऐप का नाम सुना होगा और शायद यह भी हो सकता है कि आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाए होंगे।
आज हम आपको ठीक ड्रीम 11 ऐप की तरह ही एक अन्य ऐप my11 circle के बारे में बताने जा रहे हैं अर्थात आज हम आपको इस लिंक के माध्यम से या बताएंगे कि my11 circle se paise Kaise Kamaye?
यदि आपने इसके बारे में अच्छे से समझ लिया तो आपको my11 circle ऐप से पैसे कमाने में ज्यादा दिक्कत होगी, लेकिन फिर भी ऑनलाइन गेम फोन के माध्यम से पैसे कमाने में risk होता है।
खैर, आपने my11 circle के माध्यम से पैसे कमाने का विचार कर लिया है, तो इसलिए कोई शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें।
क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि माय 11 सर्कल से पैसे कैसे कमाए (My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye)
My11 Circle app kya hai?
My11 circle एक बेहतरीन टीम बनाकर पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसमे आप dream 11 की तरह cricket, football, kabaddi जैसे अन्य गेम्स की टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
जिसे साधारण भाषा में fantasy game app कह सकते हैं। इस My11 Circle ऐप को वर्ष 2019 में एक gaming company के द्वारा लॉन्च किया गया।
My11 circle का interface काफी आसान है, कोई भी नया user काफी आसानी से इस App को समझकर अपना team create कर सकता है। इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म की सहायता से आप केवल 4 गेम (cricket, Kabaddi, football and basketball) में team क्रिएट कर सकते हैं।
चूंकि my11 circle ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसको पैसा कमाने वाला गेम्स की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है।
इस गेमिंग एप्लीकेशन में फ्री और paid दोनों ही तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से जो भी टीम के लिए करेंगे, टीम में उपस्थित प्लेयर के खेलने के अनुसार आपको points मिलेंगे और उसी points के अनुसार आपके rank पुष्टि की जाएगी।
इसके बाद आपको rank के अनुसार prise प्राप्त होगा, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि My11 circle से पैसे कैसे कमाए?
माय 11 सर्कल से पैसे कैसे कमाए (My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye)
My11 circle App का निर्माण पैसे कमाने के लिए किया गया है, पर My11 circle से पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे अर्थात आप जो भी टीम क्रिएट करेंगे, उस टीम के साथ गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए कुछ एंट्री फीस देना पड़ेगा!
हम आपको बता दें कि बिना एंट्री फीस के आप game में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे, My11 circle App एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप केवल पैसे इन्वेस्ट करके पैसे नहीं कमा पाएंगे।
और इसके लिए आपको प्लेयर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना पड़ेगा अर्थात आप जिस game में पार्टिसिपेट करेंगे, उस गेम के प्लेयर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें। प्लेयर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात इस गेम में आपको अपनी टीम बनाते समय सही captain और vice captain का चयन करना रहेगा।
इसके बाद अंत में आपको गेम में शामिल होने के लिए पेमेंट फीस देकर पार्टिसिपेट कर लेना है। तब आप My11 Circle के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, अब हम आपको विस्तार से My11 Circle से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं।
#1. Cricket Team बनाकर पैसे कमाए
चूंकि यह एक बेस्ट टीम बनाने वाला ऐप है, जब आप My11 Circle App को open करेंगे, आपको इसके homepage पर Cricket का ऑप्शन दिखाई देगा।
और उस Cricket Game के ऑप्शन में वह सभी गेम दिखाई देंगे, जो आने वाले समय में शुरू होने वाला है। इसके साथ उसमें उस गेम की टाइमिंग भी दिखाई जाएगी कि गेम कितने समय में शुरू हो रही है, तो आप अपने हिसाब से कोई भी गेम सेलेक्ट करके अपना टीम क्रिएट कर सकते हैं।
टीम क्रिएट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन जैसे All, head to head, special, popular आदि मिल जाएंगे, इनमें से किसी भी ऑप्शन में जाकर अपना टीम क्रिएट कर सकते हैं और पैसे पेमेंट करके गेम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप practice के लिए टीम क्रिकेट करना चाहते हैं, तो practice के option में जाकर team create कर सकते हैं और फ्री गेम में join हो सकते हैं।
