Playbox TV क्या है और Playbox TV Kaise Download Kare?

जानिए प्ले बॉक्स टीवी ऐप कैसे डाउनलोड करें: Playbox TV Kaise Download Kare? अथवा Playbox TV Download करने के लिए क्या करना पड़ेगा? 

अगर आप इन सवालों का जवाब खोज रहे हैं, तब आपको इन सवालों के बारे में पूरी जानकारी, इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी और आपको यह भी पता चलेगा कि Playbox TV को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? 

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप प्ले बॉक्स टीवी का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं और इसके कौन-कौन से फायदे प्ले बॉक्स टीवी को अन्य ओटीटी एप्स की तुलना में महत्वपूर्ण बनाते हैं।

तो चलिए बिना अपना समय बर्बाद की है इस बात पर चर्चा करते हैं कि प्ले बॉक्स टीवी को कैसे डाउनलोड करें? लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि प्ले बॉक्स टीवी क्या है? 

Playbox TV क्या है? 

PlayboxTV Download Kaise Kare

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताते हैं कि प्ले बॉक्स टीवी 1 बहुत ही अच्छा OTT Aggregator है, तो आपको TATA Play की तरह ओटीटी और लाइव टीवी दोनों ही चीजों का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करता है। Playbox TV पर सिर्फ ₹399 प्रति माह के रिचार्ज पर Live TV Cable के साथ अपने पसंदीदा ओटीपी का भी आनंद उठा सकते है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय ज्यादा से ज्यादा लोग OTT और लाइव टीवी दोनों ही चीजों की सुविधा एक ही सब्सक्रिप्शन पर उठाना चाहते हैं, और इसीलिए अब समय के साथ बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म लांच हो रहे हैं, जहां पर आप लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा के साथ अपने पसंदीदा OTT Contents का भी आनंद उठा सकते हैं।

और Playbox TV भी उन्हीं में से अग्रणी Platform है, जो पूरे देश में 10000 पिन कोड Locations पर यह सुविधा प्रदान कर रहा है।

Playbox TV App के प्रकार 

आपकी जानकारी हेतु हम आपको बता दें कि Playbox TV App के तीन प्रकार हैं, जो कि आगे बताए गए हैं।

1. PlayboxTV – OTTAS 

PlayboxTV – OTTAS पर इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और एकाधिक सिस्टम ऑपरेटरों को अपने उपयोगकर्ताओं को सामग्री दिखाने और नए अवसर और राजस्व की नई धाराएं खोलने के लिए एक मंच मिलता है!

2. PlayboxTV – OTT 

PlayboxTV – OTT, जो एक ऐप-आधारित ओटीटी एग्रीगेटर है, जो आपको एकल साइन-ऑन भुगतान के साथ सभी ओटीटी और लाइव टीवी सब्सक्रिप्शन तक पहुंच प्रदान करता है।

3. PlayboxTV – OS 

PlayboxTV – OS, एक स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एक साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि आप नए टीवी पर पैसे खर्च किए बिना अपने सभी पसंदीदा शो का आनंद ले सकें।

Playbox TV App की विशेषताएं: 

चलिए अब जान लेते हैं कि आपको Playbox TV App पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपयोग करने के लिए मिलेंगी? 

  • 350 से भी अधिक लाइव टीवी चैनल का उपयोग कर सकते हैं।
  • Amazon Prime Video, SonyLIV Premium, ShemarooMe, VOOT Select, Amazon Music आदि का उपयोग मात्र 399 रुपए के Pack में प्राप्त कर सकते हैं।
  • 20 से भी अधिक स्ट्रीमिंग सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं।
  • आप Playbox TV App के माध्यम से अपने पहले से मौजूद ओटीटी सब्सक्रिप्शन तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप Playbox TV App का उपयोग Google Play Store, Fire TV App Store, Android TV Store आदि पर access कर सकते हैं। 
  • इसमें Amazon Prime Membership भी शामिल है।

सबसे अच्छी बात यह है कि Playbox TV एक प्रकार का OTT Marketplace है, जहां पर कोई भी आ सकता है और अपने मनपसंद OTT Bundle का Subscription लेकर उसका आनंद ले सकता है।

Playbox TV के निर्माता: 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्ले बॉक्स टीवी के निर्माता next trillion technologies private Limited हैं, जोकि Microscan InfocomTech Pvt. Ltd. की एक संयुक्त शाखा है और अगर के बारे में बात की जाए तो next trillion technologies private Limited एक भविष्यवादी संगठन है, जो 2017 से लगातार टेक्नोलॉजी के कारोबार में आगे बढ़ रहे हैं।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि Next Trillion Technologies Pvt Ltd. के पास  Playbox TV- OTT और Playbox-OS जैसे अपने स्वयं के products हैं। 

जोकि एक TV Operating system है, जिसमें Broadband Internet, Television & OTT industry में धमाल मचाने की क्षमता है।

Playbox TV App को Download कैसे करें? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि प्ले बॉक्स टीवी ऐप तीन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें गूगल प्ले स्टोर, फायर टीवी एप स्टोर और एंड्राइड टीवी स्टोर शामिल है। 

हालांकि Playbox TV को गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करना बड़ा आसान है और आप नीचे बताई गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करके Playbox TV App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले playbox TV app को download करने हेतु अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर Open करें।
  • अब प्ले स्टोर के search bar में Playbox TV लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने Playbox TV का app आ जाएगा और आपको उस पर क्लिक करना है
  • अब Install Now के बटन पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड करें
  • डाउनलोड करने के पश्चात आप Playbox TV App पर अपना अकाउंट बनाकर, प्ले बॉक्स टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप आगे दी गई लिंक से भी Playbox TV App को direct डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Download PlayboxTV 

Conclusion – PlayboxTV App Kaise Download Kare? 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Playbox TV ऐप से संबंधित इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात, अब आपको पता चल चुका होगा कि Playbox TV App क्या है? और Playbox TV App को डाउनलोड कैसे करें?

इसके साथ ही आपको यह भी मालूम चल गया होगा कि आप Playbox TV का लाभ कैसे उठा सकते हैं? हालांकि अगर आपको Playbox TV App कैसे इस्तेमाल करना है? इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

1 thought on “Playbox TV क्या है और Playbox TV Kaise Download Kare?”

  1. हम आपसे जुड़ना चाहते है क्योकि हम भी लोगो को इंटरनेट प्रोवाइड कराते है क्या हम इसे अपने ग्राहकों को दे सकते है?

    Reply

Leave a Comment