Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye | बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye (बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए) । Ballebaazi App Kya Hai के बारे मेंं पूरी जानकारी!

यदि आप बल्लेबाजी एप पर काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते हो, तो आजके इस आर्टिकल मेंं हमने आपको Ballebaazi App Kya Hai & Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye? इसके बारे मेंं पूरी जानकारी दी है। 

और Ballebaazi App मेंं पैसे कैसे Add किए जाते हैं, Ballebaazi App मेंं Payment Withdraw कैसे करें के साथ साथ Ballebaazi App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और अंतिम मेंं Ballebaazi App से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ) के बारे मेंं पूरी जानकारी दी है। 

तो यदि आप Ballebaazi Fantasy Cricket Game App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े; जिससे आपको बहुत सारे Fantasy Cricket Games App के बारे मेंं जानकारी मिल जाएगी। 

Ballebaazi App Kya Hai – बल्लेबाजी ऐप क्या है?

Ballebaazi App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला और बेहद ही सुरक्षित Fantasy Sports Games App है। 

जिसकी मदद से आप Cricket, Football, Kabaddi और Basketball जैसे खेल मेंं अपना एक Fantasy Sports Team बना कर Games खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसलिए बल्लेबाजी एप पैसे कमाने वाला एप माना जाता है।

Ballebaazi App को वर्ष 2018 मेंं इसके Developers नवकिरण सिंह (Navkiran Singh), पुतिन दुआ (Putin Dua) और सौरभ छपरा (Saurabh Chhapra) द्वारा लॉन्च किया गया था। 

Ballebaazi App के Brand Ambassador हमारे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं और इस एप्प की मदद से बहुत सारे लोग करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। 

Ballebaazi App से जुड़ी कुछ खास जानकारी:

Ballebaazi App से जुड़ी सभी अहम जानकारियां निम्नलिखित हैं।

Main PointsFull Details Of Ballebaazi App
App NameBallebaazi Fantasy Sports Games 
Total Downloads1 Million Plus Download
Total Users Rating4.0 Stars
Referral Code 
Payment Withdraw MaytherdUPI, Paytm Wallet, Bank Transfer
Official WebsiteBallebazi.Com
Download Link

Ballebaazi App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

जैसा कि हमने आपको बताया कि Ballebaazi App एक प्रकार का Fantasy Cricket Game App है। जहां पर आप Fantasy Cricket Games खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

वैसे तो Market मेंं बहुत सारे Fantasy Cricket Games खेलने वाले App मौजूद हैं, जैसे कि Dream 11 App, Paytm First Game App, MPL App, My Circle 11 App, Gamezy App, Howzat App, Hala Play आदि। 

मगर Ballebaazi App इन सभी Fantasy Cricket Games Apps से थोड़ा अलग है। 

सभी Fantasy Cricket Games Apps से इस Ballebaazi App मेंं Fantasy Cricket Games खेलने मेंं आपको बहुत ज्यादा सुविधा होती है और इस App पर आपके जितने की संभावना भी बहुत अधिक रहती है, क्योंकि अभी इस Fantasy Cricket Game App पर ज्यादा Competition नहीं है। 

अगर आप भी क्रिकेट मैच के प्रेमी है और आपको क्रिकेट के बारे मेंं अच्छा खासा जानकारी प्राप्त है, तो आप इस Ballebaazi Fantasy Cricket Game App का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे ही बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन एक बात आपको बता दें कि अब धीरे धीरे सभी क्रिकेट मैच प्रेमी इस Ballebaazi App से जुड़ते चले जा रहे हैं, जिससे कि भविष्य मेंं इस पर भी बहुत अधिक Competition होने की संभावना है। 

Ballebaazi App मेंं आप सिर्फ क्रिकेट मैच Game ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी अन्य Games खेल सकते हैं। जैसे कि Football, Kabaddi और Basketball इत्यादि। 

