एंजेल वन ऐप से पैसे कैसे कमाए (Angel One Se Paise Kaise Kamaye)

हेलो दोस्तों, आपने जरूर कभी ना कभी social media जैसे platform तथा यूट्यूब पर Angle one का प्रचार देखा होगा, अगर आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हैं; तो हमारा यह आर्टिकल पढ़ें। हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने जा रहे हैं कि Angel One kya hai? और Angel One se paise Kaise Kamaye? 

यदि आपको Angel One से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत है, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी Angel One से जुड़ी समस्या दूर कर सकता है और इस आर्टिकल के द्वारा आप काफी आसानी से यह समझ जाएंगे कि Angel One se Paise Kaise Kamaye?

Angel One kya hai? एंजेल वन ऐप से पैसे कैसे कमाए (Angel One Se Paise Kaise Kamaye ),

यदि आप इसके अतिरिक्त share market में interest रखते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको और ही मजा आने वाला है, क्योंकि Angel One शेयर मार्केट से संबंधित एक प्लेटफार्म है, जिससे आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा अच्छा खासा पैसा कमाने का भी मौका मिलता है।

अब हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताते हैं कि Angel One se Paise Kaise Kamaye? इससे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि Angel One kya hai?

Angel One ऐप क्या है?

Angel one एक ट्रेडिंग करके पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके पैसा कमा सकते हैं या फिर इसे रेफर करके फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो IPO, SIP, mutual fund आदि में भी पैसे निवेश कर सकते हैं। Angel one की स्थापना दिनेश ठाकुर ने 8 अगस्त 1996 को किया था और 11 दिसंबर 2015 को इसे लांच किया गया।

आप Angel one के माध्यम से ना केवल शेयर मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में ही पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, बल्कि Angel one के माध्यम से commodity, insurance, stock brokerage, depository जैसे अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते है। 

इसके अतिरिक्त आप काफी आसानी से बिना investment के Angel one में demat account create कर सकते हैं।

आप Angel one App को download करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं और आज के वर्तमान समय Angel one App के user की संख्या लगभग एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। 

यह Angel one App पूरी तरह सुरक्षित और इस प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करना काफी आसान है।

Application nameAngel one: stock demat & IPO 
Size40 MB
Rating4.1
Review2K+
Download10 Million Plus 
Required OSAndroid 4.4 and UP
Launch date8 August 1996
Refer Price ₹500 Gift voucher 
Account opening charge ₹0
Released on11 December 2015

Angel One se Paise Kaise Kamaye

आपको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त है कि Angel One एक इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है, लेकिन इसमें आपको रेफर एंड अर्न करने का काफी अच्छा कमीशन मिलता है, इसकी मदद से आप फ्री में भी इस ऐप से ऑनलाइन कमाई कर पाएंगे।

हालांकि Angel One से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया option यही है कि आप पैसे इन्वेस्ट करें, पर पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होनी चाहिए, तो आइए हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Angel One से पैसे पैसा कैसे कमाए?

#1. Stock market में निवेश करके पैसे कमाए 

आप Stock market के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, तो आप स्टॉक मार्केट में Angel One के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपके पास कंपनी के बारे में अच्छे से नॉलेज प्राप्त होना चाहिए, आप उन्हीं कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिसमें आप पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

यदि कोई व्यक्ति Angel One App के माध्यम से पैसा कमाना चाहता है, तो वह लाइफ टाइम तक पैसा कमा सकता है अर्थात लोग Angel One App के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं।

बस आपको मार्केट के बारे में अच्छे से समझना रहेगा और आप जितनी अच्छी तरह से मार्केट को समझेंगे, उतनी अच्छी तरह से शेयर मार्केट से पैसे कमाएंगे।

#2. Mutual Fund में पैसे निवेश करके पैसे कमाए

यदि आपने कभी Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो Angel One इसकी सुविधा देता है अर्थात आप काफी आसानी से अपने नॉलेज के अनुसार किसी अच्छे Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

Mutual Fund एक ऐसा इन्वेस्टमेंट फंड होता है, जिसमें आप अपने पैसे को किसी ऐसे कंपनी को देते हैं, जो वह आपके पैसे किसी कंपनी के share में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा रिटर्न देते हैं।

यदि आप Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप Mutual Fund के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें। 

जानकारी के माध्यम से आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आप अवश्य महीने में कुछ ना कुछ पैसे कमा लेंगे।

#3. IPO में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

Angel One, IPO में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने की सुविधा देता है, इसके लिए आप जिस IPO में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उसके लिए सबसे पहले आपको allotment करवाना पड़ेगा और जब आपका allotment कंफर्म हो जाएगा; तो आप आसानी से IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

जब कोई कंपनी पहली बार शेयर लांच करती है, तो उसे IPO के नाम से जाना जाता है, तो जो भी कंपनी अपना शेयर लांच कर रही है, उसके बारे में अध्ययन करके अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले, तो आप आने वाले समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

