Shop101 Se Paise Kaise Kamaye | शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए? 

Shop101 ऐप क्या है और शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए (Shop 101 App Se Paise Kaise Kamaye)

यदि आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको उसमें पैसा लगाना होता है, लेकिन आज के डिजिटल युग में आप बिना पैसे लगाए भी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आप shop101 ऐप की मदद से घर बैठे अपना ऑनलाइन शॉप open कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप shop101 से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Shop101 से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर shop101 ऐप क्या है? 

तो आइए अब इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं। लेकिन इस लेख को शुरू से करने से पहले आपसे एक विनती है, कि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढिए, तभी आपको इससे पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

Shop101 ऐप क्या है?

shop101 एक ऑनलाइन स्टोर है, जहां भारत की बड़ी-बड़ी Wholesale कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं। 

इस ऐप में आपको एक सेलर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना होता है और उन प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जिन खुद सेट करना होता हैं।

shop101 एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जहां पर कंपनी आपको अपने नाम से फ्री में प्रोडक्ट बेचने का मौका देती है। इसमें आपको प्रोडक्ट को Deliver करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इस एप्लीकेशन को 17 अगस्त 2015 को पहली बार लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक इसे एक करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye | शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye | शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए?

shop101 ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद है, लेकिन आज हम आपको शॉप 101 ऐप पर पैसे कमाने के 5 प्रमुख तरीकों के बारे में बताएंगे; जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

#1. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए

इसमें आप अपनी खुद की ई- कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और उसे इस ऐप्लीकेशन से लिंक कर सकते हैं, यदि आप चाहे तो इसे अपने अनुसार Customize भी कर सकते हैं।

इसमें आप अलग-अलग प्रोडक्ट को कैटेगरी वाइज रख सकते हैं, जिससे ग्राहकों को प्रोडक्ट खोजने में आसानी होगी। जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

#1. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए

#2. फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट सेल करके कमाए

shop101 एप्लीकेशन में आप किसी भी प्रोडक्ट को Facebook Marketplace पर शेयर कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति फेसबुक मार्केटप्लेस से किसी प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

Facebook Marketplace को हाल में ही फेसबुक ने लांच किया था, जिसकी सहायता से आप किसी भी सामान को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं।

#2. फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट सेल करके कमाए

#3. रेफर करके पैसे कमाए

shop101 ऐप में आपको रेफर करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिलता है। आप अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से अपना अकाउंट खोलता है और किसी सामान को आर्डर करता है, तो आपको ₹50 कमीशन के रूप में मिलते हैं। 

#3. रेफर करके पैसे कमाए

#4. प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए

shop101 एप्लीकेशन में आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

इसमें आपको लड़कों के लिए कई तरह के ब्रांडेड जींस, कुर्ता, जूता, शर्ट मिलते हैं और लड़कियों के लिए कई तरह के फैंसी ड्रेसेस मिलते हैं; जिसे आप सेल करा सकते हैं।

आप इन कपड़ों को अपने किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ शेयर कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।

#4. प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए

#5. प्रोडक्ट बेचकर बोनस प्राप्त करें

shop101 एप्लीकेशन में जब आप किसी प्रोडक्ट को सेल कराते हैं, तो आपको बोनस के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं। यदि आप अधिक से अधिक प्रोडक्ट को सेल कराते हैं, तो आप इसमें मोबाइल फोन भी जीत सकते हैं।

#5. प्रोडक्ट बेचकर बोनस प्राप्त करें

shop101 ऐप से पैसा कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत है?

यदि आप shop101 एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए।
  • उसके बाद आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप होना चाहिए जिसमें अधिक से अधिक लोग मौजूद रहे।
  • आपके फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए।

Shop101 App Download कैसे करें?

यदि आप shop101 ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको सर्च बार में shop101 लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने पर आपको सबसे ऊपर shop101 एप्लीकेशन दिखाई देगा।
  • आप उस पर क्लिक करके shop101 ऐप को Install कर ले।
  • Install करने के बाद आप इसमें अकाउंट बनाकर अपनी खुद की ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं।

Shop101 ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आप shop101 ऐप में अकाउंट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

#Step1: सबसे पहले आप shop101 ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर ले।

#Step2: ओपन करने पर आपको सबसे ऊपर Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#Step3: आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Verify करना होगा।

#Step4: उसके बाद आपको अपना लिंग (Gender), उम्र (Age), व्यवसाय (Occupation), भाषा (language) चुनकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।