तो फिर इंतजार किस बात का है? इस आर्टिकल को पढ़ें और इसे Download करें, Ballebaazi App को और लगिए खेलने। 

Ballebaazi App का इस्तेमाल करके आज के समय मेंं बहुत सारे लोग घर बैठे बैठे ही बहुत अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और कुछ लोग तो इस Ballebaazi App का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपए कमा भी चुके है। 

Ballebaazi App से पैसे कमाने के 3 तरीके है, जिसे हमने नीचे आपके लिए बहुत ही विस्तार से जानकारी दी है। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से घर पर बैठ बैठे ही बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

#1. Ballebaazi App मेंं Sign In करके पैसे कमाए

जब आप Ballebaazi App को Download करते हैं और उसमें अपना Ballebaazi Account Open करते हैं, तो वहां पर आपको Welcome Bonus के रूप मेंं 50 रुपए तक दिए जाते हैं। 

जिसे आप तुरंत निकाल तो नहीं सकते है, मगर इसके इस्तेमाल से Fantasy Sports Games खेल सकते हैं और वहां पर आप जो भी पैसे कमाते हैं। उसे आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Wallet मेंं या फिर Bank Account मेंं Transfer कर सकते हैं। 

#2. Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलकर पैसे कमाए 

Ballebaazi App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप इस Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेल सकते हैं और वहां से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। 

Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलकर पैसे कमाने के बारे मेंं हमने आपको आर्टिकल मेंं आगे पूरे विस्तार से जानकारी दी है, आप उसे एक बार और ध्यान से पढ़ सकते हैं। 

Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेल कर बहुत सारे लोग अभी के समय मेंं करोड़ों रूपए कमा चुके हैं और आगे भी कमाने की पूरी तैयारी कर रहे है। 

Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलकर पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और आप भी इस Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, वो भी घर मेंं ही बैठ बैठे। 

#3. Ballebaazi App मेंं Refer And Earn करके पैसे कमाए

Ballebaazi App मेंं आपको एक बहुत ही शानदार पैसा कमाने वाला विकल्प मिलता है, जो कि Refer And Earn का होता है।

जिसकी मदद से आप इस Ballebaazi App को अपने किसी दोस्त या फिर परिजन के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि वो आपके द्वारा भेजे गए Ballebaazi App के उस Referral Link से Ballebaazi App को Download करते है और उसमें अपना Ballebaazi App Account Open करते है, तो उसे Welcome Bonus के रूप मेंं 50 रुपए तक मिलते है। 

वही पर आपको भी उस Refer के बदले 50 रुपए दिए जाते हैं, तो इस तरह से आप Ballebaazi App को Refer And Earn करके पैसे कमा सकते हैं। 

पैसा कमाने वाले ऐप्स पर आधारित अन्य लेख: 

Ballebaazi App Download | बल्लेबाजी ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Ballebaazi App, किसी कारणवश Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप इसको Download करने के लिए इसके Official Website – Ballebazi.com का इस्तेमाल कर सकते हैं; या फिर आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा भी Ballebaazi App को बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं। 

Also Read: 

Ballebaazi App मेंं अपना Account Open कैसे करें?

Ballebaazi App मेंं Account Open करना एक Android Mobile User के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

मगर फिर भी आपको Ballebaazi App मेंं Account Open करने मेंं कोई दिक्कत आ रही है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। जिससे आप Ballebaazi App मेंं Account बना सकेंगे और वो भी बहुत ही आसानी के साथ।

  • सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके Ballebaazi App को Download कर लेना है। 
  • जैसे ही आपके Mobile मेंं Ballebaazi App Download हो जाता है, आपको उसे Install कर लेना है। 
  • ऐप के Install हो जाने के बाद आपको Ballebaazi App को Open करना है। 
  • अब यहां पर आपसे आपका Mobile Number या फिर Email Address डालने को कहा जाता हैं। 
  • आप उसे डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें। 
  • अब आपके Number पर एक OTP आयेगा जिसे आपको यहां पर डाल देना है और Verify वाले विकल्प का चयन कर लेना है। 
  • जैसे ही आप Verify वाले विकल्प का चयन करते हैं, तो यहां पर आपका Ballebaazi App Account बनकर तैयार हो जाता है। 
  • अब आप यहां पर कोई भी Fantasy Sports Games खेल कर पैसे कमा सकते है। 

Ballebaazi मेंं Games खेलते कैसे हैं?

Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलने के लिए आपको एक टीम बनानी पड़ती है और आप इस Ballebaazi App मेंं 5 प्रकार से टीम बना सकते हैं, जो निम्नलिखित है। 

  • Classic Fantasy Team – Classic Fantasy Team मेंं आपको 100 Points मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप 11 खिलाड़ियों की अपनी एक टीम बनानी पड़ती है और चुने गए 11 खिलाड़ियों मेंं से एक खिलाड़ी को कप्तान एवं एक खिलाड़ी को उप कप्तान चुनना पढ़ता है। चुने हुए कप्तान द्वारा आपको 2 गुणा अंक प्राप्त होगा तथा उप कप्तान द्वारा 1.5 गुणा अंक प्राप्त होगा। 
  • Batting Fantasy Team – Batting Fantasy Team मेंं आपको कुल 45 Points मिलते है, जिसकी मदद से आप 5 बल्लेबाज का चयन कर सकते हैं और एक बात बहुत ही जरूरी है कि आप एक Team से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज का चयन कर सकते हैं। 
  • Bowling Fantasy Team – Bowling Fantasy Team मेंं आपको कुल 45 Points मिलते है, जिसकी मदद से आप 5 गेंदबाज का चयन कर अपनी एक Bowling Fantasy Team बना सकते हैं और आप यहां पर भी एक Team से सिर्फ 3 ही गेंदबाज का चयन कर सकते हैं। 
  • Reverse Fantasy Team – Reverse Fantasy Team मेंं आपको 11 Best Players का नहीं बल्कि 11 Worst Players का चयन करना होता है और इसमेंं भी 1 खिलाड़ी को कप्तान तथा अन्य 1 खिलाड़ी को उप कप्तान चुनना पड़ता है। यहां पर आपको कप्तान द्वारा 0.5 गुणा अंक और उप कप्तान द्वारा 0.75 गुणा अंक प्राप्त होता है। 
  • 2nd Inning Team 2nd Inning Team मेंं आप Match के First Inning को देख कर उस Match के बारे मेंं पूरी जानकारी प्राप्त कर 2nd Inning Team बना सकते हैं और जीत कर पैसे कमा सकते हैं। 

Ballebaazi App मेंं Fantasy Team कैसे बनाए?

Ballebaazi App मेंं आपको प्रत्येक Upcoming मैच के लिए आपको Fantasy Team Create करने का विकल्प मिलता है। जिसमें आप दोनो टीमों के खिलाड़ियों को चयनित कर के 11 खिलाड़ियों की अपनी एक Fantasy Cricket Team बना सकते हैं। 

आपको इसके लिए 100 Points मिलते है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी एक Fantasy Cricket Team बना सकते हैं। जिसमें आपको 1 से लेकर 4 खिलाड़ी विकेट कीपर, 3 से 6 खिलाड़ी बल्लेबाज, 1 से 4 खिलाड़ी ऑल राउंडर और 3 से 6 खिलाड़ी गेंदबाज का चयन करना होता है।

पूरे 11 खिलाड़ी को चुनने के बाद आपको उन चुने हुए 11 खिलाड़ियों मेंं से 1 को कप्तान एवं एक को उप कप्तान चुनना होता है। यहां पर आपको कप्तान द्वारा जो अंक प्राप्त होगा वह 2 गुणा अंक होगा और उप कप्तान द्वारा जो भी अंक प्राप्त होगा वह 1.5 गुणा होता है। 

एक बात का आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है कि आप एक टीम से सिर्फ और सिर्फ 7 खिलाड़ी का ही चयन कर सकते हैं और अपनी Fantasy Cricket Team बना सकते हैं। 

अगर आपके द्वारा बनाया गया Fantasy Cricket Team के सभी खोलती अच्छा प्रदर्शन करते है और आप बहुत ज्यादा अंक अर्जित कर लेते है तो आप यहां पर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। 

Ballebaazi मेंं Team कैसे बनाए जाते हैं?