#2. Kabaddi Team बनाकर पैसे कमाए
यदि आप Kabaddi खेलना व देखना पसंद करते हैं या फिर Kabaddi players के बारे में जानकारी प्राप्त है।
तो Kabaddi Game में Team Create करके पैसा कमा सकते हैं। Kabaddi Game में Team Create करने के लिए My11 Circle को open करें।
इसे ओपन करने के पश्चात इसके होम पेज पर दे आपको Kabaddi का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर ले।
इसके बाद आपको होने वाले कबड्डी गेम के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएंगे अर्थात आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी किस किस देश के बीच कबड्डी गेम होने वाला है। उसके बाद आप अपने अनुसार से गेम सेलेक्ट करके टीम क्रिएट कर ले और अंत में पैसे पेमेंट करके गेम में पार्टिसिपेट कर ले।
Kabaddi Game में भी आपको All, head to head, special, popular और practice का ऑप्शन मिल जाएगा।
उसमें से आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन का चयन करके टीम क्रिएट कर सकते हैं और फ्री में खेलने के लिए practice ऑप्शन में team क्रिएट कर सकते हैं।
#3. Football Team बनाकर पैसे कमाए
ज्यादातर लोगों को फुटबॉल गेम भी काफी अच्छा लगता है, क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि हर कोई क्रिकेट गेम ही पसंद करता है।
इसलिए अगर आप भी Football गेम खेलना काफी पसंद करते हैं, तो बहुत ही अच्छी बात है, पर Football Game में Team Create करने के लिए Football Game के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
इसके बाद आप My11 Circle App को open करके football के ऑप्शन में जाकर होने वाले गेम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने अनुसार फुटबॉल प्लेयर्स की एक टीम तैयार करके गेम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं, इसके लिए भी एंट्री फीस के पैसे पेमेंट करने पड़ेंगे।
इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको Team Create करने के लिए Kabaddi और cricket की तरह All, head to head, special, popular और practice का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप अपना अनुसार कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके फुटबॉल टीम तैयार कर सकते हैं और My11 Circle से पैसा कमा सकते हैं।
#4. Basketball Team बनाकर पैसे कमाए
Basketball में आप ठीक उसी प्रकार टीम क्रिएट कर सकते हैं, जिस प्रकार से आप cricket, football, Kabaddi ऑप्शन में टीम क्रिकेट करेंगे, इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको practice option मिल जाएगा।
यदि आप risk लिए बिना गेम में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, तो practice option में team करके फ्री ज्वाइन हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको आपके खेले हुए players के अनुसार points की प्राप्ति होगी और उसी points के अनुसार rank बनेगा, इसके बाद आपको आपकी रैंक के अनुसार पैसे मिलेंगे।
यदि आपको इस गेम के बारे में अच्छे से जानकारी है, तो आसानी से प्रत्येक दिन का ₹1000 कमा सकते हैं।
#5. Refer करके पैसे कमाए
यदि आपको Cricket, Football, Kabaddi and Basketball Game के खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है।
तो My11 Circle से पैसे कमाने के लिए रेफर का तरीका अपना सकते हैं।
My11 Circle प्रत्येक रेफर पर ₹551 देता है, जिसका उपयोग आपके में पार्टिसिपेट करने के लिए कर सकते हैं।
Refer से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको My11 Circle को ओपन करना है, ओपन करते ही आपको इसके homepage पर बिल्कुल बीच में ही rafer and earn का विकल्प दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिस व्यक्ति को भी refer करना चाहते हैं, उसे whatsapp के माध्यम से रेफर करके रेफरल बोनस के पैसे कमा सकते हैं।
#6. Account बनाकर पैसे कमाए
यदि आप यह सोच रहे हैं कि My11 Circle में Account create करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि My11 Circle, Account create करने के लिए ₹1500 बोनस के रूप में देता है।