#4. Refer करके फ्री में एंजल वन से पैसे कमाए

यदि आपको share market mutual fund या फिर IPO के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त नहीं है और फिर भी आप Angel One से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप refer की प्रक्रिया अपनाकर Angel One से पैसा कमा सकते हैं। 

Angel One प्रत्येक रेफर पर ₹500 देता है और कभी-कभी ऐसा समय होता है, जब यह प्रत्येक रेफर पर ₹500 से अभी अधिक पैसे देता है। चूंकि रेफर करने की प्रक्रिया काफी आसान होती है और कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से refer के द्वारा अच्छा खासा कमाई कर सकता है। 

बस उसको रेफर की प्रक्रिया को अच्छा समझना रहेगा और जो ऐप refer कर रहे हैं, उसमे अकाउंट बनाने के बारे में अच्छे से नॉलेज होना चाहिए। 

यदि आपके रेफर किए हुए लिंक के माध्यम से एक दिन में कोई दो व्यक्ति अकाउंट क्रिएट कर लेता है, तो आप प्रत्येक दिन का ₹1000 कमा सकते हैं और इस हिसाब से देखा जाए, तो महीने का ₹30000 आपके बैंक अकाउंट में आ सकता है।

Angel One से पैसे कैसे निकाले? 

आप Angel One के माध्यम से जो भी पैसे कमाएंगे, उसे अवश्य अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहेंगे, तो आप अपने कमाए हुए पैसे को निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए दिए हुए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Angel One open करना है।
  • इसके बाद आपको Fund के option में चले जाना है।
  • अब आप withdraw के option पर क्लिक करें।
  • आप जीतने पैसे transfer करना चाहते हैं, उतना अमाउंट दर्ज कर ले।
  • इसके बाद अंत में आपको Withdraw Funds के option पर क्लिक करके पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Angle One में account create करने के लिए documents

जब भी हम किसी finance संबंधित कोई काम करते हैं, तो उसके लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है। ठीक उसी प्रकार Angle One में भी account create करने के लिए documents की आवश्यकता पड़ेगी, जो नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • Aadhar card
  • Mobile number
  • Bank account details
  • PAN card
  • Selfie photo
  • Signature

Angle One में अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आप Angle One में अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऊपर बताया वह सारे डाक्यूमेंट्स एकत्रित कर ले। 

इसके बाद आप नीचे दिए हुए नियम को फॉलो करके काफी आसानी से बिना किसी investment के Angle One में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Google Play Store से Angle One को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद इस Angle One को ओपन करने के पश्चात language select कर ले।
  • इसके बाद आपको register के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें, तब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे वेरीफाई कर ले।
  • यदि आपके पास refer code है, तो उसे दर्ज करके आगे बढ़ जाए।
  • इसके पश्चात आपको अपना email ID, Name, Address, Date Of Birth, Bank Detail आदि पूछी गई जानकारी को दर्ज कर दे।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके तुरंत पश्चात आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके आधार कार्ड वेरीफाई कर ले।
  • इसके बाद आपसे जो भी permission मांगा जाए, उसे allow कर दे।
  • इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल जैसे married status, gender, income Proof तथा अन्य जानकारी को दर्ज कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कुछ document upload करने पड़ेंगे, जो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।  
  • Selfie
  • PAN card
  • Signature 
  • Bank account 
  • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • इतनी प्रक्रिया पर हो जाने के पश्चात अंत में आपको फिर एक बार आधार वेरीफाई करना पड़ेगा, इसके लिए आप के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उस OTP डालकर वेरीफाई कर ले।

Angel One से पैसे कैसे कमाए से संबंधित FAQs 

पैसे कैसे कमाए: (अन्य लेख पढ़ें) 

  1. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 
  2. धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
  3. विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  4. ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
  6. फोन पे से पैसे कैसे कमाए
  7. जुपी गोल्ड से पैसे कैसे कमाए
  8. एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
  9. क्यूरेका प्रो से पैसे कैसे कमाए
  10. ड्रीम11 ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. बल्लेबाजी ऐप से पैसे कैसे कमाए

Angle one से रोज ₹500 कैसे कमाए?

यदि आप Angle one के माध्यम से ₹500 कमाना चाहते हैं, तो आप अपने नॉलेज के अनुसार share market, mutual fund, IPO आदि पैसा invest करके आसानी से ₹500 कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप को प्रत्येक दिन अलग अलग व्यक्ति को Angle one को शेयर करते हैं, तो ₹500 कमा सकते हैं।

पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

यदि आप कम समय में ज्यादा जल्द पैसा कमाना चाहते हैं, तो Angle one App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त और बहुत सारे ऐप हैं, जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए।

निष्कर्ष – Angel One Se Paise Kaise Kamaye 

यदि आप Angle One के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि Angel One se Paise Kaise Kamaye? 

यदि आप सही ढंग से अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके Angle one का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आप अपने भविष्य को काफी अच्छा बना सकते हैं।

यह वेबसाइट (MEINHINDI) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

Leave a Comment