Ballebaazi App मेंं आपको Fantasy Batting Team बनाने का भी एक विकल्प मिलता है। जहां पर आपने एक Fantasy Batting Team बनाने के लिए 45 Points दिए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप 5 बल्लेबाज का एक Fantasy Batting Team बना सकते हैं। 

इसमेंं भी आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप एक टीम से सिर्फ 3 बल्लेबाज का ही चयन कर सकते हैं। चुने हुए 5 खिलाड़ियों मेंं से आपको एक खिलाड़ी को कप्तान एवं एक खिलाड़ी को उप कप्तान चुनना होता है। 

यहां पर भी आपको कप्तान द्वारा बनाए गए अंक का 2 गुणा और उप कप्तान द्वारा बनाए गए अंक का 1.5 गुणा अंक प्राप्त होता है। 

Ballebaazi App मेंं Fantasy Bowling Team कैसे बनाए जाते हैं?

Ballebaazi App एक ऐसा Application हैं, जहां पर आपको Fantasy Bowling Team बनाने का विकल्प देखने को मिल जाते हैं। यहां पर आपने अपना एक Fantasy Bowling Team बनाने के लिए 45 Points दिए जाते हैं। 

जिसका इस्तेमाल करके आप 5 गेंदबाज का चयन कर सकते हैं और अपना एक 5 गेंदबाजों वाला Fantasy Bowling Team बना सकते हैं। चुने हुए 5 खिलाड़ियों मेंं से एक को कप्तान एवं एक खिलाड़ी को उप कप्तान चुनना होता है। 

यहां पर भी आपको एक टीम से सिर्फ 3 गेंदबाज को चयन करने का विकल्प देखने को मिलता है और यहां पर भी आपको कप्तान द्वारा बनाए गए अंक का 2 गुणा अंक और उप कप्तान द्वारा बनाए गए अंक का 1.5 गुणा अंक अर्जित होता है।

Ballebaazi App मेंं पैसे कैसे Add किए जाते हैं?

Ballebaazi App मेंं पैसे Add करना एक Android Mobile User के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। लेकिन फिर भी आपको यहां पर Ballebaazi App मेंं पैसे Add करने मेंं कोई दिक्कत आ रही है। 

तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ Ballebaazi App मेंं पैसे Add कर सकते हैं।

  • Ballebaazi App के Home Screen पर ही ऊपर के तरफ Wallet का एक विकल्प मिलता है, आपको इसपर क्लिक करना है। 
  • Wallet वाले विकल्प का चयन करते ही आपके सामने Add Money का एक विकल्प देखने को मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है। 
  • अब आपको जितना पैसा Ballebaazi App मेंं Add करना है, उसे यहां पर डाल दे उसमें बाद Payment Maytherd का चयन करें। 
  • जिसमें आपको UPI, Wallet और Card का विकल्प मिल जाता है, आप जिस माध्यम से पैसा Add करना चाहते है। उस विकल्प का चयन कर के Submit पर क्लिक करे। 
  • जिसके बाद आपके Number पर एक OTP प्राप्त होगा उसे वहां पर डालकर पैसा Add कर ले। 

Ballebaazi App मेंं Payment Withdraw कैसे करें?