यदि आपके अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात ₹1500 बोनस प्राप्त करते हैं, तो आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। आप उस प्राप्त बोनस को गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, पर इसके लिए भी आपको कुछ पैसे ऐड करना पड़ेगा।
तो आप इस प्रकार से My11 Circle में Account create करके ₹1500 बोनस प्राप्त करने के पश्चात, उस बोनस से गेम में पार्टिसिपेट करके My11 Circle से कुछ पैसा कमा सकते हैं।
पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें)
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
- फोन पे से पैसे कैसे कमाए
- जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
- एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
- क्यूरेका प्रो से पैसे कैसे कमाए
माय 11 सर्कल से पैसे कैसे जोड़ें? (My11 Circle me Paise Kaise Add Kare)
My11 Circle के माध्यम से कुछ पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले उसमें कुछ पैसा ऐड करना पड़ेगा, यदि आप पैसे ऐड करने की प्रक्रिया को समझना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके My11 Circle में पैसे ऐड कर सकते है।
- सर्वप्रथम आप My11 Circle ऐप को open करे।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर ऊपर की तरफ दाएं साइड में add cash ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करें, पर इससे पहले आपको My11 Circle App को परमिशन दे देना है।
- इसके बाद आप अमाउंट सेलेक्ट कर ले या फिर आप अपने हिसाब से पैसे डालकर दर्ज कर दे, आप कम से कम ₹50 ऐड कर सकते हैं।
- आप जितने भी पैसे ऐड करेंगे, अलग से उसका 20% हिस्सा आपको बोनस के रूप में मिलेगा।
- इसके बाद आपको next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Click करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको debit card detail या फिर अन्य मेथड से cash जोड़ सकते हैं।
माय 11 सर्कल से पैसे कैसे निकालें (My11 Circle se Paise Kaise Nikale)
यदि आप My11 Circle के माध्यम से अपने कमाए हुए पैसे को निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप का अनुसरण करके My11 Circle से पैसे निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको My11 Circle को open करना है।
- इसके पश्चात आपको add cash पाली ऑप्शन में चले जाना है।
- वहां पर आपको winning amount दिखाई देगा और उसी के सामने withdrawal कभी आकर मिल जाएगा।
- इसके बाद आप उस withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करके जीते फिर राज्य के अनुसार अमाउंट दर्ज कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अपना अकाउंट कंफर्म करके पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
My11 Circle से पैसे कैसे कमाए FAQs
यहां पर माय11 सर्कल से पैसे कमाने के तरीके से संबंधित प्रश्न और उत्तर को शामिल किया है, इनके बारे में भी पढ़ें।
क्या हम My11 Circle में पैसा जीत सकते हैं?
जी हां, आप अवश्य My11 Circle से पैसे जीत सकते हैं, पर इसके लिए आपको इसपर अपनी टीम क्रिएट करने के बारे में जानकारी होनी चाहिए और टीम क्रिएट हो जाने के पश्चात गेम के अनुसार आपको कुछ पॉइंट्स मिलेंगे और उसी points के अनुसार आप पैसे दे सकते हैं।
यदि सीधे सीधे कहा जाए, तो आपके द्वारा क्रिएट की हुई टीम कुछ न कुछ rank प्राप्त करती है, तो उस rank के अनुसार आपको पैसा मिल सकता है।
My11 Circle में अच्छी टीम कैसे बनाएं?
My11 Circle में अच्छी टीम क्रिएट करने के लिए players के बारे में जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी अर्थात हम जिस Game में भी अपना टीम क्रिएट करेंगे।
उस गेम के प्लेयर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले और आप यह भी जानकारी प्राप्त करें कि कौन सा प्लेयर कब खेलने आएगा, इससे भी आप अच्छी team क्रिएट कर सकते हैं।
निष्कर्ष – My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye?
आज इस लेख के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गए हैं कि आप घर बैठे माय11 सर्कल से पैसे कैसे कमाए? (My 11 Circle Se Paise Kaise Kamaye)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि My11Circle जैसे प्लेटफार्म से पैसे कमाने में बहुत ही risk होता है और बहुत सारे लोग ऐसा प्लेटफार्म के माध्यम से कर्जदार भी हो जाते हैं, तो आप सोच समझकर My11 Circle जैसे गेम खेलें।