#Step5: इस तरह से shop101 एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बन जाएगा।

Shop101 ऐप में अपनी दुकान कैसे खोलें?

shop101 एप्लीकेशन में ऑनलाइन दुकान खोलना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

#Step1: सबसे पहले shop101 एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

#Step2: उसके बाद सबसे ऊपर थ्री डॉट बटन पर क्लिक करके Seller Panel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

#Step3: क्लिक करने पर आपको Store Setup का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step4: इसमें आपको Email ID, Pincode, City, Store address को भरकर Save and update store के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5: इसके बाद आप Payment and Delivery के ऑप्शन पर क्लिक करके Payment Method को चुन सकते हैं।

Shop101 ऐप के फायदे क्या है? 

shop101 ऐप को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं, जिसका आप लाभ उठाकर पैसे कमा सकते हैं। 

आइए अब इस लेख के माध्यम से इस shop101 ऐप के प्रमुख फायदों के बारे में जानते हैं।

  • इस ऐप की मदद से आप बिना पैसे लगाए ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको कस्टमर केयर की सुविधा मिलती है।
  • यह एप्लीकेशन Android और IOS दोनों डिवाइस के लिए मौजूद है।
  • इस एप्लीकेशन में मौजूद प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है।
  • shop101 एप्लीकेशन में आपको हर शुक्रवार को Payment मिलता है।
  • इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।

Shop101 ऐप कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको shop101 एप्लीकेशन में सामान खरीदने या बेचने में कोई समस्या आती है, तो आप कस्टमर केयर पर फोन करके अपनी समस्या को हल कर सकते हैं।

आप shop101 एप्लीकेशन की टीम को इस नंबर पर 07980933797 फोन कर सकते हैं और अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

इसके अलावा आप shop101 ऐप की ऑफिशियल टीम को support@shop101.com पर ईमेल भेज सकते हैं।

Shop101 ऐप से पैसे कैसे निकाले?

यदि आप shop101 एप्लीकेशन से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

#Step1: सबसे पहले आप shop101 एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएं।

#Step2: उसके बाद सबसे ऊपर थ्री डॉट बटन पर क्लिक करें। 

#Step3: उसके बाद आपको Bank Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 #Step4: इसमें आपको सबसे ऊपर खाताधारक का नाम (Account Holder’s Name) डालना होगा।

#Step5: उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालना होगा।

#Step6: उसके बाद आपको सबसे नीचे Bank Details Proof वाले ऑप्शन में अपने Passbook, या Checkbook के फोटो को अपने मोबाइल फोन के कैमरा से क्लिक करके डालना होगा।

#Step7: इसके बाद आपको Submit Bank Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#Step8: shop101 एप्लीकेशन में प्रत्येक शुक्रवार को आपके पैसे ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

FAQs – Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye 

#1. Shop101 App से पैसे कैसे कमाते हैं?

shop101 एप्लीकेशन में आप किसी को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं या किसी प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

#2. Shop101 App के जरिए कौन-कौन पैसा कमा सकता है?

shop101 एप्लीकेशन की मदद से कोई भी छात्र, गृहणी या बेरोजगार आदमी पैसे कमा सकता है, इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है।

#3. Shop101 के अंदर कमाए हुए पैसे को कैसे विड्राल कर सकते हैं?

shop101 एप्लीकेशन में आप जो भी पैसे कमाते हैं, वो सभी पैसे हर शुक्रवार को ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

#4. क्या Shop101 के जरिए पैसा कमाने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?

shop101 एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, आप बिना ₹1 लगाए इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।

#5. क्या Shop101 एक रियल एप्लीकेशन है?

जी हां shop101 एक रियल एप्लीकेशन है, इसको 98 हजार से अधिक लोगों ने रिव्यू किया है और इसे 4.1 की रेटिंग दी है।

निष्कर्ष – Shop101 Se Paise Kaise Kamaye?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि shop101 ऐप क्या है? और आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं?

इसके बाद हमने आपको shop101 ऐप के फायदे के बारे में बताया और इसके बाद हमने इसमें shop101 App Download करके अकाउंट बनाने के पूरे प्रोसेस को विस्तार से बताया है।

हमने इस आर्टिकल में shop101 ऐप से पैसे निकालने के बारे में भी पूरी जानकारी दी है। आशा करते हैं कि आपको यह लेख पढ़कर shop101 ऐप से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

1 thought on “Shop101 Se Paise Kaise Kamaye | शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए? ”

Leave a Comment