Ballebaazi App मेंं Payment Withdraw करने के लिए आपको Ballebaazi App का KYC Complete करना होता है।  

Ballebaazi App मेंं आपको KYC Complete करने के लिए आपको सबसे पहले Ballebaazi App के Home Screen पर मिल रहे Wallet वाले विकल्प का चयन करना होता है। जैसे ही आप उस विकल्प का चयन करते हैं, तो आपको वहां पर नीचे मेंं KYC Complete करने का एक विकल्प मिलता है। 

जहां से आप अपना KYC Complete कर सकते हैं और ऊपर दिए गए Withdraw वाले विकल्प का चयन करके आप अपने पैसे को बहुत ही आसानी से अपने Wallet मेंं या फिर Bank Account मेंं Transfer कर सकते हैं। 

Ballebaazi App से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ) :- 

  1. Ballebaazi App कैसा Application हैं?

Ballebaazi App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला और बेहद ही सुरक्षित Application हैं। 

  1. Ballebaazi App के संस्थापक कौन है? 

Ballebaazi App को तीन लोगो ने मिल कर Develope किया है जिनका नाम नवकिरण सिंह, पुतिन दुआ और सौरभ छपरा है, जिसे 2018 मेंं लॉन्च किया गया था। 

  1. Ballebaazi App कहां की कंपनी है?

Ballebaazi App एक बहुत ही अच्छा App है जिसे की भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरह से भारतीय Application हैं। 

  1. Ballebaazi App के Brand Ambassador कौन है?

Ballebaazi App के Brand Ambassador हमारे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है। 

  1. Ballebaazi App को भारत मेंं कहां कहां पर बैन किया गया है? 

Ballebaazi App को भारत मेंं असम, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिसा राज्य मेंं पूरी तरह से बैन किया जा चुका है। 

Conclusion | Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मेंं हमने आपको जानकारी दी है कि Ballebaazi App Kya Hai, Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye जा सकता है। और इसी के साथ Paise Kaise Kamaye Ballebaazi App से इसके बारे में आपने जान लिया होगा।

इसके साथ साथ Ballebaazi App से जुड़ी कुछ खास जानकारी, Ballebaazi App को Download कैसे करें, Ballebaazi App मेंं Account Open कैसे करते है, Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलते कैसे हैं, Ballebaazi App मेंं Fantasy Team कैसे बनाते हैं।

और Ballebaazi App मेंं Fantasy Batting Team कैसे बनाए जाते हैं, Ballebaazi App मेंं Fantasy Bowling Team कैसे बनाए जाते हैं, Ballebaazi App मेंं पैसे कैसे Add किए जाते हैं, Ballebaazi App मेंं Payment Withdraw कैसे करें, Ballebaazi App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, के बारे में बताया है।

अंतिम मेंं हमने Ballebaazi App से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ) को भी इस लेख में शामिल किया है।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी यह जानकारी सही लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तो या परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

और यदि हम से इस आर्टिकल मेंं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई हो तो आप उसे नीचे Comment Box मेंं लिख कर हमें सूचित कर सकते हैं; जिसके बाद हम उसे जल्द से जल्द सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यहां तक आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख मेंं हम आपको Ballebaazi App Kya Hai, Ballebaazi App Se Paise Kaise Kamaye, Ballebaazi App से जुड़ी कुछ खास जानकारी, Ballebaazi App Download कैसे करें?

इसके साथ साथ Ballebaazi App मेंं Account Open कैसे करते है, Ballebaazi App मेंं Fantasy Sports Games खेलते कैसे हैं, Ballebaazi App मेंं Fantasy Team कैसे बनाते हैं, Ballebaazi App मेंं Fantasy Batting Team कैसे बनाए जाते हैं, Ballebaazi App मेंं Fantasy Bowling Team कैसे बनाए जाते हैं?

Disclaimer – इस खेल मेंं वित्तीय जोखिम के तत्व शामिल है और इसकी आदत लग सकती है, इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेंदारी पर और अपने जोखिम पर खेले। 

Leave a Comment